life depression sad shayari – जब भी हमारा breakup होता हैं या प्यार मे धोका मिलता हैं तो हम बहुत दुखी हो जाते हैं
तो ऐसे मे हम depression मे आ जाते हैं| इसीलिए आज हम आप सभी के लिए life depression sad shayari लेकर आए हैं
ये life depression sad shayari आप सभी को बहुत पसंद आने वाला हैं क्योकि ये sad shayari ओर depression shayari latest collection जो की आप को ओर काही भी नही मिलेगा।
life depression sad shayari
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो.
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा.
जब कभी फुर्सत मिले
मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे को शाम उधार दो.
बहुत तकलीफ होती है
जब समझने वाला भी,
आपकी तकलीफ न समझे।
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं
अगर याद करना फितरत है आपकी
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं.
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है.
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।
मत कर कोशिशे मेरे अजीज
मेरे दर्द को समझने की,
तू इश्क़ कर, फिर चोट खा
फिर लिख दवा मेरे दर्द की.
जिंदगी के रिश्तें
इसलिए भी नहीं सुलझ पाते हैं,
क्योंकि लोग गैरों की बातों में आकर
अपनों से उलझ जाते हैं.
ये जिंदगी है साहब !!!
उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे?
बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे??
दिल तेरी याद में आहें भरता है,
मिलने को पल-पल तड़पता है,
मेरा यह सपना टूट न जाएँ कहीं
बस इसी बात से दिल डरता है.
2 line life depression sad Shayari
दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा.
कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,
करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है.
जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर,
उस बदनसीब से शायरों की बात न कर.
सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.
कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.
अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.
ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा,
खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा।
इश्क़ है तो फिर शक कैसा,
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा?
इसमें कोई शक नहीं कि तू ख्यालों में है,
पर तेरी मेरा मिलना अब भी सवालों में हैं.
दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए.
इतना भी ना चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी बेरंग , बोझिल, और गुमनाम हो जाए..
मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेंकी।
धोखा आसान था सो वो तुमने दिया,
मोहब्बत मुश्किल थी वो मैंने किया।
जिस पर जहर भी असर नहीं करता है,
तन्हाई उस को भी मार देती है.
शब्दों के इत्तेफाक में यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा, बस मुस्कुरा के देख…
खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का,
रूठता वो है टूटता मैं हूँ…
लफ़्ज़ों की दहलीज पर घायल जुबान है,
कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशान है.
दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है,
ये जो अपने होते है, अपने क्यों नहीं होते।
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,
आज तुम याद आये तो बेहिसाब.
कभी तो ऐसी भी हवा चले,
कौन कैसा है पता तो चले.
डिप्रेशन स्टेटस in English
The heart kept searching for the end of incomplete stories,
And that blank page kept staring at me for a long time.
Somehow he has snatched my sleepless nights,
There are only two turns, there is restlessness on both sides.
The fate in which you stumble for a lifetime,
Don’t talk about poets with that unfortunate person.
Morning wishes are postponed till evening,
Somehow we have handled life in this way.
You broke some dreams
I stopped watching some.
Silent lips guard the incomplete story,
The hurt is of the soul, so the pain is a bit deep.
How can that pain become apparent,
Silence could not understand, how is that sympathizer.
If there is love, then how can there be doubt,
If not, then what is the right?
There is no doubt that you are in thoughts,
But your meeting with me is still in question.
My heart aches for them,
We are nothing to whom.
Don’t love someone so much, they go away.
And life becomes colorless, burdensome, and nameless..
Saw the helplessness of love like this today,
He burnt the picture but did not throw the ashes.
Cheating was easy so you gave it
Love was difficult, I did it.
On whom even poison does not affect,
Loneliness kills him too.
Try changing the coincidence of words like this,
Don’t smile while watching, just watch with a smile…
I am a toy in his hands
He is the one who gets angry, I am the one who breaks down…
There is a wounded tongue at the threshold of words,
Some are troubled by loneliness and some by gatherings.
When the heart thinks, then it keeps on thinking,
Those who are ours, why are they not ours.
I was calculating the sorrow of the world,
If I remember you today, then there is no limit.
Sometimes the wind blows like this,
Come to know who is like.
depression quotes in English
What to do with that thing which has no news,
What to pray that has no effect,
How to say that you feel our age,
Who knows, our age may not be the next moment.
The pain is starting to hurt now,
Pain has started crying on its own,
Now we will not feel pain from pain,
Because the pain has started sleeping by touching us.
You will be incomplete without us
Have you ever wanted someone to say you yourself,
If we were not there, this situation would not have happened.
Will meet many but no one will be as mad as us.
whenever you have time
Take the burden off my heart
I’ve been sad for a long time
Lend me the evening
it hurts a lot
Even when the one who understands,
Don’t understand your problem.
We have met strangers in the journey of life
we will not erase these memories
If it is your nature to remember
So we promise that we too will not forget you.
Who is hiding in the heart by becoming pain,
Who is stinging in it while living,
On one side is the heart and on the other is the mirror,
Let’s see who breaks first this time.
Someday the cage of breath will break,
This traveler will get lost in some way,
If I am still alive then talk to me
Who knows when God will get angry with us.
don’t try my dear
to understand my pain
you fall in love, then you get hurt
Then write medicine for my pain.
life relationships
That’s why can’t solve
Because people get into the words of strangers
Get entangled with loved ones.
This is life sir!!!
If it doesn’t get entangled, how will it get resolved?
If it doesn’t scatter then how will it shine??
My heart sighs in your memory,
yearns to meet,
don’t break this dream of mine
This is the only thing that scares the heart.
डिप्रेशन शायरी इन हिंदी
Depression में रहकर “इंसान” अक्सर ,
स्वयं को और भी कमजोर बना लेता हैं
मेरे Palko मे भरे “आँसू” उन्हे “पानी” सा लगता है,
Hamara टूट कर “चाहना” उन्हे “नादानी” सा लगता है
आदत डाल कर अब ना जाओ “दूर” तुम,
दिल “उदास” है बहुत इसे “संभाल” लो तुम,
तेरे बिना “जीने” के लिए मान नहीं रहा मुझसे,
तेरे बिना “मर” जायेगा यह बात जान लो तुम
रुक जाओ बस कुछ “लम्हों” के लिए और,
मेरी “आखरी” इच्छा पूरी करती जाओ,
तेरी बाहों में लिप्ट कर “दम तोड़ना” चाहता हूँ,
एक आखरी बार अपनी “बाहों” में भरती जाओ
जिंदगी के रिश्तें,
इसलिए भी नहीं “सुलझ” पाते हैं,
क्योंकि लोग “गैरों” की बातों में आकर
अपनों से “उलझ” जाते हैं
कोई “हँसता” चेहरा देख कर “अंदाज़ा” लगाता है,
हम उनके बिना “खुश” हैं, लोगों को वो बताता है,
जिस दिन से बिछड़े है “मरने” को दिल चाहता है,
पता नहीं वो कैसे “खुश” रहकर जिये जाता है
Dil अधूरी “कहानियो” का अंजाम “ढूंढ” रहा है,
कोरा पन्ना है, उसपे किसी का “नाम” ढूंढ रहा है
मैंने जिंदगी से कुछ नहीं माँगा
तेरे सिवा
और जिंदगी ने मुझे सब कुछ दिया
तेरे सिवा।।
न जाने कौन टूटकर रोया,
यादें, ख्वाहिशें, ख्वाब या अरमान
कल रात धड़कनों में
सिसकियों का शोर बहुत था.
इतना आसान नहीं है,
अपने ढंग से जिंदगी जी पाना,
अपनों को भी खटकने लगते है
जब अपने लिए जीने लगते हैं.
वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना,
लोग मरकर भी जिया करते हैं.
मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!
जिस पर “जहर” भी असर Nahi करता है,
उसे अकेलापन “तन्हाई” से मार देता है
मोहब्बत मे ना रहा
तन्हा कोई भी
किसी को इश्क मिला
किसी को अश्क!!
life depression sad shayari 2023
सांसो का “पिंजरा” किसी दिन “टूट” जायेगा,
ये मुसाफिर किसी “राह” में छूट जायेगा,
अभी “जिन्दा” हु तो बात कर लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा “रूठ” जायेगा
मैंने जिंदगी से कुछ नहीं “माँगा” तेरे सिवा,
और जिंदगी ने मुझे “सब कुछ” दिया तेरे सिवा
यह नए लोग, मेरी “खामोशी” को मेरी आदत समझते हैं,
क्यों रहता हूँ खमोश जानने की “कोशिश” ना करते हैं,
जिस “इश्क़” ने कर दिया मुझे बर्बाद,
मेरे साथ उस इश्क़ के अच्छा होने की “शर्तें” लगाते है
जो कभी “आँखों” से जान लेते थे हमारी “उदासी” को,
और “कसमें” देकर उदासी की वजह पूछा करते थे,
आज “रोती आँखों” को देख भी जानना नहीं चाहते,
जो कभी हमारी “उदासी” देख खुद रो दिया करते थे
मेरी उदासी के पीछे एक “लंबी” कहानी है,
मेरी उदासी की “वजह” किसी ने ना जानी है,
मै रहता हूँ उदास तो देखकर “दोस्त” कहते हैं,
इसकी तो यह “आदत” बहुत पुरानी है
धोखा “आसान” था सो वो “तुमने” दिया,
मोहब्बत “मुश्किल” थी वो “मैंने” किया
खुद से खुद को “खोने” लगा हूँ,
मुझे लगता है मै “पागल” होने लगा हूँ
बिना वजह हँसते-हँसते “रोने” लगा हूँ,
तेरे जाने के बाद से ही “पागल” होने लगा हूँ”
ना “खुद” का हो पा रहा हूँ,
ना “किसी” के साथ हूँ,
पता नहीं क्यों बहुत दिन से,
मै बिना “वजह” उदास हूँ
चिन्ता एक प्रकार की “कायरता” है,
जो “जीवन” को “विषमय” बना देती है
मुहब्बत का “इम्तिहान” आसान नहीं,
प्यार सिर्फ “पाने” का नाम नहीं,
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के “इंतज़ार” में,
ये सिर्फ “पल-दो-पल” का काम नहीं
दुनिया में बहुत लोगों को “उदास” पाओगे,
लेकिन हर किसी को “समझ” ना पाओगे,
बहुतों को देख जान लोगे “उदास” है वो,
लेकिन कुछ हँसते चेहरों का “गम” ना जान पाओगे
सूनेपन पर शायरी
वो उदास है लेकिन “उदासी” छुपा लेता है,
दिल के “दर्द” को दिल में ही दबा लेता है,
कोई पूछता है उदास हो, तो “मुस्कुरा” देता है,
कुछ इस तरह से अपने “गम” छुपा लेता है
कुछ तो “वजह” रही होगी,
वरना ऐसे “हँसते” चेहरे,
खामोश “नहीं” हुआ करते
रहिमन “कठिन” चितान तै, चिन्ता को “चित-चैत”
चिता “दहति” निर्जीव को, चिन्ता “जीव” समेत
ज्यादा सोचकर क्या पाओगे
क्या मन को समझा पाओगे
आसान है भूल जाना
मगर क्या बीते पल लौटा पाओगे
मन की ये बेचैनियाँ,
शब्दों का ये मौन,
आँखों की वीरानियाँ,
तुम बिन समझे कौन?
जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.
मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है
अकेला रहना “अच्छा” लगने लगा है,
यह दिल लोगों से “डरने” लगा है,
खुद से बातें कर “सुकू” मिलता है,
अपनों को भी खुद से “दूर” करने लगा है
जब इंसान बार बार हार का सामना करने लगता है
तो वह अक्सर डिप्रेशन में रहने लगता हैं
लफ़्ज़ों की दहलीज पर घायल जुबान है
कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशान है
दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है
ये जो अपने होते है अपने क्यों नहीं होते
समय है गुजर जाएगा
मन है बदल जाएगा
ये डिप्रेशन टिक कर नहीं रहता कभी
एक पड़ाव है ढल जाएगा
भीड़ में अकेला होना पड़े फिर भी
शोर में खामोश रहना पड़े फिर भी
खुद को हिम्मत देते रहना हमेशा
फिर बेशक ज़िंदगी में हो जाए कुछ भी
अधूरी कहानी पर खामोश आँखों का पहरा है
घुटन दिल की है इसलिए दर्द थोड़ा गहरा है
मन की ये बेचैनियाँ
शब्दों का ये मौन
आँखों की वीरानियाँ
तुम बिन समझे आख़िर कौन
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है
दर्द तकलीफ शायरी
तकलीफ ये नहीं की,
किस्मत ने मुझे धोखा दिया।
ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ
मुश्कुराहते उधार दे दे
अपने आ रहे है
मिलने की रश्म निभानी है !!
Latest sad shayari और images पाने के लिए हमारे Facebook page को LIKE करे. अगर आपको life depression sad shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.