life depression sad Shayari

life depression sad Shayari 350+ जीवन depression sad shayari

life depression sad Shayari – दोस्तो आज के समय मे सब लोग अपने लाइफ depression से जूझ रहे है

अभी को किसी न किसी वजह से depression मे रहते हैं तो इसीलिए आज हम आप सभी के लिए ये life depression sad Shayari लेकर आए हैं

Heart touching emotional sad shayari |250+ दिल को छूने वाली शायरीSad Radha Krishna Shayari [latest 2023]
Love emotional sad shayari | 500+ लव emotional sad शायरीBewafa sad shayari | 500+ बेवफा सैड शायरी का collection

life depression sad shayari

मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है

दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा.

सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.

चिन्ता एक प्रकार की कायरता है
और वह जीवन को विषमय बना देती है।

चिन्ता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाय
वैद बेचारा क्या करे, कहाँ तक दवा लगाय !

दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा !

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !

ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा,
खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा

वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना
लोग मरकर भी जिया करते हैं !

जिस पर “जहर” भी असर नहीं करता है,
उसे अकेलापन “तन्हाई” से मार देता है !

जब तक वो हो नहीं जाता
तब तक वो असम्भव लगता है।

समय है गुजर जाएगा,
मन है बदल जाएगा,
अवसाद टिक कर नहीं रहता कभी,
एक पड़ाव है ढल जाएगा।

खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का,
रूठता वो है टूटता मैं हूँ !

मैंने जिंदगी से कुछ नहीं माँगा
तेरे सिवा और जिंदगी ने मुझे सब कुछ दिया
तेरे सिवा।।

मन की ये बेचैनियाँ,शब्दों का ये मौन,
आँखों की वीरानियाँ,तुम बिन समझे कौन

लोग जिस “हाल” में “मरने-की-दुआ” करते हैं,
मैंने उस “हाल” में जीने की “कसम” खायी हैं !

लफ़्ज़ों की दहलीज पर घायल जुबान है,
कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशान है !

डिप्रेशन से बाहर निकलने का एक ही रास्ता
हैं कि आप खुद पर भरोसा करने लग जाओ

sad depression life shayari in hindi

हम तुमसे बार-बार माफी मांगते हैं
क्योंकि तुमसे प्यार करते हैं
इसका यह मतलब नहीं
कि हमारी कोई इज्जत नहीं है..!

बड़ी अजीब है ये दुनिया
जिस पर प्यार जताओ
वही नफरत से रूबरू करवाता है..

जिंदगी से यह सबब सीखा है
जितना इंसानों से दूर रहोगे
उतना ही खुश रहोगे..!

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है !

जज्बात तेरी मोहब्बत के
जब ले लेते हैं मुझे आगोश में
तब नहीं रहता हूं मैं अपने होश में..!

सुना है मेरे लिए अब
किसी के पास वक्त नहीं है
चलो अच्छा ही है कब्र में
किसी और के लिए जगह भी नहीं है..!

चिन्ता एक प्रकार की कायरता है
और वह जीवन को विषमय बना देती है।

बहुत “तकलीफ” होती है,
जब “समझने” वाला भी,
आपकी “तकलीफ” न समझे !

जो तुफानो में पालते हैं
वही “Duniya” बदलते हैं !

दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा !

मेरे पलकों मे भरे “आँसू” उन्हे “पानी” सा लगता है
हमारा टूट कर “चाहना” उन्हे “नादानी” सा
लगता है !

चिन्ता ऐसी डाकिनी , काट कलेजा खाय
वैद बेचारा क्या करे , कहाँ तक दवा लगाय !

हमारी चिंताए को हमें कर्म की तरफ ले
जाना चाहिए ना की अवसाद की और !

Depression में जीवन “जीकर” आप
कभी एक Successful “व्यक्ति” नहीं बन पाएंगे !

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !

ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा,
खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा।

अच्छा विनोद, मन और शरीर के लिए एक
टॉनिक है, यह व्यग्रता और अवसाद का
अच्छा प्रतिकार है !

sad depression life shayari

जिंदगी से यह सबब सीखा है
जितना इंसानों से दूर रहोगे
उतना ही खुश रहोगे..!

हम तुमसे बार-बार माफी मांगते हैं
क्योंकि तुमसे प्यार करते हैं
इसका यह मतलब नहीं
कि हमारी कोई इज्जत नहीं है..!

सुना है मेरे लिए अब
किसी के पास वक्त नहीं है
चलो अच्छा ही है कब्र में
किसी और के लिए जगह भी नहीं है..!

जज्बात तेरी मोहब्बत के
जब ले लेते हैं मुझे आगोश में
तब नहीं रहता हूं मैं अपने होश में..!

बहुत “तकलीफ” होती है,
जब “समझने” वाला भी,
आपकी “तकलीफ” न समझे !

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है !

दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा !

चिन्ता एक प्रकार की कायरता है
और वह जीवन को विषमय बना देती है।

जो तुफानो में पालते हैं
वही “Duniya” बदलते हैं !

चिन्ता ऐसी डाकिनी , काट कलेजा खाय
वैद बेचारा क्या करे , कहाँ तक दवा लगाय !

बड़ी अजीब है ये दुनिया
जिस पर प्यार जताओ
वही नफरत से रूबरू करवाता है..

मेरे पलकों
मे भरे “आँसू” उन्हे “पानी” सा लगता है
हमारा टूट कर “चाहना” उन्हे “नादानी” सा
लगता है !

Depression में जीवन “जीकर” आप
कभी एक Successful “व्यक्ति” नहीं बन पाएंगे !

हमारी चिंताए को हमें कर्म की तरफ ले
जाना चाहिए ना की अवसाद की और !

ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा,
खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा।

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !

अच्छा विनोद, मन और शरीर के लिए एक
टॉनिक है, यह व्यग्रता और अवसाद का
अच्छा प्रतिकार है !

life depression sad Shayari in English

The tears in my eyes feel like water
They find it foolish to want us broken

The heart kept searching for the end of incomplete stories,
And that blank page kept staring at me for a long time.

Morning wishes are postponed till evening,
Somehow we have handled life in this way.

worrying is a form of cowardice
And it makes life toxic.

Worry like a maid, eat heart cut
What should the poor doctor do,
how far should he apply medicine!

The heart kept searching for the end of incomplete stories,
And that blank page kept staring at me for a long time!

Silent lips guard the incomplete story,
The injury is of the soul,
that’s why the pain is a bit deep.

How can that pain become apparent,
Silence could not understand how that sympathizer

I know the one who got separated
People live even after dying!

On whom even “poison” does not affect,
Loneliness kills him with “Loneliness”!

until it is
Till then it seems impossible.

time will pass,
mind will change
Depression never lasts
There is a stop, it will pass.

I am a toy in his hands
He is the one who gets upset,
I am the one who gets upset!

I didn’t ask for anything from life
life gave me everything except you
Except you

This restlessness of mind, this silence of words,
desolation of eyes, who are you without understanding

The “condition” in which people “pray to die”,
I have taken a “vow” to live in that “hall”!

There is a wounded tongue at the threshold of words,
Some are troubled by loneliness and some by gatherings.

only way out of depression
you start trusting yourself

2 line life depression sad Shayari

“रहिमन “कठिन” चितान तै, चिन्ता को “चित-चैत”
चिता “दहति” निर्जीव को, चिन्ता “जीव” समेत”

“गुस्सा हमें “Energy” से भर देता है, गुस्से का उल्टा “Depression” है,
जब गुस्सा अन्दर की और मुड जाता है तो वह “Depression”बन जाता है”

लफ़्ज़ों की दहलीज पर घायल जुबान है,
कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशान है.

दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है,
ये जो अपने होते है, अपने क्यों नहीं होते।

मन की ये बेचैनियाँ,
शब्दों का ये मौन,
आँखों की वीरानियाँ,
तुम बिन समझे कौन?

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,
आज तुम याद आये तो बेहिसाब.

कभी तो ऐसी भी हवा चले,
कौन कैसा है पता तो चले.

“बहुत “तकलीफ” होती है, जब “समझने” वाला भी,
आपकी “तकलीफ” न समझे”

“मेरे Palko मे भरे “आँसू” उन्हे “पानी” सा लगता है,
Hamara टूट कर “चाहना” उन्हे “नादानी” सा लगता है”

“जो तुफानो में पालते हैं, वही “Duniya” बदलते हैं”

वक्त के साथ अगर इंसान अपने #डिप्रेशन से उभर नहीं पाता हैं
तो उसकी जिंदगी नर्ग से भी बत्तर# होने लगती हैं।

अभी की पीढी की सबसे बड़ी खोज य़ह हैं कि अगर इंसान अपना
एटिट्यूड बदल दे तो वह अपनी लाइफ बदल सकता है।

केवल चिंता करने से समस्या दूर नहीं होती है,
समस्या को खत्म करने के लिए ढंग से कोशिश करनी होती है

किसी चीज की चिंता करना ठीक बात हैं, लेकिन जरुरत से ज्यादा
उसके बारे में सोचना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं।

जो आप चाहते हैं उसे पाना ख़ुशी नहीं है।
ये उन चीजों को सराहना है जो आपके पास हैं।

डिप्रेशन से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैं की
आप खुद पर भरोसा करने लग जाये।

जब जिम्मेदारियों का भार कंधे पर आने लगता हैं,
तो एक गलती होने पर ही इंसान डिप्रेशन में पड़ने लगता हैं।

2 line life depression sad Shayari in Hindi

दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.

दिल तेरी याद में आहें भरता है,
मिलने को पल-पल तड़पता है,
मेरा यह सपना टूट न जाएँ कहीं
बस इसी बात से दिल डरता है.

दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए.

इतना भी ना चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी बेरंग , बोझिल, और गुमनाम हो जाए..

मोहब्बत मे ना रहा
तन्हा कोई भी
किसी को इश्क मिला
किसी को अश्क!!

मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेंकी।

धोखा आसान था सो वो तुमने दिया,
मोहब्बत मुश्किल थी वो मैंने किया।

ये जिंदगी है साहब !!!
उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे?
बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे??

वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना,
लोग मरकर भी जिया करते हैं.

लगता है सोकर ही #काटनी होगी तन्हाई,
नहीं तो डिप्रेशन# आ जाएगा… 😔😔😔

आज के #दौर में जीना – मरना सब है #निर्धारित है
फिर भी हम क्यों है डिप्रेशन# के शिकारी

मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है

आपने ही अपने “Depression” को स्वयं बनाया है,
यह आपको “नहीं” दिया गया था,
तो इसलिए आप इससे बहार भी निकल सकते हैं

“चिन्ता एक प्रकार की “कायरता” है,
जो “जीवन” को “विषमय” बना देती है”

जब “जिम्मेदारियों” का भार इन्सान के “कंधे” पर आने लगता हैं,
तो एक छोटी सी “गलती” होने पर ही इंसान “Depression” में पड़ने लगता हैं

Zindgi की “हकीकत” को बस “Hamne” जाना है,
“दर्द” में “अकेले” है, और “ख़ुशी” में सारा जमाना है

life depression sad Shayari

जब एक #दरवाजा बंद होता है, दूसरा खुल जाता है.
लेकिन अक्सर हम उस बंद #दरवाजे को इतने
अफ़सोस के साथ देखते हैं कि जो #दरवाजा खुला है
उसे देख नहीं पाते..

ख़ुद से ख़ुद को #संभालना सीखिए
क्योंकि कोई नहीं दिखेगा# जब ज़रूरत पड़ेगी।

चाहे आप कितने हीं गम्भीर Depression में क्यों ना हों,
लेकिन तब भी आपको काम करना चाहिए.

कोई भी #परफेक्ट नहीं है इसीलिए
पेंसिलों# में इरेज़र लगे होते हैं…

कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,
करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है.

जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर,
उस बदनसीब से शायरों की बात न कर.

सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं
अगर याद करना फितरत है आपकी
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं.

कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.

दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है.

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो.

मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है

दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा.

हार गए हम अपना सब कुछ तुम्हें ये यकीन दिलाते हुए,
मोहब्बत है हमे तुमसे ये सच बताते हुए।

life depression sad Shayari

ये “जिंदगी” है साहब,
उलझेगी नहीं तो “सुलझेगी” कैसे,
बिखरेगी नहीं तो “निखरेगी” कैसे”

रात की अँधेरी सी घटाएं,
खुद को ढांढस में बिछाएं।
तन्हाई से सराबोर होकर,
दर्द की ये शायरी गुनगुनाएं।

Latest sad shayari और images पाने के लिए हमारे Facebook page को LIKE करे. अगर आपको life depression sad Shayari 350+ जीवन depression sad shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *