misunderstanding quotes – दोस्तो आज आप सभी के लिए misunderstanding quotes का latest collection ले कर आए हैं हिन्दी मे
अगर आप ने देखा होगा के, relationship मे अक्सर misunderstanding आ जाती हैं ओर इसकी वजह से बहुत लोगो का breackup भी हो जाता हैं
misunderstanding quotes in hindi आप सभी को बहुत पसंद आने वाली हैं क्योकि ये आप के relationship को बच सकती हैं इसीलिए इसको जरूर पढे
misunderstanding quotes
ग़लतफहमी थी हमे की सब अपने है यहाँ
अपनों को पराया होते देख सारी गलतफहमियां दूर हो गई।
महफ़िलें सजती है यहाँ गलतफहमियों की साहब,
हर कोई खुद को यहाँ सही ठहराता है।
एक रिश्ते का सरे-आम खात्मा हो गया,
तहक़ीकात में गलती कुछ कहने की नहीं चुप रहने की थी।
कुछ बुरा लगे तो उसी वक़्त कह दिया करो,
कम से काम गलती करने वालों को सफाई देने का एक मौका तो दो।
ईंटे तो यूँ ही बदनाम है रिश्तों में,
दीवारें तो गलतफहमियां खड़ी करती हैं।
गलतफहमियों की गलियों में कभी क़दम मत रखना,
सुना है वहां से अटूट रिश्ते भी टूट कर बहार आते हैं।
रिश्ते जो टूट जाते हैं गलतफेहमी के चलते,
वो रिश्ते फिर लम्बे नहीं चलते।
ग़लतफहमी के घर शीशे के होते हैं जनाब,
उनका टूटना तो पहले से ही तय होता है।
गलतफहमियां रिश्तों में अक्सर तब ज्यादा बढ़ने लगती हैं,
जब बाते छुपाना शुरू कर देते हैं।
बात सीधी सी है की बातें बता देने से रिश्ते मजबूत हो जाते हैं,
और छुपा देने से गलतफहमियों के चलते रिश्ते मजबूर हो जाते है।
शक जिसकी शक्सियत में जुड़ जाता है,
उस से रिश्ते बनाने से लोग कतराते हैं।
जो रिश्ते काफी सुलझे हुए होते हैं वहां
कोई भी ग़लतफहमी का शिकार नहीं होता।
सिलसिला मोहब्बत का बहुत लज़ीज़ चल रहा था
ग़लतफहमी ने बीच में आकर सारा मज़ा खराब कर दिया।
इश्क़ में बहस करना तो चलता है,
पर ग़लतफहमी से इश्क़ नहीं चलता।
ये इश्क़ है जनाब यहाँ दिलों में प्यार पले वही सही हैं,
गलतफहमियां पालोगे तो नफरत निकलेगी।
हमारी जी हुजूरी का मतलब गलत मत समझ लेना जनाब,
हम इश्क़ कर रहे हैं गुलामी नहीं।
friendship misunderstanding quotes
रिश्तों की नीव तब टूट जाती है
जब उन पर गलत फ़हमियों का बोझ बढ़ जाता है।
रिश्ते में गलतियां फिर भी माफ़ हो जाती है
पर गलत फहमियाँ कभी माफ़ नहीं होती।
रिश्तों में गलत फेहमी ऐसी ही है
जैसे दाल में कंकर बस फ़र्क़ सिर्फ इतना है
वहां मुँह का स्वाद खराब हो जाता है
और यहाँ रिश्तों का।
गलतफहमियां क्या शुरू हुई रिश्तों में
रिश्तेदारी ही फिर ख़त्म हो गई।
घमंड और गलत फहमियां रिश्तों में नहीं आनी चाहिए
क्यूंकि गलत फहमियां आपको रिश्तों से दूर कर देती हैं
और फिर घमंड आपको नज़दीक आने नहीं देता।
जिस दिन ईंटों को घमंड हुआ की ये घर मेरी वजह से खड़ा है,
उस दिन उस घर के सरियों ने खड़ा रहना छोड़ दिया।
जब रिश्ते का एक हिस्सा खुद को बड़ा समझना शुरू कर देता है,
तब रिश्ते का किस्सा ख़त्म हो जाना शुरू हो जाता है।
कुछ गुन्हेगारों पर शक सभी को था पर
शक था यक़ीन किसी को नहीं था।
पता नहीं था किस गलती में बंधे हुए है हम बाद
में पता लगा हम ग़लतफ़हमी के शिकार थे।
अहम्,वहम और गलत फेहमी जितनी जल्दी
दूर हो जाए रिश्तो के लिए उतना अच्छा है।
केवल एक गलतफहमी भी, आपके कई वर्षों के
रिश्ते को तोड़ने के लिए काफी होती हैं।
बाद में पता लगा सब ने अंदर ही अंदर खुद को
बड़ा समझने की ग़लतफहमी पाल रखी है।
रिश्ते कभी मरते नहीं अगर गलतफहमियां
उनके बीच यूँ ज़िंदा ना होती।
गलतियां सारी गलतफहमियां करती हैं
और सजा रिश्तों को भुगतनी पड़ती है।
relationship misunderstanding quotes
जिन्हें गलती करने का साहस होता है,
वो सही करने की भी हिम्मत रखते है I
हर गलती पर बारीकी से काम करने
वालों को ही सफलता मिलती है I
गलती भी उसी से होती है,
जो कुछ ना कुछ करते है I
गलती से जो हम सीखते है,
वही हमारी अनुभव होती
अपनी गलतियों से कुछ अच्छा ही सीखना,
ये तुम्हें सफ़ल बनाएगी।
रिश्ते टूट जाते हैं एक छोटी सी गलती से अपने
चाहने वालों का ख्याल करें, सवाल न करें।
उनके पास सबसे ज्यादा परेशानियों का हल होता है,
जिन्होंने सफल होने के दौरान भरपूर गलतियां की होती है।
अपनी गलतियों से कुछ अच्छा ही सीखना,
ये तुम्हें सफ़ल बनाएगी।
गलती नहीं इलज़ाम हो जैसे हर
कोई छुपाने में लगा हुआ है।
दूसरों की गलतियों पर ऊँगली उठाने वाले काश
आईने में देख एक बार और ऊँगली उठा लें।
गलतियों का निशाना अचूक होता है,
कोई इसके सटीक वार से आज तक बच नहीं पाया।
सभी को यहाँ कामियाबी पाने की जल्दी है,
और जल्दी में ही तो गलती होती है।
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी भूल यह भूल
जाना है की, गलतियां सभी से होती है।
कभी-कभी किसी की गलती नहीं होती,
बस एक दूसरे को न समझने की गलती होती है।
रिश्ता निभाने के दौरान एक गलती हो गई की,
ग़लतफहमी हो गई और रिश्ता ख़त्म हो गया।
दूसरों की गलतियों पर ऊँगली उठाने वाले काश
आईने में देख एक बार और ऊँगली उठा लें।
गलती नहीं इलज़ाम हो जैसे
हरकोई छुपाने में लगा हुआ है।
रिश्ते टूट जाते हैं एक छोटी सी गलती से
अपने चाहने वालों का ख्याल करें, सवाल न करें।
गलती नहीं इलज़ाम हो जैसे हर
कोई छुपाने में लगा हुआ है।
love misunderstanding quotes
शक और ग़लतफहमी में ज्यादा फ़र्क़
नहीं होता दोनों बेबुनियादी और अबिष्चित होते हैं।
जो वक़्त पर दूर नहीं कर पाते गलतफहमियों को
फिर वक़्त भी उनमे नज़दीकियां नहीं ला पाता।
गलतफहमियां बनी रहती है क्यूंकि दो लोगों के बीच चुप्पी बनी रहती हैं
जहाँ बात चीत बंद नहीं होती वहां गलतफहमियां पैदा ही नहीं होती।
अच्छा रिश्ता वो नहीं जहाँ प्यार ज्यादा हो,
बल्कि अच्छे रिश्ता वो है जहाँ गलतफहमियां कम हों।
गलतफहमियों के दौर से गुजरने के बावजूद भी,
जिन रिश्तों पर खरोच नहीं आती उन रिश्तों को
फिर कोई नहीं तोड़ सकता।
जब नाखून बढ़ जाते हैं तो हम नाखूनों को काटते हैं
उँगलियों को नहीं, उसी प्रकार जब गलतफमियां बढ़ जाती है
तो घमंड को काटना चाहिए रिश्तों को नहीं।
बेवजह अगर आपको कोई गलत समझे
ऐसे व्यक्ति को कभी अपने बारे में कुछ मत समझना।
अपनी गलतियों की माफ़ी मांग लीजिए, क्योंकि गलती
ग़लतफहमी में कब तब्दील हो जाती है पता भी नहीं लगता।
जो आपको समझना ही नहीं चाहता वो
आपकी हर बात पर आपको गलत ही समझेगा।
अकसर वेहमी इंसान ही गलत
फेहमी का शिकार बनता है।
अगर रिश्तों में संवाद रहेगा तो रश्तों
में कभी विवाद नहीं रहेगा।
अपनी गलतियों पर अफ़सोस करना बंद कीजिए
और प्रायश्चित करना शुरू कीजिए।
अपनी गलतियों की खोज कर उन्हें
ठीक करने में आखिर संकोच कैसा।
किसी को इतना भी नज़रअंदाज़ मत करना की
आपका देखने भर को भी वो शक की निगाह से देखने लगे।
जब रिश्ते एक दूसरे में खामी ढूंढने लगते हैं,
तब वह अक्सर एक नई ग़लतफहमी खोज लेते हैं।
misunderstanding quotes in hindi
यह दुनिया उम्मीद पर कायम है
और उम्मीद से बड़ी कोई ग़लतफहमी नहीं।
एक पल की ग़लतफहमी इतनी ज़हरीली होती है
वह करोड़ों प्यार भरे लम्हों को भुलाने पर मजबूर कर देती है।
रिश्तेदारों के दूर रहने पर इतनी दूरियां नहीं
आती जितनी गलतफहमियां आने से दूरियां आ जाती है।
ग़लतफहमी एक नासमझी है जो रिश्ते निभाने वालों
की समझ को ख़त्म कर उन्हें नासमझ बना देती है।
गलतियों का उम्र से लेना देना नहीं होता,
हर उम्र का व्यक्ति किसी न किस की नज़रों में गलत है।
अपनों की गलती को अपनों से ज़ाहिर कीजिए,
अगर गैरों से कर रहे हैं तो आप खुद एक गलती कर रहे हैं।
सभी को यहाँ कामियाबी पाने की जल्दी है,
और जल्दी में ही तो गलती होती है।
जिस गलती से हम कुछ सीखते है,
वो गलती नहीं एक सीख है
गलती करना यह प्रमाण देता है के,
आप बहुत मेहनत कर रहे है
दुनिया में कोई गलत नहीं होता,
उसके लिए वो सही है,
हमारे लिए हम सही है
गलती से जो हम सीखते है,
वही हमारी अनुभव होती
हर गलती पर बारीकी से काम करने
वालों को ही सफलता मिलती है
बिना किसी गलती के आप किसी
भी क्षेत्र के विशेषज्ञ नहीं बन सकते
अपने आप की छोड़ के, सबको सबकी
गलती दिखती है इस दुनियाँ में
जिस गलती से हम कुछ सीखते है,
वो गलती नहीं एक सीख है I”
गलती करना यह प्रमाण देता है के,
आप बहुत मेहनत कर रहे है I”
ये गलती थोड़ी है ये
तो एक सीख है तुम्हारे लिए।
हर गलती की कीमत होती है, उसे
चुकाने के बाद ही आपको सफलता मिलती है I
misunderstanding quotes in english
The worst distance between two people is a misunderstanding
The world only goes around by misunderstanding.
Words are the source of misunderstandings.
Understanding is but the sum of misunderstandings.
Understanding, as we understand it, is a misunderstanding.
It is better to understand little than to misunderstand a lot.”
Love is a strange and inexplicable mix of comprehension and misunderstanding.
Because we can’t communicate, there’s a lot of misunderstanding.
We are infected by our misunderstanding of how our own minds work.
It’s dreadful what little things lead people to misunderstand each other.”
We’re all islands shouting lies to each other across seas of misunderstanding.
Much of aging comes from a misunderstanding of the effect of comfort.
I stopped explaining myself when I realized people
only understand from their level of perception.
Looking but not seeing is the hearing but not understanding of the eye.
Over a slight misunderstanding,
God will expose how people really feel about you…
Misunderstanding leads to more misunderstandings,
as success leads to more success
Texting is a brilliant way to miscommunicate how you feel,
and misinterpret what other people mean.
misunderstanding relationship sorry quotes
कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे;
यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे;
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे;
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे.
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती.
कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे;
यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे;
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे;
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे.
कभी सपने को भी दिल से लगाया करो,
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो,
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो.
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया.
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए.
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे.
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया.
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं.
sorry misunderstanding quotes
मेरी हर खता पर नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को,
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना.
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना.
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना.
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो.
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते है,
जन्नतो में भी फूल खीला करते हैं,
हमको काटा समझ कर छोर ना देना,
काटा ही फूल की हिफाजत किया करते हैं,
चलो अब माफ़ कर दो, i am sorry.
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया.
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया.
जब आप का दिल टुटाता है तौ दिल मैरा रौता है…
जब अंजानै सै कौई हमसै कासुर हौ जाता है,
तौ यै दिल सुर बन जाता है.
मेरे खुवाबों में वो तीर चला कर चली गई में सोया थ
मुझ को जगह कर चली गई मैंने पूछा चाँद कैसे
निकलता है वो अपने चहेरे से जुल्फें हटा कर चली गई.
disappointment friendship misunderstanding quotes
किसी के कहने पर जो किसी से दूरी बना लोगे,
तो कुछ कहने के फिर कभी लायक न रहोगे।
यक़ीन उसी बात का करना जिसे देख लो,
वरना कहने को तो बाते कई होती है।
रिश्ते वहां ख़त्म हो जाते हैं
जहाँ गलतफहमियां शुरू हो जाती है।
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना कुछ वादे किये
ना निभाए हों तो माफ़ करना कुछ बातें जो हम
दोनों के बिच हवी उन में कुछ भला बुरा
हुवा हो तो माफ़ करना.
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना.
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए
माफ़ी की उम्मीद रखते हो.
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है|
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता.
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं,
तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं, तुम रूठी रहो
इस बात में दम नहीं, तुम मनाने से न मनो
इतने बुरे हम भी नहीं, i am sorry डिअर.
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए
माफ़ी की उम्मीद रखते हो.
किसी को इतना भी नज़रअंदाज़ मत करना
की आपका देखने भर को भी वो शक
की निगाह से देखने लगे।
LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको आप के लिए ये misunderstanding quotes | 500+ गलतफहमी quotes हिन्दी मे, पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके