Love emotional sad shayari – आज आप सभी के लिए Love emotional sad shayari ले कर आए है
जैसा की आप सभी जानते है दोस्तो, की हम जिससे बेपनाह प्यार करते है अक्सर वो हमे छोड़ के चले जाते है
ऐसे मे हम लोग बहुत दुखी हो जाते है ओर हमारा दिल बहुत उदास हो जाता है
Love emotional sad shayari
वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !
बस एक वही मेरी ठहराव थी,
मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है,
कि तुम याद करोगे !
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए,
इसलिए सबसे दूर हो गए !!
आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता !!
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !
जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा,
लगने लगी है तुम्हारे बिना !
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,
जब कोई अपना ही नहीं समझता,
तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल,
तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !
उम्र कैद सी लगती है जिंदगी,
जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!
संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !
जायका अलग है हमारे लफ़्जो का,
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता !
Emotional sad love shayari
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी
मिलते हैं, जिन्हें हम पा नही
सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं.
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम
लगते हैं प्यार में अक्सर वही बेवफा
निकलते हैं।
नफरत मत करना हमसे हमे
बुरा लगेगा बस प्यार से कह
देना तेरी जरुरत नही है.
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी
को क्योंकि अब प्यार दिल देखकर
नहीं फायदा देखकर किया जाता है।
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा
खिलौना हूँ,जो रोज़ जोड़ती है मुझे
फिर से तोड़ने के लिए.
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के
साथ मत खेलो, क्योंकि जब दिल टूटता है
तो लोग टूट जाते हैं।
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू
भी नही देखा करता था, अफसोस आज
वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है.
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते
हो मुहब्बत का कभी खुद से भी
पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो.
खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है
हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं।
काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह और
में तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह।
दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया
था पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया.
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा
करो तो रुलाते हैं।
हंसते हुए जो रोया होगा,यकीं मनो
बहुत कुछ उसने खोया होगा।
जिन रास्तों पर चला करते थे हम
उनका हाथ थामे,आज वही रास्ते उन
की झूठी यादें ताजी करती हैं।
मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से
अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा
नहीं मिलेगा।
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम
तुम्हारे बगैर,अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
sad emotional love shayari in hindi
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की तो,
उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।
मंजिल भी उसी की थी रास्ता भी उसी का था,
एक हम अकेले थे, काफिला भी उसी का था,
साथ साथ चलने की कसम भी उसी की थी
और रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
तुमको पाकर भी खाली मेरे हाथ रह गए,
क्यूं कश्मकश में ही मेरे जज़्बात रह गए,
कुछ बातें, कुछ यादें और थोड़ी सी तन्हाई,
बस कुछ ख्यालों के साए मेरे साथ रह गए।
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम,
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम,
सर झुका कर कुबूल कर ली हर सजा,
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।
आंसू आ जाते हैं रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,
लोग कहते हैं कि मोहब्बत एक गुनाह है,
काश कोई रोक लेता मुझे ये गुनाह होने से पहले।
नदी से किनारे छूट जाते हैं,
आसमान से तारे टूट जाते हैं,
जिंदगी की राह में अक्सर ऐसा होता है,
जिसे हम दिल से चाहते हैं वही हमसे रूठ जाते हैं।
उल्फत बदल गई, कभी नियत बदल गई,
खुदगर्ज जब हुए, तो फिर सीरत बदल गई,
अपना कसूर दूसरों के सर पर डालकर,
कुछ लोग सोचते हैं, हकीकत बदल गई।
वो करीब भी ना आए, तो इजहार क्या करते,
खुद बने निशाना, तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आंखे,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।
तमाम उम्र जिंदगी से दूर रहे,
तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर रहे,
अब इस से बढ़कर वफ़ा की सजा क्या होगी,
कि तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे।
मैंने कहा रंगो से इश्क़ है मुझे,
फिर जमाने ने हर रंग दिखाया मुझे।
emotional love sad shayari in hindi for boyfriend
भावनाओं को समझने के लिए शब्द लगते हैं,
साथ निभाने के लिए दिल चाहिए.
मुझे तो तेरे बिन जीने
की आदत हो गई है ,
तो फिर तेरे मेरे लौट आने की उम्मीद क्यों थी..
जाने -पहचाने लगने पर उसने मन बदल लिया,
उसे इतनी जल्दी नहीं थी पर मुझसे दूर हो गया..!!
क्या खोये हुए पंछी फिर मिलने आयेंगे………
क्या बीते दिन फिर से सजाने आएंगे……!!
वो दिल से खेलना चाहती थी
तो वो अब मेरे जज्बातों से खेलने चली गई…!!
चेहरे की संजीदगी बताती है
दिल नहीं भरोसा टुटता है..
खुश नसीब है वो लोग
जो मोहब्बत नही करते है
दिल जब गैरो से लग जाये तो
अपनो में कमियां दिखने लगती है
अब तो वक्त ही बताएगा
कि कितने कीमती थे हम।
जरा सा खामोस रहकर मैंने
आजमा लिया सबको
फायदा अच्छे लोगो का उठाया जाता है
हम तो बुरे है
कदर तक नही है जिन्हें तुम्हरी
उन्हें तुम दुनिया बना बैठे
इतना आसान नही है अपना इश्क़
किसी ओर का होते हुए देखना
जब जिस्म से रूह निकल सकती है
तो दिल से इंसान क्यों नही।
जिंदगी में खुश रहना है तो
अपना दर्द छुपाना सीखलो
रोया नही रुलाया गया हूं
बनके पसंद ठुकराया गया हूं
सुनो! प्यार में झूठ चलता है
लेकिन प्यार झूठा नही चलता है
खुद को खो दिया ,
मैंने तुम्हें पाने के लिए
शक नही फिकर करता हु
हा कुछ इसी प्रकार दिल से तेरा जिकर करता हु
अगर हमें तेरी बदनामियों का डर न होता
तो न तू वेबफा कहती ना में वेबफा होता
मोहब्बत निगाहें करती है और
तड़पना दिल को पड़ता है
शिकवा करू भी तो किससे करू
जिसको भी मैंने अपना समझा
वो एक सपना की तरह टूट गया
emotional love sad shayari in hindi for girlfriend
जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता है।
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये है,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये है,
क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये है।
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।
वो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।
हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।
हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे,
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे,
पछताओगे बहुत क्योंकि,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे
उसे हमने बहुत चाहा था पर प न सके,
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।
लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।
very emotional sad shayari in hindi a true love story
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं.
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो.
दुख का समा मुझे घेर लेता है,
जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है,
ना जाने कब वो दिन आएगा,
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा.
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही.
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे.
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया.
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.
जानने की कोशिश की थी तुमको,
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था,
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया.
breakup emotional sad love shayari in hindi for boyfriend
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें
वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई
दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी
वो प्यार है ही इतना प्यारा
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए
तुम मिले नहीं और
हम किसी और के हुए नही
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ
मुझे तो टूटने की आदत है
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए
love sad shayari emotional hindi
यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है।
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार।
जब वो लड़की मुझे पहली
बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये
लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी।
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं।
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
sad emotional shayari love
हालात कह रहे है, अब मुलाकात नहीं होगी,
मगर उम्मीद कह रही है, ज़रा इंतज़ार कर..!!
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह।
बहुत अजीब हो गए हैं ये रिस्ते आज कल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं।
दिल मोहब्बत से भर गया है,
साहेब अब ये किसी पे फिदा नहीं होता..!!
ख़्वाबों की इमारत जमीन पर बना ली हमनें,
पंछी थे पर बिलो की पनाह ली हमनें,
वक्त बदलने की सोचे थे कभी हम,
पर कुछ भी नहीं है हम ये बात दिल को मना ली हमनें..!!
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,,
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.!!
वफ़ा की चाहत में, कुछ इस तरह रह गए,
वक़्त बदला, दुनिया बदली, वो भी बदल गयी
बस हम इंतज़ार करते रह गए ।
भर आयी मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी कई रातें,
जब तक आँसू न बहे दिल को आराम न आया।
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को..!!
मतलब कि खातिर तू प्यार करे, मगर ऐसा होता प्यार नहीं
कदर तो कि थी मैने हमेशा, मगर इसका तुझे एहसास नहीं..!!
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,
फिर यूँ हुआ के दर्द में सिद्दत न रही,
अपनी जिंदगी में हो गये मशरूफ वो इतना,
कि हमको याद करने कि फुरसत न रही।
उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है,
वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है…!
sad shayari love emotional english
yaaro jo kabhee hamaaree aankhon mein ek aansoo !!
bhee nahee dekha karata tha, aphasos aaj !!
vahee hamaaree bahate aansuon kee bajah hai !!
jism khush rooh udaas lie !!
phirate ho ye kis kism kee !!
mohabbat kie phirate ho !!
apanee marjee se kahaan apane !!
safar ke ham hai rukh havao !!
ka jidhar ka hai udhar ke ham hai !!
khabar nahee lagee aisa saath !!
chhoda hai usane badee nazaakat !!
ke saath ye dil toda hai usane !!
vo mera baham tha kee vo mere saath hai !!
vo chalata to mere saath tha magar kisee !!
aur kee talaash mein !!
jin raaston par chala karate the ham !!
unaka haath thaame,aaj vahee raaste un !!
kee jhoothee yaaden taajee karatee hain !!
ishq ke sapanon ka, vo har meetha lamha !!
gujar gaya, tera pyaar jhootha tha !!
vaade karake mukar gaya !!
tujhase door jaane ka koee iraada na tha !!
par rukate bhee kaise too hee hamaara na tha !!
dil darata hai ab shikaayaten karane se !!
log galatee sudhaarane kee jagah chhodana !!
jyaada behatar samajhate hain !!
kadava hai lekin sach hai !!
insaan sabase jyaada jaleel !!
apane pasand ke logo se hota hai !!
phark nahin padata kee kon aapako paane ke !!
lie tadapata hai maayane to ye rakhata hai kee !!
aapako kaun khone se darata hai !!
kaee baar ye sochakar dil mera ro deta hai !!
kee mujhe aisa kya paana tha jo mene khud !!
ko bhee kho diya !!
kuchh haar gaee taqadeer kuchh toot !!
gae sapane kuchh kiya barbaad gairon !!
ne kuchh bhool gae apane !!
raat ko ro kar sona aur subah uthakar !!
kisee ko mahasoos na hone dena zindagee ye !!
hunar bhee seekha detee hai !!
na aansuo se chhalakate hai !!
na kaagaz par utaarate hain !!
dard kuchh hote hain aise jo !!
bas bheetar hee bheetar paalate hai !!
very very emotional sad love shayari
ए जिंदगी तुझसे भी शिकायत बहुत है
संभल जा वरना तुझे भी छोड़ दूंगा..!!
जानी पहचानी सी इस दुनिया में
कुछ अनजान से रह गए
ना चाहकर भी खुद में ही गुमनाम से रह गए..!!
ना अच्छापन जरुरी है ना ही
अच्छा कद होना जरूरी है
यदि मोहब्बत को पाना है तो सरकारी
पद होना जरूरी है..!!
हादसे कुछ इस तरह बढ़ते गए
बयां करते-करते अल्फाज कम पड़ते गए..!!
आज हर इंसान के पास ई-मेल है लेकिन
एक इंसान का दूसरे इंसान से
कोई मेल नहीं है..!!
मेरे जिस्म की हिस्सा थी वो
बात सिर्फ लड़की और प्यार की नहीं है..!!
निभाने वाले रास्ते ढूंढते हैं और
छोड़ने वाले बहाने..!!
एक ख्वाहिश थी अपनों के साथ रहने की
मगर अपनों ने उसे ख्वाहिश ही रहने दिया..!!
यह महफिल है यह आवारगी यह मशहूर होने का गम
एक तेरी खातिर अपनी सारी खुशियां मिटा चुके हैं हम..!!
तेरी जुदाई में इस तरह हम तड़पते हैं
कि जैसे टूटकर बादल घने बरसते हैं..!!
फासले दिलों के कर लिए उन्होंने
वो जो कहते थे कि
शहरों के फासले मायने नहीं रखते..!!
अक्सर रिश्ते निभाने वाले अकेले पड़ जाते हैं
कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं..!!
चाहे बरसों बीत जाए उसके दीदार में
मगर किसी और को नजर उठाके नहीं देखेंगे..!!
मुकम्मल नहीं हो सका प्यार हमारा
मगर ताउम्र उसके ही रहेंगे..!!
संस्कार ही ऐसे हैं हमारे
दिल से उतरे हुए लोगों से भी
बात करने की तमीज नहीं भूलते..!!
जरूरी नहीं हर मुस्कुराहट के
पीछे हंसी होती है
कभी-कभी आंसू में
छुपी एक खुशी होती है..!!
आबाद तो नहीं पर यह दिल बर्बाद तो है
मैं कहता हूं
कोई बात नहीं पर बात तो है..!!
छुपे हुए ही हो भला पर जज्बात तो है
चाहे खयालों में मिले
पर मुलाकात तो है..!!
😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
लव इमोशनल शायरी
प्रेम उम्मीदों का दीया है इसमें
कोई हसरतें नहीं होती
प्रेम में होती है फिक्र प्रेम में सरहदें नहीं होती..!!
LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Love emotional sad shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.