maa sad shayari in hindi

maa sad shayari in hindi | 350+ माँ sad शायरी

maa sad shayari in hindi – आज आप सभी के लिए maa sad shayari in hindi लेकर आए हैं

दोस्तो माँ-बाप बच्चो को बड़ा करने मे ओर उनकी सारी ख्वाहिसे पूरे करने मे, अपनी पूरी जिंदगी निकाल देते है| इसीलिए दोस्तो कभी भी माँ का दिल नही दुखाना चाहिए

दोस्तो माँ बाप की हमेशा respect करे ओर उनकी सारी बाते माने क्योकि वो हमेशा हमारे अच्छे के लिए बोलते हैं

Dard zindagi sad shayariSad Radha Krishna Shayari
life depression sad shayarizindagi sad shayari english

maa sad shayari in hindi

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

माँ को याद कर लेता हूँ,
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,
सामने से ना सही,
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ,

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।

याद जब भी आ जाती है,
आँखों से आँसू छलक ही जाते है,
वो खुशनसीब होते है,
हर पल जिनकी माँ साथ होती है,

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है,
कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।

जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।

Maa sad shayari

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ।

मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
” मेरी माँ “.

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे
ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर
आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।

कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।

माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की
हर दुआ क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।

दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो
जाता हूँ।

उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।

अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस यही परिभाषा है।

माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर
में हर राह सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का
होना ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर
मुश्किल आसान होती है।

maa baap sad shayari in hindi

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!

सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !

मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!

बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं
माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया है !

माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !

बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है

sad shayari maa ke liye

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

आँखों में आंसू और होठों पे
मुस्कान रखते है,
जब माँ की याद आए,
दुनिया से छुप कर रो लेते है,

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

माँ को याद कर लेता हूँ,
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,
सामने से ना सही,
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ,

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।

भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।

याद जब भी आ जाती है,
आँखों से आँसू छलक ही जाते है,
वो खुशनसीब होते है,
हर पल जिनकी माँ साथ होती है,

माँ की तारीफ में शायरी
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता ह

जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।

बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है,
कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

miss you maa sad shayari 2 line

जनाब जिंदगी की किताब में
सबसे हसीन पल मां का प्यार है.!!

मां की दुआओं में बड़ा असर होता है
मां की दुआ से बच्चे का भविष्य सुनहरा होता है.!!

इस जहां में मैं सिर्फ दो बातों को जानता हूं भगवान
को बाद में पहलेअपनी मां को मानता हूं..!!

इस फरेबी दुनिया मेंसिर्फ मां ही सहारा है
मां के प्यार से ही बच्चोके जीवन में उजियारा है.!!

कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है
सच तो ये है कि मां है तो हम है..!

मां से ही मेरी खुशियांमां से ही मेरा संसार है
मां की डांट से ही मुझे प्यार है..!

मांगू रब से यही दुआकि हर जन्म बस यही मां मिले
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले..!

जब मेरी मां खुश होती हैतो मुझे लगता है
किमेरा रब मुझमें खुश है..!

मेरी मां की दुआओ में मुझे सुकून नजर आता है
मां के प्यार से ही मेरी जिंदगी में उजियारा है..!

जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है
मेरी सलामती के लिएमेरी मां की दुआ काफी है..!

मां ही हमे जिंदगी जीने का हर पाठ पढ़ाती है
इस फरेबी दुनिया में सच की पहचान कराती है..!

चाहे कोई मजबूरी हो फिर भी संस्कार सदा हमे देती है
मां हमे सदा हिम्मत देती हैपर अकेले में खुद रोती है..

इस दुनिया में मां जैसा मुझे कोई और ना नजर आए
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!

इस अंधेरी दुनिया में सिर्फ मां ही उजाला है
हर बच्चे के जिंदगी में मां ही पहली पाठशाला है..!

मां के बारे में कुछ लिखूं इतनी मेरी हैसियत नही
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही..!

maa beti emotional sad shayari hindi

माँ बेटी का रिश्ता दिल से दिल तक जुड़ा होता है,
क्योंकि एक बेटी माँ के दिल का टुकड़ा होती है !

माँ बेटी का रिश्ता दिल से दिल तक जुड़ा होता है,
क्योंकि एक बेटी माँ के दिल का टुकड़ा होती है !

माँ वो बाग है बेटी जिसका खूबसूरत फूल होती है,
जो अपनी खुशबू से सभी के जीवन को महकाती है !

इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है,
केवल माँ बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है !

धरती पर औरत सबसे महान होती है,
यहाँ माँ अगर ममता की मूरत होती है
तो बेटी त्याग का सबसे बड़ा उदाहरण !

घर वालों की ख़ुशी का राज होती है बेटी,
हर माँ बाप के सिर का ताज होती है बेटी !

माँ वो बाग है बेटी जिसका खूबसूरत फूल होती है,
जो अपनी खुशबू से सभी के जीवन को महकाती है !

मेरी दुनिया में ख़ुशी तेरी ही बदौलत है,
मैं तेरी प्यारी बेटी हूँ और
माँ तू ही मेरी सबसे कीमती दौलत है !

माँ और बेटी की जोड़ी सबसे न्यारी,
इनके रिश्ते में है सबसे गहरी यारी,
माँ बेटी की जान है और बेटी माँ की प्यारी !

माँ को अपनी बेटी से सबसे अधिक प्यार है,
क्योंकि इनके एक दूजे के दिल से जुड़े तार हैं !

हर माँ के लिए अपनी बेटी सबसे कीमती होती हैं
क्योंकि माँ के लिए बेटी ही उसकी संपत्ति होती है !

माँ बेटी का रिश्ता सबसे अटूट होता है,
क्योंकि इन दोनों के रिश्ते में
ना कोई स्वार्थ और ना कोई झूठ होता है !

माँ बेटी का रिश्ता सबसे महान होता है,
इन्हीं की खुशियों से भरा घर आँगन होता है,
इनका रिश्ता जग में सबसे पावन होता है !

मेरी बेटी जरा सी नटखट है,
शरारतें करें हमेशा झटपट है,
भले ही हूँ रिश्ते में मैं इसकी माँ,
पर शरारत करने में ये सबकी माँ है !

maa-baap ke liye sad shayari

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती।

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया
सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं,
हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है
हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट”
देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरे माता पिता की बदौलत हैं।

जिन के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूँगा
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे
प्यार करना जो अपने ‪माता-पिता से सीखा हैं मैंने।

dadi maa sad shayari

मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहां,
जो सुकून दादी माँ की गोद में मिलता है !

कभी नहीं रखती किसी के लिए अपने दिल में कोई कड़वाहट,
मेरी दादी माँ के चेहरे पर होती है हमेशा प्यारी सी मुस्कराहट !

मेरी दादी माँ लाखों में एक है,
इनके बारे में भला क्या कहना है,
मेरी दादी का प्यार है सबसे कीमती
इनका प्यार ही मेरा असली गहना है !

बचपन की ये दो बातें अक्सर याद आती है,
सोने के लिए दादी माँ की गोदी
और सुलाने के लिए दादा जी की लोरी !

जो माँ की मार से मुझे बचाती है,
पापा की डांट है मुझे बचाती है,
वो कोई और नहीं
वो मेरी प्यारी दादी माँ कहलाती है !

अपनी कहानियों में ही बहुत कुछ सीखा देती है,
खेल खेल में जीवन का असली सार बता देती है,
गुड़ियाँ को परी तो गुड्डा को राजकुमार बता देती है,
जीवन में प्यार का असली मतलब बता देती है !

दादा दादी अपनी बातों से जीवन का तजुर्बा बताते है,
अपने पोता पोती पर ये सबसे ज्यादा प्यार लुटाते है !

मेरी दादी मुझसे बहुत प्यार करती है,
जब भी मैं ठोकर खाकर गिरता
वो मुझे अपनी गोदी में उठा लेती है !

जब सर पर दादा दादी का आशीर्वाद है,
तो किसी चीज से डरने की क्या बात है !

कहते है माँ के चरणों में स्वर्ग है,
तो दादी माँ का दर्जा भी, किसी स्वर्ग से कम नहीं होता !

बहुत गहरी सिख होती थी उनकी कहीं गयी बातों में,
उनका प्यार झलकता है बचपन की मीठी यादों में !

मेरे लिए करते भगवान से हर दिन ये फरियाद,
मेरे ऊपर है मेरे प्यारे दादा दादी का आशीर्वाद !

meri maa sad shayari

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं

कही हो जाये ना घर की मुसीबत लाल को मालूम,
छुपा कर तकलीफें तेरा मुस्कुराना याद आता है।
जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ,
मुझे वो तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है।

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।

किसी भी मुस्किल का अब,
किसी को हल नहीं निकलता ,
शायद अब घर से कोई,
माँ के पैर छुकर नहीं निकलता,

माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती,
तुझे देख रोना नहीं चाहती,
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा,
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती।

ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की,
माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो।

sasu maa sad shayari

सासू मां बहू के लिए होती है घने पेड़ की छाया,
घर के हर कोने में दिखती है इनके प्यार की छाया।

सास से ही मिलती है गृहस्थी करने की सीख,
बहू के लिए वही होती है जिंदगी भर की सीख।

जब भी याद आएगा मायके का प्यार-दुलार,
सास के आंचल में मिलेगा मायके का दुलार।
.
ससुराल में बहू का वह पहला कदम,
सास का दिल खुशी से भर जाता एकदम।

ससुराल को अगर मान लें सुरों का गीत,
बहू को बैठाना पड़ता है ताल से ताल,
और सास करती है मदद बनाने में हर गीत।

मायके में मां और ससुराल में सासू मां,
बहू के लिए दोनों ही होती है मां,
इसीलिए प्यारी होती है बहू के लिए सासू मां।

बहू होती है सासू मां की आंखों का तारा,
क्योंकि बहू के बिना घर होता है अधूरा।

बहू के आंसू और खुशी का हमसाया होती सास,
बहू के जीवन को खुशियों से भर देती है सास,
तभी तो घर का आधार होती है बहू और सास।

ससुराल में सबसे पहले बहू को अपनाती है सासू माँ,
ससुराल को उसका घर बनाने में साथ देती है सासू माँ,
इसीलिए तो बहू का सच्चा दोस्त होती है सासू माँ।

भले ही क्यों न हो छोटी-मोटी तकरार,
यही बनाए रखती है सास-बहुत में प्यार।

सास तभी होती है पूरी,
जब बहू को अपना लेती है पूरी,
तभी बन जाती है दोनों की जोड़ी।

मां का आंचल हो या हो सास का,
दोनों में कोई अंतर नहीं होता।

जब बहू सास मिलकर करती हैं काम,
घर हो जाता है जैसे कोई पवित्र धाम।

सास के आंचल का निस्वार्थ प्यार,
भूला देता है मायके का प्यार।

बहू को अपना साथ थमाकर,
हर गलतियों को माफ कर,
घर को बसाती है सासू मां

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

माँ शायरी 2 लाइन

क्यो बोज हों जातें है वो झुके हुए कधे साहिब ,
जिन पर चढ़ कर तुम जहाँ देखा करते थें…

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको maa sad shayari in hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *