Sad attitude Shayari – आज आप सभी के लिए Sad attitude Shayari ले कर आए हैं| जब आप की gf आप को धोका देती हैं तो उसको आप whatsapp पर Sad attitude Shayari का status लगा कर उसको attitude दिखा सकते हैं| ये Sad attitude Shayari का latest collection हैं आप सभी को बहुत पसंद आयेगा|
Sad attitude shayari

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।
पत्थर भी तो अब मुझसे किनारा करने लगे,
कि तुम ना सुधरोगे मेरी ठोकरें खा कर।
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता,
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता होहमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर।
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे
Attitude sad shayari
इसी बात से लगा लेना
मेरी शोहरत का अंदाज़ा,
वह मुझे सलाम करते हैं,
जिन्हे तू सलाम करता है
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे ,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे

तेरे सिवा कोई नहीं था प्यार,
शायद इसी बात का फायदा उठाया तूने
ज़िन्दगी है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया,
जिसको माँगा था दिन रात दुआओ में,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लडकी को गलत लडक़ा
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है

चलते चलते बस यही सोचते है मेरे कदम,
की किस तरफ मुड जाऊ तो मुझे तू मिल जाये.
अगर अलग दिखना है,
दुनिया की इस भीड़ में,
तो वह करके दिखाओ,
जो हाथों की लकीरों में लिखा ही न हो
किसी को गलत समझने से पहले एक बार
उसके हालात जानने की कोसिस जरूर करो.
इतना ऐटिटूड मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा ख़राब रहता है
वक़्त ख़राब है तो
झुकता जा रहा हूँ
जब दिमाग खराब होगा तो
हिसाब पल पल का लूँगा
कह दूंगी मोहब्बत हुई थी पर
जिससे हुई थी वो
मोहब्बत के काबिल नहीं था
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है
फिर न जाने क्यों भूल जाते है
तूने मेरी बेताबी देखी है
अब मेरा सब्र देख
मैं इतनी चुप हो जाउंगी
कि तू चीख उठेगा

खुश तो वो रहते है जो
जिस्म से मोहब्बत करते है
क्यूंकि रूह से मोहब्बत करने
वालो को अक्सर तडपते ही देखा
मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था,
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था
Attitude sad shayari in hindi
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल मे चुनाव नही होते।
शायरीयो का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी है,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी है!!
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं!
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये!!
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना!
क्योंकि मैं Cute हूँ, पर Mute नही!!

कुत्ते भोंकते है अपना वजूद बनाये रखने के लिये!
और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बयां करती है!!
तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे!
शहर तुम खरीद लो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे!!
तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे!
शहर तुम खरीद लो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे!!
अकल कितनी भी तेज हो नसीब के बिना नहीं जीत सकती!
बीरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद.. कभी बादशाह नहीं बन सका!!
वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीँ !
क्योँकि #शेर से #दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही!!
हम जा रहे है वहाँ जहाँ दिल की हो कदर!
बैठे रहो तुम अपनी अदाएं लिए!!
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे!!
वो पगली पूरी #Life अपनी #Image बनाने में रह गई…
और हम पूरी #Gallary बना गए!!
शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी!!

बारुद जैसी है मेरी शक्शीयत…
जहा से गुजरता हुं, लोग जलना शुरु कर देते हैं!!
जंगल मैं शेर से और शहर मैं हम से बच के रहना
शेर तो सिर्फ फाडते है मगर हम बिच रस्ते मैं गाडते हैं.
की मोहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया…
हम अगर प्यार ना करते तो हुकुमत करते….
हर एक ‘लंजु पंजु‘ को नहीं देते है जवाब…
क्यूंकि हम है दिलों के नवाब!!
मेरे #मिज़ाज को समझने के लिए, #बस इतना ही काफी है,
मैं उसका #हरगिज़ नहीं होता… जो हर एक का हो जाये!!
sad shayari attitude
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे ,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे

तेरे सिवा कोई नहीं था प्यार,
शायद इसी बात का फायदा उठाया तूने
चलते चलते बस यही सोचते है मेरे कदम,
की किस तरफ मुड जाऊ तो मुझे तू मिल जाये.
ज़िन्दगी है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया,
जिसको माँगा था दिन रात दुआओ में,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लडकी को गलत लडक़ा
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है
अगर अलग दिखना है,
दुनिया की इस भीड़ में,
तो वह करके दिखाओ,
जो हाथों की लकीरों में लिखा ही न हो
इसी बात से लगा लेना
मेरी शोहरत का अंदाज़ा,
वह मुझे सलाम करते हैं,
जिन्हे तू सलाम करता है

किसी को गलत समझने से पहले एक बार
उसके हालात जानने की कोसिस जरूर करो.
वक़्त ख़राब है तो
झुकता जा रहा हूँ
जब दिमाग खराब होगा तो
हिसाब पल पल का लूँगा
इतना ऐटिटूड मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है,
उतना तो मेरा ख़राब रहता है
कह दूंगी मोहब्बत हुई थी पर
जिससे हुई थी वो
मोहब्बत के काबिल नहीं था
मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था,
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था
खुश तो वो रहते है जो
जिस्म से मोहब्बत करते है
क्यूंकि रूह से मोहब्बत करने
वालो को अक्सर तडपते ही देखा

पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है
फिर न जाने क्यों भूल जाते है
तूने मेरी बेताबी देखी है
अब मेरा सब्र देख
मैं इतनी चुप हो जाउंगी
कि तू चीख उठेगा
Sad Shayari in Hindi Attitude
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो
मेरा क्या कसूर!!
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है!

जो मेरे मुक्कदर में है
वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा!
मैरी तारीफ करें या मुझे बदनाम करें,
जिसे जो बात करनी हैं सरेआम करें!
मेरी कोई बुरी आदत नहीं
बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता!
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी!
दुनिया दारी की चादर ओढ़ के बैठे हैं..
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो
इतिहास भी बदल देंगे
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है!

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं!
एक दिन ऐसा आएगा
जब मै कामयाबी की कलम से,
तैरी औकात के पन्ने फाड़ दूंगा
मुझे कम मत समझना
खड़े खड़े नीलाम
कर सकता हूँ तुझको
वक़्त का इंतज़ार कर
तेरी मुलाकात हमसे ही होगी
बदल गए है हम क्योंकि
बात अब औकात तक
आ पहुँची थी
जो मेरे में कोई कमी हो
तो बता दे
तेरी सोच बदलवा देंगे
बड़ी बतमीज़ है ज़ुबान
मेरी हर बतमीज़ को तमीज
सिखाती है
हम पतंग उड़ाने का नही
लोगो को उड़ाने का शोक रखते है
बहुत बुरा हु सब कहते है
शायद इसीलिए
सब औकात में रहते है
नकल तो कर लेगा
लेकिन बराबरी कैसे करेगा
लाख ज़माना कहे मुझे
अच्छा
मैं बुरा हु साफ कहता हूँ

आज कल कुत्ते कम
ये जलने वाले ज्यादा
भोक रहे है
मैं कभी उनसे बात नही
करता जो सबसे बात करते है
इज्जत मेरे लिए
बहुत बड़ी चीज है
इसकी उम्मीद
मैं छोटे लोगो से नही करता
मोस्ट वेलकम अगर आ रहे हो
भाड़ में जाओ अगर जा रहे हो
देर लगेगी पर सही होगा
जो हम चाहते है
वही होगा कोई शक
युद्ध से पहले तुम
डर जाओगे
तो मरने से पहले तुम
मर जाओगे
मंजूर है वो डगर
जहां attitude से हो सफर
माना की बुरा हु लेकिन,
इतना भी नहीं की याद भी न आउ
Attitude Shayari love sad
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो

जिसको जाना है वो चला जाता है
उसे हमारे रोने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा
मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु
उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों
पैदा तो सभी मरने के लिए ही होते है ऐ दोस्तों
पर मइयत ऐसी होनी चाहिए जिस पर जमाना अफसोस करे
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखे बाज़ी है
अपनी लैफे में सिर्फ ऐटिटूड ही काफी है
बेवक़्त. बेवजह. बेहिसाब. मुस्कुरा देता हूँ
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ
कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा
और दुश्मनो का काम तमाम होगा
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना
क्यों न ग़ुरूर करून मै अपने आप पे
मुझे उसने चाहा है जिसके चाहने वाले हज़ार थे
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती

उसने कहा महँगी पड़ेगी ये दुश्मनी
मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काजल भी नहीं लगती
ऐसा नहीं कि कद अपने घट गए
चादर को अपनी देख कर हम खुद सिमट गए
Shayari Sad Attitude
मेरी मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है
मई उसका हरगिज़ नही होता जो हर एक का हो जाये
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत
अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जाएंगे
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से
तेरी मोहब्बत पे मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है
आखरी सांस तक तेरा इंतज़ार करू
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे
Sad love attitude shayari
ए नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है, या मुझसे ही दुश्मनी है
इतना ही गुरुर था तो मुकाबला इश्क का
करती ऐ बेवफा हुस्न पर क्या ईतराना जिसकी
ओकात ही बिस्तर तक हौ..।।
रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से,
एक जगह अपनी औकात भी है
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे
ए दिल तू क्यो खुश होता है पागल ।
अभी तो सिर्फ महिना बदला है वक़्त नहीं

जिसकी वजह से मेंने छोड़ी अपनी साँस..
आज वो ही आके पूछती हे किसकी हे ये लाश
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है
ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया|
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो गया है मुझ से.
अगर वो ना मिला तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से
नाराजगी का क्या है
यह तो लोग कई बार बेवजह भी
हो जाया करते है
अगर मेरे चले जाने से तू खुश है
तो तुझे तेरी खुशी मुबारक
अक्सर लोग अपना कहकर कितनी
आसानी से पराया कर देते है
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है
समझा लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है
Sad Attitude Shayari in English
Agar tu ye sochthi hai teri khubsurathi me dam hai,
pagli log bhi tujhe isliye dekhthe hai kyu ki tere Ashiq ham hai

Jab jaan pyari thi to dushman hazaron ab
marne ka shauq hua to qaathil nahi milthe.
Duniya kyaa sochy gi ye mai kabhi nahi sochtA.
Ham baat khatam nahi karty,
Sidha khani hee khatam karty hai..
maine bhi badal diya apne zindagi ke usul
Ab jo yaad karega woh yaad rahega..
English Mein Attitude Shayari
Agar tu a sochthi
Badshah ki gali mein aake uska patha nahi puchthe
gulamo me jhuke huye sarr khud ba khud rastha batha dete hai..

Kaun kehta hai ki uske bin my mar jaunga
main tho dariya hun Sagar me uthar jaunga wo taras jayegi
pyar ki ek bund ko bhi, Mai tho badaal hun kisi aur pe baras jaunga.
Mujhe parvaah nahi hai ki log mere bare
mein kya sochthe hai ya kya kehthe hai,
main is dharathi par har kisee ko khush karne ke liye paida nahi hua tha
Attitude ke bazar mein jeene ka alag hi mazaa hai
log jalna nahi chodthe aur ham muskurana.
Ek ajeeb sa khauf tha us shaar ki ankhon me
Jisne jangal maa hamary jooton ky nishaan dekhy thi
Bola tha na ki entry bhalehi let hogi lekin sabse great hogi
Zindagi jeete he ham shanse
tabhi to dushman jalthe he hamare naam se
Inkar kiya jinhone mera samay dekhkar,
vaada hai mera is samay bhi launga ki,
milna padega mujhe samay lekar.
Jisko jaana hai vo chala jaata hai use
hame rone se bhi koi pharq nahi padtha.
Sher ko jagana, aur hame sulana kisi ke bus ki baat nahi.
Huʍ vahan khade hote hai, jahaan ʍattɛʀ bade hote hai..
Vaqt-vaqt ki baat hoti hai. aaj aapka hai ood leejie.
. kal hamara hoga. to sidha uda denge..
Papa ki parichayi..? Ma ka hero, Doston ki shaan, Gf ki jaan.
yahi to hai hamari ki pehchaan…
Agar pyar se koi phunq maare to bujh jaenge naphrat
se tho bade bade tufan bujh gaye mujhe bujhane mein.
Badaam se behtar dhokha hai
“jithna khaonge utni hi akhal aayengi
Sad Shayari Attitude Boy
सुन बेटा शेर सोया है
तो उसे सोया ही रहने दो
अगर जाग गया तो
तुम्हारी हस्ती मिटा देगा..!

तुम्हे भारी पड़ेगा हमसे
दिल लगाना जनाब
क्योकि हम दिल
लगाते नही दिल जलाते है..!
तुम मेरी हैसियत
का क्या अंदाज लगाओगे
अंदाज लगाने के चक्कर में तुम
खुद खाक में मिल जाओगे..!
मेरी छोटी सी
कामयाबी से जलने लगे है
मेरे चाहने वाले मेरे एटीट्यूड
से नफरत करने लगे है..!
हमारा खौफ हर जगह है
लोग नजरे झुका कर
सलाम करते है..!
ऐसा कोई सहर नहीं जहाँ अपनी चली नही
ऐसी कोई गली नहीं जहाँ अपनी चली नहीं
जितना रूठना है रूठ ले पगली जिस दिन हम रूठ गये ना
उस दिन से तू रूठना ही छोड़ देगी
महेफ़िले इश्क सजाओ तो कोई बात बने
दौलतें इश्क भी लुटाओ तो कोई बात बने
जाम सागर से नहीं पीना मुझे
आँखों से पिलाओ तो कोई बात बने
इश्क की गलियो में
बदनाम आशिक है
हमे प्यार करना मत सिखा..!

अपनी औकात देख कर लाइन मारा कर पगली
जितना तेरा अकेले का वजन है
उससे कही जायदा तो मेरे कपडे का वजन है
तोहमतें तो रोज़ लगती थी नई नई हम पर
मगर जो सब से हँसी इलज़ाम था वो तेरा नाम था
देख लूँगा तुझे ऐ ज़िन्दगी फिर कभी
आज तेरी बारिश है तू जश्न बना
हालातों ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागो की तरह
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे
ऐसा होगा या वैसा होगा ना जाने कैसा होगा
ज्यादा सोच मत पगली
तू ये सोच की तेरा ये अन्जल कैसे होगा
ऐसी भी बे रोखी भी देखि है हमने आज के लोगो में
तुम से आप आप से जान और जान से अनजान बन जाते है
शेर सोया है तो
उसे सोया ही रहने दो
अगर जग गया तो
तुम सब को सुला देगा..!
Shayari Sad Attitude Girl
आ लिख दूँ कुछ तेरे बारे में पगले…….
जितना तेरा EGO है, उतना तो मेरे ATTITUDE का A है।
तू मुझे मिल जाए इतनी छोटी मेरी सोच नहीं,
मैं तुझे मिल जाऊ इतनी ऊँची तेरी पहंच नहीं।
आज भी अकेली हूँ, नसीब ही ख़राब है, मेरा नहीं लड़को का
आज तक कोई Impress ही नहीं कर पाया।
हम से #बात करनी हो तो दिल से करना क्यों की
Time Pass तो मैं Selfie लेकर भी कर लेती हूँ।
सब लोग मेरी मम्मी के लिए दुआ करना की उनको चाँद जैसा दामाद मिले।
बंदी Khubsurat भी लगती है और मासूम भी।
मैं वहां तक अच्छी हूँ जहाँ तक आप औकात ना भूले।
“गली में घूमती हर लड़की तुम्हारे बाप की जागीर नहीं,
तो अपनी औकात में रहना और जितना मुँह
दूसरों की बहनों पर चलाते हो जरा वही दो शब्द अपनी
बेहेन से जा के कहना
बदल गयी हूँ मैं बदल गए मेरे शौक,
नहीं सुनूंगी मैं तू चाहे जितना भौंक।

सब कहते मुझे भूलना मत, याद रखना,
लेकिन मैं कहती हूँ Forget me If You Can.
जवाब आप हो तो सवाल हम भी हैं,
आप ईंट हो तो जनाब पत्थर हम भी हैं।
लोग मेरे Makeup पर नहीं Smiley पर मरते हैं,
लड़के मेरे Style पर नहीं Attitude पर मरते हैं।
क्या पता था की Mohabbat हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता था।
मेरी Personality पे लोग मरते हैं
पर Direct मुझपे बोलने से डरते हैं।
कोई मुझसे दिल जोड़ने की बात करता है तो में हाथ जोड़ लेती हूँ
भाई मेहेरबानी तेरी मत कर फिक्र मेरी।
उसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये #दुश्मनी,
मैंने कहा #सस्ता तो मैं काजल भी नहीं लगा
माना की Queen बनने की औकात नहीं पर
मेरे जैसा बनने की queen की भी औकात नहीं
हार गए हम अपना सब कुछ तुम्हें ये यकीन दिलाते हुए,
मोहब्बत है हमे तुमसे ये सच बताते हुए।
Sad Attitude Shayari
कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।
झूठा प्यार 💔और झूठा यार 👬जितनी
जल्दी छूट जाए उतना ही 💪अच्छा