sad shayari for girls

sad shayari for girls | 500+ सद शायरी गर्ल्स के लिए

sad shayari for girls – आज हम उन सभी लड़कियो के लिए sad shayari for girls ले कर आए हैं जिनका अभी अभी breakup हुआ हैं

ये latest collection आप सभी के लिए हैं ओर उम्मीद हैं आप सभी को बहुत पसंद आएगी

आप के लिए barish sad shayari | 350+ बारिश सद शायरीAlone sad shayari in hindi | 240+ feeling alone shayari
2 line sad shayari | 450+ 2 लाइन sad शायरी आप सभी के लिएBewafa sad shayari | 500+ बेवफा सैड शायरी का collection

sad shayari for girls

नाम तो नहीं लूंगा मेरी जान,
मगर तुमने बहुत गलत किया मेरे साथ।

वो आखरी मोहब्बत थी मेरी,
उसके बाद फिर मैंने दोस्त भी नहीं बनाये।

मुझे रुलाने की ताकत सिर्फ उसी इंसान में है
जिससे मैं बेहद प्यार करता हूं।

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
जब भर गया दिल तब मजबूरी का बहाना बना दिया।

मैं वक्त भी रोक लूंगी तुम्हारे लिए,
तुम मुझसे मिलना तो शुरू करो।

एक छोटा सा ख्वाब है मेरा जो पुरा न हुआ,
वह शख्स मेरा होकर भी मेरा ना हुआ।

जब वक्त खराब हो,
तो सुकून देने वाला भी दर्द दे जाता है।

जब दर्द हद से गुजर जाता है,
तब इंसान रोता नहीं खामोश हो जाता है।

आखिरकार तुमने एहसास करा ही दिया,
मैं कुछ भी नहीं हूं तुम्हारे लिए।

एक रात बैठेंगे साथ तुम्हारे
उस चांद को जलाना है मुझे।

हर गलती सिर्फ #Sorry से माफ़ नहीं होती,
कुछ गलतियाँ ऐसी भी होती है जो उम्र भर दर्द देती है !!

किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है की
मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरु !

कुछ लोग खाने के इतने शौक़ीन होते है,
की वो दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते है !!

कठपुतली के दर्द को भला किसने जाना है !
डोर नचाती है, खुश होता जमाना है !

मेरे साथ धोखा तो उन लोगो ने किया,
जिन्होंने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया था !!

रोज एक नयी तकलीफ, रोज एक नया गम,
न जाने कब एलान होगा की मर गए है हम !!

जिसे हम भगवान की दुआ समझते थे
वो तो किसी पुराने जन्म का पाप निकला..

चेहरे से पता नहीं चलने देते वो बात अलग है
वरना बेचैन तो आज कल हर कोई है..

जख्म तो कोई भी दे सकता है,
हिम्मत है तो किसी का हमदर्द बन कर देखो..

sad shayari for girl

मैंने सारी दुनिया को छोड़कर जिसे अपना वक्त दिया,
आज उसके पास मुझे छोड़कर सबके लिए वक्त है 🥺

बात पसंद और नापसंद की नहीं है,
बस अब मन ही नहीं करता कुछ करने को 💔

जिसे दिल की हर एक बात कह दिया करते थे,
आज उन तक बात पहुंचाने के लिए स्टेटस लगाने पड़ते हैं 😔

वजह तो नहीं पता लेकिन हर वक्त मन 😔 उदास,
दिल 🫀 परेशान और दिमाग 🧠 खराब रहता है।

अब नहीं है हिम्मत प्यार की भीख मांगने की,
जैसा तुम को ठीक लगे वैसा करो 😔

अगर मुझे चाहने वाले हजारों भी मिल जाए ना,
तब भी मेरी पहली और आखिरी पसंद सिर्फ तुम ही रहोगे ❤️

उन अकेले लम्हों में जब तन्हाई से डर लगता है,
तो दिल में उनके लिए एक प्यारा सा दर्द छिपा होता है।

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया था,
फिर भी उतना नसीब नहीं बदला जितना तुम बदल गए 🥺

क्यों सफाई दे किसी को हम,
बुरे हैं हम बस बात खत्म ❌

हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में,
कहीं सांस थम ना जाए हमारे प्यार को बचाने में 😔

मैंने किसी को दूर नहीं किया खुद से,
बस जिसका मन भर गया वो खुद चला गया छोड़ के 😢

कहां है वह शख्स? जो मुझे हर जन्मदिन पर,
सबसे पहले विश किया करता था 💔

मेरी कब्र के कीड़े भी भूखे ही रहेंगे,
कुछ इस तरह खाया है मोहब्बत ने 🥺

रोना भी छोड़ दिया मैंने यह सोच कर,
कहीं खुदा तुमसे मेरे आंसुओं का हिसाब ना ले ले। 🥺

कभी-कभी सोचता हूं अगर जिंदगी ये है
तो मौत किसे कहते हैं..!!

मैं उसका हूं ये राज सब जानते हैं,
वह किसकी है, ये सवाल मुझे सोने नहीं देता।

मुझे जी भर कर बद्दुआ दीजिए,
अगर मर गया तो आपका शुक्रिया।

sad shayari for girl in hindi

कॉल क्यों नहीं किया से लेकर,
कॉल क्यों किया तक का सफर कमाल था।

मैं उसे हर गलत चीज से दूर रखना चाहता था,
पर उसने मुझे ही गलत समझ लिया।

मोहब्बत थी इसलिए हार मान गया,
जिद्द होती तो बर्बाद कर देता।

मेरी आधी रात निकल गई यही सोचते सोचते,
आखिर कमी क्या थी मुझ में।

मोहब्बत क्या है उस इंसान से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी उसका इंतजार किया है।

समझ नहीं पाओगे किस दर्द से गुजर रही है मेरी जिंदगी,
ना बात करने वाला कोई है और ना बात सुनने वाला।

इश्क मेरा भी सच्चा था,
धोखेबाज मुझे भी बताया गया।

किस जुर्म में छीनी गई मुझसे मेरी हंसी,
मैंने तो किसी का दिल भी नहीं दिखाया था।

कभी तो एहसास होगा तुम्हें मेरे प्यार का,
बस यही सोचकर मैं किसी से प्यार नहीं करता।

एक दिन सब कुछ खत्म हो जाता है,
बस दिल में यादें और फोन में नंबर रह जाता है।

मैं जानता हूं लोग बदल जाते हैं,
लेकिन मेरी जान तेरा बदल ना कुछ समझ नहीं आया।

मुझे भी सिखा दो भूल जाने की हुनर,
मुझसे रातों को उठ कर रहा नहीं जाता।

बहुत सुकून है उस नींद में,
जो बुरी तरह रोने के बाद आती है।

मैं आपको इज्जत दे सकता हूं,
यह चांद सितारे सब झूठे किस्से हैं।

तुम अभी वही पाओगे बाहर से मुझे,
मेरे अंदर एक शख्स है जो बदल गया है।

जिस पर मरते थे,
उसने मरने के लिए छोड़ दिया।

आजकल बात कहां होती है हमारी,
बस देखा जा रहा है, की परवाह किसको है।

दर्द की शाम हो या दुख का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ हो एक तेरा।

अंदर से तो कब के मर चुके हैं हम,
ऐ मौत तू भी आजा, लोग सबूत मांगते हैं।

very sad shayari for girl

अब वो स्टोरी भी नहीं देखती है,
जिसके पास कभी पासवर्ड हुआ करता था।

फीलिंग नहीं समझती है यह दुनिया किसी की,
सिर्फ अपना मतलब देखती है।

और फिर चांद हासिल हो जाए,
तो उस पर लगा दाग नजर आने लगता है।

किसी ने कहा क्या कर रही हो आजकल,
मैंने मुस्कुराकर कहा सबर..!!

थोड़ा इंतजार ही कर लेते,
वक्त बुरा था दिल नहीं।

इतना कुछ खोया है,
कि अब कुछ पाने की ख्वाहिश ही नहीं है।

मेरे सामने उसकी बातें ना किया करो,
मुझे भी दर्द होता है।

न तुम जैसा ना तुम्हारे सिवा कोई,
हमें तो बस तुम ही चाहिए।

वो खुश है मुझसे बिछड़ कर,
और मुझे लगा मैंने उसका दिल दुखाया है।

ना खुश हूं ना उदास हूं,
बस अकेला हूं और खामोश हूं।

अब कोई उम्मीद नहीं है जिंदगी से,
बस जो चल रहा है जैसा चल रहा है चलने दो।

कितनी अजीब लोग हैं एक बात पकड़ कर
इंसान छोड़ देते हैं।

जिनका नाम सुनते ही लबों पर मुस्कान आ जाती थी,
आज उसका नाम सुनते ही आंखों में आंसू आ जाते हैं।

आज सारा दिन उदास निकला,
अभी तो रात की सजा बाकी है।

जो सब करते हैं वही तुमने भी किया,
आदत लगाई और छोड़ दिया।

उसको छोड़ने का इरादा कभी नहीं था,
लेकिन करते हुए क्या, उसने मजबूर ही इतना कर दिया था।

मेरे जनाजे में एक कंधा मेरे यार का भी रखना,
उसे मालूम है कि मैं किस गली से मुस्कुरा कर गुजरता हूं।

जिंदगी में इतना कुछ बुरा हो चुका है कि
आप कुछ बुरा भी हो जाए तो बुरा नहीं लगता।

प्यार हुआ भी तो ऐसे इंसान से,
जिसे भुलाना मेरे बस में नहीं, और पाना मेरी किस्मत में नहीं।

धोखा तो नहीं मगर
साथ तुमने भी नहीं दिया।

कितने अजीब है ना कुछ लोग,
कसम खाकर भी भरोसा तोड़ देते हैं।

sad shayari😭 life girl copy paste

शायर कह कर मुझे बदनाम ना करना दोस्तो .!
में तो रोज़ शाम को दिन भर का हिसाब लिखता हूँ ..!!

साथ निभाने की कसमें..
कितना कुछ करते हैं लोग..
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए …!!

जहर से ज्यादा # खतरनाक होती है,मोहब्बत .!
साला एक बार जो चख ले न तो वे मर मर के जीता है ..!!

लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर .!
कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं ..!!

मुझे जिस चिराग से प्यार था .!
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया ..!!

Sms करने से अच्छा है .!
तू मुझे Phone किया कर दुनिया
किसी गुंगे की आवाज नहीं सुनती ..!!

उसे पाने की हसरते .!
मेरी खामोश हो गई उसकी सहेलियां मुझे,
उसकी शादी की बात सुना गई ..!!

औरों को मुस्कुराने के लिए वजह चाहिए .!
मुझे तो तुम्हारी सिर्फ एक झलक चाहिए ..!!

बुरे वक्त में ही सबके असली रंग दिखते हैं .!
दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता हैं ..!!

आज देखा था उसे मुस्कुराते हुए .!
उसे देखकर मैं भी मुस्कुराने लगा ..!

तुम्हारी मुस्कान इतनी ख़ूबसूरत हैं कि .!
कविता लिखने बैठा हूँ सारे शब्द ही कही छुप गए ..!!

सड़के तो पहले बहुत देखी मैनें पर महबूब के,
घर की ओर जा रही सड़के मुझे बहुत पसंद आई …!!

वह लड़की थी या कोई परी .!
माथे पर छोटी बिंदी और नाक में थी नथनी ..!!

मेरे दिल के एक गड्डे कोने में .!
वहाँ रहती हैं तुम्हारी यादें देख लेना,
एक दिन वहाँ मैं मिट्टी भरवा दूंगा ..!!

अपनी तबियत को खराब देखकर .!
रब से दुआ माँगी कही वो परेशान तो नहीं ..!!

जरा ठहर जाओ यादें मैं थक गया हूँ .!
उसे याद करते करते कल रविवार है,
आना तुम सारा दिन ..!!

shayari for the girl

दर्द 😔 की भी अपनी एक अदा🥰 है
ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है🤨

तेरे बिना हम जी🤦‍♀️ नहीं पायेगे
यूँ ही हम राहों में खड़े🚶‍♀️ ही रह जायेगे

शराब🍺 से कुछ तो शराफत सीख ले ऐ इश्क
बोतल🍾 पे कम से कम लिखा✍️ तो है कि
मै जानलेवा हूँ

तेरी बेरुखी😏 ने छीन ली है शरारतें🤪 मेरी
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गई हूँ

आज़ाद कर दिया हे हमने भी उस पंछी को
जो हमारी दिल की कैद में रहने को तोहीन समजता था

एक☝️ उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए🤨
तू आज भी बेखबर है कल की तरह😏

तेरी याद में कितना तड़पे😔 है हम
अब जा कर सभले🙂 है हम

अब किस्मत😇 ही मिला दें तो मिला🤝 दें वरना
हम तो बिछड़ गये हैं तूफान🌪 में परिंदों की तरह

अब तो पूरी की पूरी मै टूट💔 गयी हूँ
टूटी हुई घुंघरू की तरह बिखर😔 गयी हूँ

मोहब्बत के गम को भुलना😔 यूँ आसान नहीं है
जिंदगी भर इसे सहना😖 आसान नहीं है

चले जायेगे🚶‍♀️ तुझे छोड़ कर
याद🤔 ना करना मुझे
फिर किसी मोड़ पर😏

जब मोहब्बत🥰 होता है तो क्या🤔 लम्हा होता है
जिंदगी बड़ी ख़ुशीयों😆 से गुजरती है
फिर अचानक कुछ ऐसा लम्हा😱 आता है
दिन तो गुजर जाती है जैसे तैसे
पर रात का लम्हा बड़ा लम्बा हो जाता है🤨

टूट💔 कर बिखर🤯 सी गई हूँ
तुझे हमेशा के लिए भूल😏 गई हूँ

Breakup कर के तूने अच्छा नहीं किया😏
जीवन भर साथ निभाने🤝 का वादा था
इतने में ही तूने मेरा दिल तोड़💔 दिया

जब मुझे तेरी सबसे ज्यादा जरुरत थी
उसी वक्त तूने मेरा साथ छोड़ा😤 था
कुछ कहे🤫 बिना ही तूने
मुझसे नाता तोड़ा था❌

मुझसे तुमने क्यों इतनी दुरी बना ली😏
हमारी कहानी✍️ ही तुमने अधूरी🤯 बना दी

shayari for girls in hindi

तुमने कितनी आसानी से मुझे छोड़ दिया😏
इस प्यारे से रिश्ते को🤗
ना जाने क्यों🤔 तुमने तोड़ दिया

मुझ से पहले भी था कोई उसका🤨
मेरे बाद भी वो किसी और का है😏

ये खेल है सारा नसीब😇 का
की तुम मुझ से इस कदर दूर हो😏
तकलीफ तो हो रही बहुत मुझे😱
पर लगता है ये ही🤔
हमारे नसीब को मंजूर हो

सुनो ! महफूज कर लो न हमें खुद में
कि बिन तेरे बेवजह बिखर रहे हैं हम

समय बहाकर ले जाता है नाम और ‎निशां ⬆️
लेकिन कोई ‎हम में रह जाता है और किसी में हम

जिंदगी ने मुझे बहुत ग़म😏 दिये
हर राहों में मुझे दर्द ही दर्द😱 दिए

जा रहे हो तुम मुझे छोड़ कर जाओ😤
जरा चख लो तुम स्वाद🤤 किसी और के भी प्यार का
मेरे प्यार को तूने तो ना समझा😏
ये खुदा इसे प्यार ना मिले किसी और का भी🤨

पता चला है कौन-सा नशा करता है,
नये-ये फूलों से मझा करता है ।

बनाने वाले ने जिंदगी 😇 बड़ी कमाल की बनाई है👍
कभी हंसी 😂 दी है तो कभी बहुत रुलाई😭 है

जी भर गया तो बता🗣 दो
प्यार पहले की तरह🤔 नहीं है
मुझे आज समझा दो

है कोई वकील👩‍🎓 इस जहान 🌍 में
जो हारा हुआ इश्क जीताकर दे मुझको

कर दिया तूने फैसला✍️ बिना कुछ समझे🤔
अपने जिंदगी से निकाल👏 दिया तूने
मुझे सस्ता हुआ सामान समझके😏

तकलीफ😒 ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया
मेरा यकीन तुम💁‍♀️ पर था किस्मत पर नही😏

बदलेंगे😤 नहीं ज़ज़्बात🥰 मेरे तारीखों की तरह
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश उम्र भर रहेगी🤔

तेरे बिना हम जीना नहीं चाहते😏
गम जुदाई😢 का अब और सहना नही❌ चाहते

क़ाश कोई ऐसा हो जो गले 🤗 लगा कर कहे
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है🙇‍♀️

sad shayari😭 life boy

😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।

ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।।

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।।

अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू !!

क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे “

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।।

तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख।।

कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई इलाज तुम सा नहीं !!

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।

कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!

बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

आज कल कुछ ऐसा होता है🤭
प्यार भी जल्दी और🤨
Breakup भी जल्दी ही होता है😏

हम अब तुमसे और कुछ नहीं माँगते ए-ख़ुदा
तेरी देकर छीन लेने की आदत हमें मंज़ूर नहीं🤨

very sad heart broken shayari for girl

आज सोचा🤔 कि कुछ तेरे सिवा सोचूँ
अभी तक इसी सोच में हूँ कि क्या सोचूँ

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे

तकलीफ और ना दो अब सहा नहीं जाता
ग़म तुम्हारी जुदाई का अब
किसी और से बताया नहीं जाता

जिंदगी में अकेलापन बड़ा तकलीफ😔 देता है
जब कोई अपना🤗 हमसे हमेशा के लिए दूर होता है😩

आज हमे जितना चाहों तूम रुला😭 लो
हर याद को अपने सीने से मिटा दो
एक दिन तुम्हे इस बात का जरुर अंदाजा होगा
मेरे साथ बिताया हर लम्हा फिर से ताजा होगा

तुम्हें तो हमारी मोहब्बत 🥰 ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा
वरना तुम सुर्खियों में रहो ये तुम्हारी औकात नहीं😤

Mood ख़राब Zindgi ख़राब
Din ख़राब Kismat ख़राब
और लोग कहते है
तुम्हारे तो मजे है

सौ बार कहा दिल से, चल भूल जा उससे,
सौ बार कहा दिल ने, तुम दिल से नही कहते.!

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको आप के लिए sad shayari for girls | 500+ सद शायरी गर्ल्स के लिए, पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *