sad shayari for boys

sad shayari for boys | latest 600+ सद शायरी लड़को के लिए

sad shayari for boys – दोस्तो आज आप सभी भाइयो के लिए sad shayari for boys लेकर आए हैं

जब भी breakup होता हैं तो हम बहुत अच्छे से महसूस कर सकते हैं उस दर्द ओर तकलीफ को, तो आज हम ऐसे भइयो के लिए ये sad shayari for boys ले कर आए हैं

जिनका अभी अभी breakup हुआ हैं ओर वो दर्द मे हैं

आप के लिए barish sad shayari | 350+ बारिश सद शायरीAlone sad shayari in hindi | 240+ feeling alone shayari
Good Night Sad Shayari | 350+ गुड नाइट सद शायरी2 line sad shayari | 450+ 2 लाइन sad शायरी आप सभी के लिए

sad shayari for boys

कैसा होता अगर कभी रात न होती,
फिर सपनों में उनसे मुलाकात न होती,
वो वादा करते हमसे मिलने का,
न मिलते हम, न आँखें चार होती।

मुझे नींद की इजाज़त भी
उसकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोता है,
मुझे करवटों में छोड़कर।

लोग कहते हैं रातों को
सो कर सुकून मिलता है,
हम वो वक़्त भी किसी
की यादों में बिता देते हैं।

नींद भी क्या गजब चीज़ है,
अगर आये तो सब कुछ भुला देती है,
और न आये तो
सब कुछ याद दिला देती है।

अगर रातों को जागने से
होती ग़मों में कमीं,
तो मेरे दामन में खुशियों के
अलावा कुछ भी न होता।

चलो सो जाते है अब
फिर सच की तलाश में कल फिर
सुबह उठ कर फिर इस झूठी
दुनिया का दीदार करना है।

तेरी होठों की मुस्कान
और ये चांदनी रात,
मुस्कुरा के कह रही है
इस रात बनेगी तेरी मेरी बात।

इस प्यारी सी रात में तेर
दोस्ती की मुलाकात में,
Good Night का ब्रेक लेते है।

अपनी नींदों में खो कर
कहीं भूल न जाना हमें,
तुम्हारी दुआओं की मुन्तज़िर रहती है
हमारी सुबह अक्सर।

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

दिल में मेरे रहते हो तुम
ख़्वावों में भी आते रहना,
हंसते हुए दिन बीते आपका
नींद में भी मुस्कुराते रहना।

sad shayari for boy in hindi

यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है
बस बयां करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं,
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।

एक सिलसिले की उमीद थी
वही फ़ासले बनाते गये,
हम तो पास आने की कोशिश मे थे,
जाने क्यूँ वो दूरियाँ बढ़ाते गये।

जिस दिल पे चोट न आई कभी
वो दर्द किसी का क्या जाने,
खुद शम्मा को मालूम नहीं,
क्यूँ जल जाते हैं परवाने।

तेरे बाद खुद को इतना तनहा पाया
जैसे लोग हमें दफना के चले गए हो।

ना कर तू इतनी कोशिशे
मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर, फिर ज़ख्म खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।

वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।

मत फेंक पानी मे पत्थर
उसे भी कोई पिता है,
मत रहो खफा जिंदगी से,
तुम्हे देखकर भी कोई जीता है।

दर्द कितना है बता नहीं सकते
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।

खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।

सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती।

ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते
माना कि जहाँ के सब रिश्ते निभाये नहीं जाते,
जो बस जाते हैं दिल में वो भुलाए नहीं जाते,
पर बेवफाओं से हर तरह के रिश्ते निभाये नहीं जाते।

very sad shayari for boy

टूटे मक़ान वाले दिल में ताजमहल रखता हूँ
बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ।

किस्मत पर एतबार किसको हैं
मिल जाये खुशी इंकार किसको हैं,
कुछ मजबूरिया हैं मेरे दोस्त,
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं।

ग़म इसका नहीं कि तू मेरा न हो सका
मेरी मोहब्बत में मेरा सहारा ना बन सका,
ग़म तो इसका भी नहीं कि सुकून दिल का लुट गया,
ग़म तो इसका है कि मोहब्बत से भरोसा ही उठ गया।

नींद से मेरा ताल्लुक़ ही नहीं बरसों से
ख्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यों है।

कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था, मैं हूँ ना।

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।

रातों को नींद आना
आसान बात नहीं है,
उसके लिए पूरा दिन
ईमानदार रहना पडता है।

वादा करो आज भी
ख़्वाबों में आओगे,
अपने साथ चाँद
पर ले जाओगे।

मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली,
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।

जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,
सच होंगे अब ख्वाब हमारे,
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे।

चाँद भी बोल रहा है,
सो जाओ मुझे देखना बंद करो।

तू ये मत समझ तुझ से जुदा
होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख
कर सारी रात रोते हैं।

ऐ पलक तु बन्‍द हो जा
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।

sad love shayari for boy

तेरे पैगाम के इंतज़ार में दिन गुज़ार दिया,
अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा रात में।

चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी।

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।

यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती।

देखा फिर रात आ गई,
गुड नाईट कहने की बात आ गई,
हम बैठे थे सितारों के पनाह में
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई।

हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते।

दिल में मेरे रहते हो तुम
ख़्वावों में भी आते रहना
हंसते हुए दिन बीते आपका
नींद में भी मुस्कुराते रहना।

सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता।

दिल की बातें बता के सोये,
सब को गुड नाईट बोल के सोये।

दिन गुजर गया है,
बहुत रात हो गई है,
आज आप सजाओ
कल फिर मिलेंगे हँसते हँसते।

हो आज प्यार का जादू,
ओर एक यादगार पल बन जाये,
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये,

शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ।

sad shayari for boys hindi

कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं।

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगेहमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसीके तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा।

हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,
औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया।

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है।

तरस गए आपके दिदार को
फिर भी दिल आप ही को याद करता है,
हमसे खुश नसिब तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज आपके हुस्न का दिदार करता है।

खामोशियाँ कर देती बयां तो अलग बात है
कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।

दाद देते है हम तुम्हारे नजरअंदाज करने के हुनर को
जिस ने भी सिखाया है वो उस्ताद कमाल का होगा।

ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है,
कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।

कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते,
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।

sad shayari😭 life 2 line

अगर मेरे चले जाने से तू खुश है
तो तुझे तेरी खुशी मुबारक…

दुश्मनो की अब किसे जरूरत है
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए..

मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है..

खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है..

कुछ लोगों की सोच को देखकर पूछने का मन होता है,
की भाड़ में आप खुद चले जाओगे या छोड़ के आऊँ..

जिसे मै की हवा लगी
उसे फिर न दवां लगी न दुआं लगी..

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है
समझा लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है..

बहुत महसूस होता हे
तेरा महसूस ना महसूस करना..

अक्सर लोग अपना कहकर कितनी
आसानी से पराया कर देते है..

ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो गया है मुझ से.
अगर वो ना मिला तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे..

रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से,
एक जगह अपनी औकात भी है..

ए दिल तू क्यो खुश होता है पागल,
अभी तो सिर्फ महिना बदला है वक़्त नहीं..

उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी..

जिसकी वजह से मेंने छोड़ी अपनी साँस..
आज वो ही आके पूछती हे किसकी हे ये लाश..

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..

दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..

ए नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है,या मुझसे ही दुश्मनी है..

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है.

ए दिल तू क्यो खुश होता है पागल,
अभी तो सिर्फ महिना बदला है वक़्त नहीं.

जिसकी वजह से मेंने छोड़ी अपनी साँस,
आज वो ही आके पूछती हे किसकी हे ये लाश

sad shayari😭 life boy 2 line

एक तो उसे भूलना 💔 मुश्किल
ऊपर से घर वाले रोज बादाम 💃 खिला देते है।

तेरी 🙂 तो फितरत ही थी सबसे मुहब्बत करने की।
हम बे वजह खुद को 🦋 खुशनसीब समझ बेठे।

हुस्न का क्या काम सच्ची 💗 मोहब्बत में।
रंग साँवला भी हो तो 🙂 सितम ढाता है।

आईना मेरा, मेरे 🙂अपनों से बढ़कर निकला
जब भी मै रोया 😭 कमबख्त मेरे साथ ही रोया

एक तू मिल 🙂 जाता, इतना काफ़ी था,
सारी दुनियाँ के तलबगार 🦋 नहीं थे हम..!!

शिकायत तों 🙂 मुझे, खुद से है !!…
तुझसे तो 🦋 आज भी इश्क है ….

धीरे से लबों पे, 🦋 पिघला हैं यह सवाल…
तू ज्यादा 🙂 खूबसूरत हैं, या तेरा ख़्याल…!!

कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क 💗 में ऐ दिलबर…
सारी आदते अपनीे छोड के हम, तलब तेरी 👩 जो लगा बैठे है…..

बदला नही हूँ मै 🙂 मेरी भी कुछ कहानी है …
बुरा बन गया हूँ मै कुछ अपनो की 💗 मेहरबानी है…!!!

“ओढ़ कर पल्लू वो 👩 आज निकले है घर से,
मैंने पहली दफ़ा देखा है 💗 धूप में चाँद जलते हुए”

प्यार जो तुम बेहिसाब 💖 कर रही हो….
खामखाँ हमे ख़राब कर 🙂 रही हो…

सिर्फ मेरे 🙂 लिए ,,, नहीं रहना….
तुम मेरे बाद भी ,,,हसीन 👩 रहना…

एक टुकड़ा बादल ,,, एक 😎 आंगन बरसात…
दिल 💖 की यही ख्वाहिश,,,के भीगूँ तेरे साथ… !!

बात कोई और होती तो हम कह 😬 भी देते आप से,
कम्बख्त मोहब्बत 💖 हैं बताई भी तो नहीं जाती !!

तसल्ली के भी 💃 नख़रे बहुत हैं..
लाख कोशिशें 🦋 कर लो मिलती ही नही है….

परेशान दिल 💖 को और परेशान मत कर…
मोहब्बत करनी है तो कर 💗 एहसान मत कर…

उस दिल 💖 की बस्ती में आज अजीब सा सन्नाटा है…
जिसमें कभी तेरे नाम 👩 की ,,,महफ़िल सजा करती थी….

sad shayari😭 life boy attitude

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ।

चांदनी रात आ गई,
सपने बुनने की नींद आ गई,
शुभ रात्रि कहने की घड़ी आ गई।

मस्त मस्त सुहानी रात,
अनोखे जगमगाते तारे,
प्यार भरे चाँद के इशारे
दे रहे हैं ख़्वाबों के नज़ारे।

हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।

ये दिल दिन में कितने
चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में
सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।

आज फिर सोने लगे
तो तुम याद आ गए,
ना जाने तुम मेरी नींद हो
या दिल की धड़कन।

ख्वाब वो नहीं होते
जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि ख़्वाब वो होते हैं,
जो हमें सोने नहीं देते।

दिल तो करता है कि रोज मिल
सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम।

ज़िन्दगी के सफ़र में
नींद ऐसी खो गयी,
हम ना सोए रात
थक कर सो गयी।

रात हो गयी है काफी
अब हम भी सोने चलते है,
कल की सुबह आने दो तब
फिर कल मुलाकात करते है।

चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

तेरी याद में डूबे रहे हम,
सारी रात खुद से रूठे रहे हम,
देखा सब ने हमे मुस्कुराते हुए
पर अंदर अंदर ही से टूटते रहे हम।

जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

sad shayari😭 life boy english

These eyes 😎 whenever they are seen‼
No matter what the day is, it becomes a festival for me.

By doing it with body 💖 People say love. Friend.
True love 💔 was not found. , ,

Maintaining relationships is not in everyone’s capability sir
Our heart also has to hurt for someone else’s happiness. ,

There will be mistakes and 😭 will also be misunderstood
This is life sir ′′ 🦋 There will be praise and cursing too! ,

In today’s relationship 💖 often people
By inculcating your habit, you change yourself

My 🙂 eyes are filled with the same…
Yes the same, 👩 with whom I can’t get enough….!!

Love is not just a story of two bodies sir,,,
This is the story of a soul being destroyed..!!!

Sometimes the eyelids are low…💖 Sometimes the breath is deep…!
They teach me 🙂…to love the styles..!

I have got into the habit of keeping the door open.
Now more than this 👩 what will be waiting for you…

Have not wanted to live 🙂 You…..
Now we live to love you…!!!

I just love 💗 I have no hope from you!!
No one has any complaint with you wherever you live!!

Don’t ask us about changing humans 😎
We have seen our 💖 sympathy becoming,, our pain 💔…!!

I have a complaint, 😎 with myself!!…
Even today I have love for you….

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

इन आंखों 😎 को जब-जब उनका दीदार हो जाता है‼
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए 💗 त्यौहार हो जाता है‼

जिस्मो से करके 💖 प्यार लोग कहते है .यार .
सच्ची मोहब्बत 💔 नही मिली . . .

रिश्ते निभाना हर 🙂 किसी के बस कि बात नहीं जनाब
अपना भी दिल 💔 दुखाना पडता है किसी ओर की खुशी 🙂 के लिए . .

गलतियां भी होगी और 😭 ग़लत समझा भी जाएगा
यह जिंदगी है जनाब ” यहां 🦋 तारीफें भी होगी और कोसा भी जाएगा ! !

आजकल के रिलेशनशिप 💖 में अक्सर लोग
अपनी आदत डलवाकर👩 खुद बदल जाते है

मेरी 🙂 आँखों में भर गयी है वही…
हांँ वही, 👩 जिस से जी नहीं भरता….!!

मोहब्बत 💖 सिर्फ़ दो जिस्मों की दास्तां नहीं साहब,,,
ये एक रुह पर,रुह के फ़ना 👩 होने की कहानी है..!!!

कभी पलकें नीची…💖 कभी साँस गहरी भरना…!
वो सिखाते हैं मुझे 🙂…अदाओं से मोहब्बत करना..!

दरवाज़ा खुला रखने की पड़ गयी है आदत 🙂 मुझको…
अब इससे बढ़कर 👩 तेरा इंतज़ार क्या होगा…

जीने के लिए नहीं चाहा है 🙂 तुम्हें…..
तुम्हें 👩 चाहने के लिए जीते हैं अब हम…!!!

मुझे बस इश्क़ 💗 है कोई उम्मीद नहीं तुमसे!!
जिसके साथ जहां रहो कोई 🦋 शिकायत नहीं तुमसे!!

बदलते इंसानों 😎 की बात ,,, हमसे न पूछो
हमने अपने 💖 हमदर्द को ,,हमारा दर्द 💔 बनते देखा है …!!

शिकायत तों मुझे, 😎 खुद से है !!…
तुझसे तो ” आज भी 💖 इश्क है ….

सैड शायरी हिंदी 2 line 💔💔

तेरे बैगैर तन्हाई में जीने की जब भी बात आयी
खुदा कसम तेरी हर वो मुलाकात याद आयी..

जानते हैं दुनिया की सबसे कीमती चीज़ें क्या हैं ?
सच्ची ख़ुशी के आंसू और सच्चे आंसुओं पर मुस्कान।

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको आप के लिए sad shayari for boys |latest 600+ सद शायरी लड़को के लिए , पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *