Instagram sad shayari

Instagram sad shayari | 450+ Instagram सेड शायरी आप के लिए

instagram sad shayari – दोस्तो आप सभी के लिए latest collection, instagram sad shayari का लेकर आए हैं

आप अपनी instagram के status ये शायरीय लगा सकते हैं

ये sad शायरीय उनके बहुत काम आने वाली हैं जिनका अभी अभी breakup हुआ हैं क्योकि हम आप सभी को 450+ से भी ज्यादा, शायरीया दे रहे हैं

Chodne wali sad shayari | 250+ छोडने वाली शायरी आपके लिएHeart touching emotional sad shayari |250+ दिल को छूने वाली शायरी
Love emotional sad shayari | 500+ लव emotional sad शायरीBewafa sad shayari | 500+ बेवफा सैड शायरी का collection

Instagram sad shayari

खुदा करे मैं मर जाऊं
तुझे खबर ना मिले,
तू ढूंढता रहे मुझे पागलों की तरह
पर तुझे कब्र ना मिले।🥀

कबर पे वो रोने आए हैं,
मुझे तुमसे प्यार है ये कहने आए हैं,
जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था,
अब आराम से सोए हैं तो जगाने आए हैं।

वो इश्क नही, कारोबार कर रहे थे,
की जब फुर्सत में थे, तभी प्यार कर रहे थे!💔🥀

वक्त ने मुझे चुप रहना सिखा दिया,
और हालातों ने सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नही जिंदगी में,
क्योंकि मेरी तन्हाइयों ने मुझे अकेले रहना सिखा दिया।

भूला तो नही होगा,
पर अब पहले सी वो बात भी नही है,
थे सबसे खास कभी उनके,
पर अब हम सबके बाद भी नही हैं।

कोई रिश्ता नया या पुराना नही होता,
जिंदगी का हर पल सुहाना नही होता,
जुदा होना तो किस्मत की बात है,
पर जुदाई का मतलब भुलाना नही होता।

यूं पलके झुका देने से नीद नही आती,
सोते वही लोग हैं, जिनके पास किसी की यादें नही होती..!💔

किसी के दिल का दर्द किसने देखा है,
देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है,
दर्द तो तन्हाई में होता है,
लेकिन तन्हाइयों में लोगों ने हमें हंसते हुए देखा है।

जिंदगी गुजर रही है,
इम्तिहानों के दौर से,
एक ज़ख्म भरता नही,
और दूसरा आने की जिद करता है।

ऐसा भी क्या जीना मेरा,
की पल पल तड़पता हूं मैं,
किसी की याद में किसी के इंतजार में,
रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं।💔

instagram shayari sad

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा

क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन
किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता|

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया|

वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.

उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं…
इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं..!

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते।

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!💔

sad shayari instagram

दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच का खिलौना टूट कर चूर चूर होता है।

रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,
तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,
उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।🥀

दर्द में इस दिल को तड़पते देखा,
अपने सामने हर रिश्ते को बिखरते देखा,
कितने प्यार से सजाई थी ख्वाबों की दुनिया,
उसे अपने आंखों के सामने बिखरते देखा।

जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।

वक्त गुजर जाता है कहानी बनकर,
याद रह जाती है सिर्फ निशानी बन कर,
हम तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मौसम तो कभी आंखों का पानी बनकर।

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया,
ना सोचा ना समझा खफा हो गया,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
जो अपना था वही बेवफ़ा हो गया।

पलकों में आंसू और दिल में दर्द रोया,
हसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया,
मेरी तन्हाई का आलम वही जान सकता है,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया।

लोग मिल जाते हैं कहानी बन कर,
दिल में बस जाते हैं निशानी बन कर,
जिन्हें हम रखना चाहते हैं अपनी आंखों में,
क्यों निकल जाते हैं वो पानी बन कर।💔

रात गहरी थी डर भी सकते थे,
हम जो कहते थे कर भी सकते थे,
तुम जो बिछड़े तो ये भी न सोचा,
हम तो पागल थे मर भी सकते थे!

उसके चेहरे पर इस कदर नूर था,
कि उसकी यादों में रोना मंजूर था,
बेवफा भी नही कह सकते उनको,
प्यार तो हमने किया वो तो बेकसूर था।

sad instagram shayari

ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सकें।

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

उल्फत बदल गई, कभी नियत बदल गई,
खुदगर्ज जब हुए तो सीरत बदल गई,
अपना कसूर दूसरों के सिर पर डाल कर,
कुछ लोग सोचते हैं हकीकत बदल गई।।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।

कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!

बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

कुछ जख़्म सदियों के बाद भी
ताज़ा रहते है,
फ़राज़ वक़्त के पास भी
हर मर्ज़ की दवा नहीं होती।।

कभी कभी नाराजगी,
दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के।

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।

instagram sad shayari in hindi

😷ना Socha था जिनके लिए हम मर मिटे,
💔एक Din वही हमसे दूर हो जाएँगे,
😢जीने की Tamanna तो हम भी रखते थे,
😭अब Tere बिना कैसे जी पाएगे…

रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ
वो ज़िन्दगी
जो तेरे साथ मैंने
हक़ीक़त में सोची थी…

शायद ये दिल टूटने
के लिए ही बना है.💔

पढ़ ना लें कहीं एक
दूसरे की आँखों की उदासी,
हम मिलते हैं अब भी नज़रें
मिलाते नहीं हैं…..

तेरी याद के सहारे ही तो Ishq जिंदा है
मर जाते तड़प क़े गर yaad साथ न होती…..

आज खुद को
इतना तन्हा महसूस
किया, जैसे लोग दफना
के छोड़ गए हो….

रिश्ता कोई भी 💞
हो मजबूत
होना चाहिए मज़बूर नही….

अपनी पीठ पर लगे
खंजरों को जब गिना मैंने,
ठिक उतने ही निकले
जितनो को गले लगाया मैंने…

मेरी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे,
तुम पर मरते मरते…

छोड़ दिया हमने किसी को
इज्जत देना जिसको हमने
सबसे ज्यादा इज्जत दी,
उसने हमें उतना ही
गिरा हुआ समझा…

नसीब से ज्यादा Trust
तुम पर किया..
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला..
जितना तुम बदल गये…

वजह ये नहीं कि जी नहीं
सकते वजह ये है कि आपके
बिना जीना नहीं चाहते…

कोई मिला नहीं तुम जैसा आज तक..
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही….

बहुत नज़दीक होकर भी
वो इतना दूर है मुझसे,
इशारा हो नहीं सकता और
पुकारा भी नहीं जाता…

हमने तो एक ही शख्स
पर चाहत ख़त्म कर दी…
अब love किसे कहते है
मालूम नहीं…..

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी Tumhari..
पहले पागल किया फिर पागल कहा..
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया….

ना कोई तुमसे पहले थी और
ना कोई तुम्हारे बाद होंगी
जब तक रहेगी ये जिंदगी
दिल में तुम्हारी याद होगी…

instagram sad shayari in hindi

मोहब्बत खूबसूरत होगी
किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुजरी है
हम ही जानते हैं….

सबूत तो गूनाहो के होते है
बेगुनाह इश्क़ का
क्या सबूत दू…..

कभी समझौता किया
तो कभी हँसकर ख्वाहिशों को मार गए…
रिश्तों को बचाते बचाते हम
खुद से ही हार गए…

जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता,❌️
यह जान लिया हमने,🥺
लोग तो तब याद करते है,🙄
जब वो खुद अकेले होते है.💔

अटकती, रुकती,
बिखरती हुई लगी मुझे,
वो पहली सांस जो
तुझसे बिछड़ के ली मैने….

😍मेरा Pyar सच्चा था,
😥इसलिए तेरी Yaad आती है,
💔अगर तेरी बेवफाई भी Sachi है तो,
😭अब यादों में Mat आना…..

सुना है ishq से
तेरी बहुत बनती है
एक एहसान कर उसे
क़ुसूर पुछ मेरा….

इश्क🤩 मुहब्बत क्या🤪 है
👩‍🎤मुझे नही💘 मालूम
बस💪!!
🙆तुम्हारी याद 😢 आती है
सीधी🤣 सी बात है….

हंसा भी हूं मैं जब
रोने की बात आई पर
रो दिया था मैं जब
खोने की बात आई।

सजा ना दे मुझे बेकसूर हूं मैं,
थाम ले मुझको गमों से चूर हूं मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,
और लोग कहते हैं की महरूर हूं मैं…..

मैं नही जानता मुझसे खफा कौन है,
मैं ये जानता हूं वफा कौन है,
वो चली तो गई पर पता ये करना है की,
जिंदगी और उसमे बेवफा कौन है……

जिनका मिलना नहीं होता Kismat में
उनकी Yaade कसम से कमाल की होती हैं….

वक्त की रवानी ने कुछ
इस तरह सबक सिखा डाला,
वफा बाकी रही पर
मिजाज-ए-इश्क बदल डाला….

सोचते हैं कि हम भी
सीख ले सबसे बेरुखी करना
सब को मोहब्बत देते देते
हमने अपनी कदर खो दी है….

झुठ बोलकर तो हम
भी दरिया पार कर जाते,
मगर डूबा दिया हमें
हमारी सच बोलने की आदत ने…

कुछ इस तरह पढे गए हम,
जैसे पुराना अखबार थे,
कुछ इस तरह छूट गए हम,
जैसे गणित का सवाल थे……

sad shayari instagram facebook

माँ😦 कहती है मेरी😱
दौलत है🤫 तू
🙄और बेटा किसी😋 और को
ज़िन्दगी😜 मान बैठा🤔 है….

उनकी सारी गलतियों को हम
उनकी नादानी समझ कर भूल गए,
कभी समझ में नहीं आया नादान
वो थे या हम…

जब रूठेंगे तुझसे तो इस क़दर रूठेंगे,
कि तेरी आँखे भी तरस
जाएगी मेरी एक झलक पाने को…

Love करना हर किसी के बस की बात नही
जिगर चाहिए अपनी ही 👈
खुशियां बर्बाद करने के लिए…..

सांस रुक-रुक के आ रही है,
कुछ ना कुछ बात होने वाली है,
या बहुत दूर जा चुका है
कोई या मुलाक़ात होने वाली है…

संभलकर चलना हम
भी जानते थे,
पर ठोकर भी लगी उसी
पत्थर से जिसे हम
अपना समझते थे…

ए बुरे वक्त! जरा अदब से पेश
आ…वक्त ही कितना लगता है
वक्त बदलने में…

ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटें,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे….

तेरी 😻औकात ही क्या 🤒है
रुह मे मेरे 😋बसने की
😂हम तो शायर😁 है लोगों
की😂 नस नस में बस🙆 जाते है….

पलकों में आँसू और
दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालों को क्या पता
रोने वाला किस कदर रोया है…

हर रोज चले
जाते हो तुम
यादों की तिजोरी
यहीं छोड़ कर….

अपनों के दिये गम
कह भी नहीं पाते
सह भी नहीं पाते….

अकेले ही काटना है
मुझे ऐ जिन्दगी का सफर,
यूँ पल-दो-पल साथ चलकर
मेरी आदत खराब न करो…

था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया,
जिंदगी भर रोने की कसम दे गया,
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया….

बे – फीजूली की जिंदगी
का खत्म कर दिया सिलसिला
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम….

instagram love sad shayari

देखा है मैने ये
आलम इस जमाने में,
बहुत जल्दी थक जाते हैं
लोग रिश्ते निभाने में…

हम कहीं लिखना
भूल न जाएँ,
तुम यूँ ही दिल को
दुखाती रहा करो….

ऊपर वाले मेरी
तक़दीर सम्भाले रखना,
ज़मीन के सारे ख
ुदाओं से उलझ बैंठा हूं मैं…

समझ न सके उन्हे हम,
क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे…

कोशिश😺 बहुत की
राज़🌟-ए-मुहब्बत बयाँ❤️ न हो
🙀मुमकिन कहाँ🤑 था की
आग 🤠लगे और धुँआ😮 न हो….

खुद को माफ़ नहीं Kar पाओगे..
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे….

ख़त में मेरे ही ख़त
के टुकड़े थे और,
मैं समझा के मेरे
ख़त का जवाब आया है…

खबर👂 क्या थी
होठों👄 को सीना 😾पड़ेगा
👩‍❤️‍💋‍👨मोहब्बत
छुपाकर👩‍🦰 भी जीना पड़ेगा✊
जिये 👉तो मगर
जिंदगानी🤙 पे रोये, 😺रोये….

two line sad shayari instagram

दूसरो की बुराई करके,
अपना किरदार अच्छा नहीं होता..!

कहने के लिए तो जिन्दगी में रिश्ते बहुत हैं,
पर अपना कोई भी नहीं।

जिस पर गुजरी है वही जानता है,
यह दिल तसल्लियों से कहां मानता है!

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है!

नाम नहीं लेंगे
लेकीन बदला जरूर लेंगे .!

पाँवों के लड़ख़ड़ाने पे तो सबकी नजर है
सर पर कितना बोझ है कोई देखता नहीं..!

यहीं इसी जहां में होते हैं ख़्वाब मुकम्मल
बदलते चेहरों और बदलते किरदारों के साथ !

मैं एक मज़ाक के इलावा कुछ भी नहीं
आप भी लोगों के साथ मिलकर उड़ाया कीजिए..!

मुझे नहीं चाहिए किसी से जबरदस्ती वाला साथ
अगर मैं हाथ पकड़ूँ तो पकड़ उसकी भी होनी चाहिए.!

खुद को अच्छा दिखने के लिए,
कुछ लोग मेरी बुराई करते हैं!

कितना भी नीचे गिर जाओ ,ए तापमान
पर इंसानों से ज्यादा नीचे नही गिर पाओगे..!

जिम्मेदारियों की एक ख़ूबी होती है,
कि आपको बिगड़ने नहीं देती !

के उसे पता था मै उसे चाहाता हूँ
शायद इसलिए तो वो मुझे छोड़ के गया!

नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम!

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो. क्यूंकि,
जिंदगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती हैं..!

जिसे चाहा था मतलब से भी ज्यादा..
उसने तो चाहत का मतलब ही बदल दिया !

Instagram sad shayari

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

खिलाफ हो अगर हर कोई
जायज़ है खुद पर भी संदेह होना
संदेह में जीना ज़िन्दगी मगर
जायज़ नही ।।

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।

Latest sad shayari और images पाने के लिए हमारे Facebook page को LIKE करे. अगर आपको Instagram sad shayari | 450+ Instagram सेड शायरी आप के लिए पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *