Heart touching emotional sad shayari – आज हम आप सभी के लिए दिल को छु लेने वाली Heart touching emotional shayari लेकर आए हैं
heart को सुकून देने के लिए, ये शायरीय बहुत काम आने वाली हैं आप sad mood के हिसाब से हमने ये शायरीय आप के लिए लेकर आए हैं
zindagi sad shayari | Love emotional sad shayari | 500+ लव emotional sad |
Dard zindagi sad shayari | life depression sad shayari |
Heart touching emotional sad shayari
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है.
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी,
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है
ना वो सपने देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।
ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ,
लेकिन उनसे तेरी कमी कहा पूरी होती है..!!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत,
ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है,
जो जिसका नसीब होता है।
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं,
इस दिल का दर्द दिखाए किसे,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।
ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखू,
अब दिल चाहता है तुझको भी इक झलक देखू
heart touching sad Shayari in English
Earlier it was a pain, now it is like a habit.
Earlier it was a pain, now it is like worship.
How hard is it to hide the pain of the heart,
How difficult it is to break down and smile again,
Go far with someone and see,
How difficult it is to come back alone.
What kind of identity have you created for yourself?
People remember me even when your name comes
Don’t dream those dreams that break,
Don’t hold that hand which leaves,
Don’t let anyone come so close
That a person gets angry with himself when he goes away.
wish to meet
But never tried
Thought when God has accepted him
So they will worship without seeing.
I can get all the happiness wherever I can,
But where does your lack come from them..!!
My condition of pain is very different from others,
There is no trace of wounds and no end to pain
The darkness of obscurity has spread like this,
That we have come to like living as a story.
No one is away from anyone,
no one gets close
he comes on his own
Whose luck is it?
Everyone who comes near goes away
We were alone, we remained alone
To whom should I show the pain of this heart,
Only healers give wounds.
Don’t populate the desolate world,
Do not remember the past moments,
A caged bird said this to us,
I have forgotten to fly, don’t set me free.
Dreams are dreams till when
Now the heart wants to see a glimpse of you too
heart touching sad shayari
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था..!!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये, ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये..!!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए..!!
ऐ जिंदगी खत्म कर अब ये आती जाती सांसों के सिलसिले
मैं थक सा गया हूं खुद को जिंदा समझते समझते..!!
लोग सच में Change हो जाते है !
किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना !
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा !!
मजबूरियाँ छुपी होती है जब कोई इंसान कहता है,
मुझे अकेला छोड़ दो !!
उस “ज़ख्म” का भी कोई क्या करे साहब,
जिस पर “मरहम” से ही आग लग जाए….!!
अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो,
रातों को जगने से मोहब्बत लोटा नहीं करती..!!
मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए.
हम तो सांस भी नहीं ले पाते उनके बिना,
और वो कह गये जी लेना मेरे बिना !!
हर इंसान साथ छोड़ देता है वक़्त के साथ,
लेकिन एक दोस्त ही होते है जो हर हाल में साथ देते है !!
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे दर्द बताना नहीं आता,
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें दर्द छुपाना नहीं आता..!!
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
heart touching sad shayari in hindi
छोड़ दो किसी से वफा की आस ऐ दोस्त,
जो रूला सकता हैं..वो भुला भी सकता हैं..।
कटते नही मुझसे ये तन्हा दिन रात
आज मैं सूरज से कहूंगा, मुझे साथ लेकर ङूबे
कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि,
जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको !!
गुस्सा इतना है कि तुझसे कभी बात भी ना करूँ !
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज़्यादा है !!
अपनी आदत लगाकर अक्सर,
लोग दूर चले जाते है !!
जिनकी हम जितनी Care करते हैं !
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते !!
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते!
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ..!!
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
कोई नहीं मरता किसी के छोड़ जाने से,
वक़्त सबको जीना सिखा देता है !!
हम उसे उस वक़्त बहुत याद आएंगे,
जब उसे भी कोई ठुकराएगा !!
इन्सान अपनी मर्जी से खामोश नहीं होता,
किसी ने बहुत सताया हुआ होता है।
खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम,
लगता है तुम्हे हम ज़िंदा अच्छे नहीं लगते।
दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो,
थोड़ा सा तो रहने दो, मुझ पर एहसान अपना।
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।
भूले हैं यूँ धीरे धीरे उन्हें मुद्दतों में हम,
किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिए।
love heart touching sad shayari
बड रहा है दर्द गम उस को भूला देने के बाद,
याद उसकी ओर आई खत जला देने के बाद!
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी.. किसी और दुनियाँ में..
इधर तो हम पर जो गुज़री है.. हम ही जानते हैं..
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो..!!
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत..!!
सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में ज्यादा भीगना मत,
अगर धूल गई सारी गलतफहमियां तो बहुत याद आयेंगे हम !!
वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों..!!
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से.
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ
उस ने पूछा था क्या हाल है
और मैं सोचता रह गया..!!
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था,
उसे तो कुछ पल का नशा था !!
इरादा कत्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते,
क्यू इश्क मे डाल कर तुने हर साँस पर मौत लिख दी
very heart touching sad shayari in hindi
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब
साथ में ठीक करते है।
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।.
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी
रहने की अब आदत नहीं है मुझे।
कान खोल कर सुन लो जान लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान।
ज़िन्दगी में अगर आप किसी से प्यार
करो तोह उसे खोना मत क्यों की अगर
सच्चा प्यार एक बार खो जाये तो फिर
दुबारा नहीं मिलता।
कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब
हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी।
सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है
ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं।
तू मेरी जान है इसमें कोई शक
नहीं तेरे अलावा मुझ पर किसी
और का हक़ नहीं।
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो
ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता या रात नही होती,
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती
sad heart touching shayari in hindi
जिन्दगी जीने का सलीका मेरा रहने दो
दिल के दर्द को दिल मे ही रहने दो
जिन्दगी को उस बेवफा से मत जोडो
मैं अधूरा हूँ मुझे अधूरा ही रहने दो..!!
हर दर्द को बताना भी जरूरी तो नही
हर किसी पर किस्मत का सितम जरूरी तो नहीं
कोई पत्थर सा दिल रखता है, मगर फिर भी
उससे कोई पत्थर ही टकराये जरूरी तो नहीं..!!
महफिल मे हूँ मगर तन्हा नजर आता हूँ
हकीकत नही है मगर नजरअंदाज नजर आता हूँ
कोई जाकर उसे कह दे कि वो साथ हैं सबके
मगर तेरे बिना गुमसुदा सा नजर आता हूँ..!!
अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है,
जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता हैं।
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते,
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते,
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी,
अपनो से कोई बात छुपाया नही करते
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,तेरे
सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
एक बार,दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।
इश्क की चोट का कुछ, दिल पे असर हो तो सही।
दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो, तो सही।
गुस्सा करने के बाद भी Care करना
यही तो होता है सच्चा प्यार।
painful sad heart touching shayaris
बहुत खास थे कभी
नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े
बदलने में देर कहाँ लगती है।
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है।
बताओ है कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे,
कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा।
हम उनकी हर ख्वाहिश
पूरी करने का वादा कर बैठे,
हमें क्या पता था
हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।
ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ,
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल।
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
शायद मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली।
गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है।
कभी हार तो कभी जीत होती है,
जब आ जाए हस्ते हुए चेहरे पे आँसू,
तब एहसास होता है की,
हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।
कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है,
हर कदम पे ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में,
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है।
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी,
मैं अपने आप में खामियाँ तलाश कर
वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की,
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है.
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके
heart touching love sad shayari
गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ,
जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ!
जाया ना कर अपने अल्फ़ाज़ हर किसी के लिए
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।।
उम्र भर गालिब
यही भूल करता रहा…
धूल चेहरे पर थी ओर
आईंना साफ करता रहा।
कुछ रहम कर जिंदगी
थोड़ा संवर जाने दे
तेरा अगला ज़ख़्म भी सह लेंगे
पहले वाला तो भर जाने दे…
रोज़ एक नई तकलीफ़ रोज़ एक नया
ग़म ना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम
गिरना अच्छा है
औकात पता लगती है
हाथ थामे रखने वाले कितने है
ये बात पता लगती है
ऐसे हो जाऊंगा बर्बाद मैं ,
जैसे कोई कमाल होता है..!
तुम मुझे एक दिन ऐसे खो दोगे
जैसे कोई रूमाल होता है..!!
ऐसे माहौल मे दवा क्या है दुआ क्या है,
जहाँ कातिल ही खूद पूछे की हुआ क्या है।।
लहज़े की बात मत करो ,
मैंने इक मिज़ाज पाल रखा है ,
रख सकू ख़ुद को ख़ुद सा , ख़ातिर ,
मैंने अपना इक जहान पाल रखा है ।
आज अल्फ़ाज़ खामोश हो गए
जब वो हम डांटने लगे
जब वो इंतज़ार करके जाने लगे
तब एहसास जागने लगे
आंख खुली तो ख्वाब टूट गए
रात हुई तो उजाले छूट गए
दुआ मांगी खुदा से उनकी खुशी के लिए
दुआ पूरी हुई मगर हम अकेले छूट गए
मेरी आँखों से ये छाला नही जाता
इन से तो ख्वाब भी पाला नही जाता
बख्स दे अब तो रिहाई मेरे अरमानों को
मुझसे यह दर्द संभाला नही जाता
जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है.
heart touching sad shayari hindi
तेरी जुदाई का बदला में दुसरो से लेता हु,
तू मेरी किस्मत में नहीं ये दिलाशा में खुदको देता हु,
इस दिल को चाहने वाले अभी भी हमें मिलते है,
लेकिन अब उन प्यार की राहो से खुदको मोड़ लेता हु।
कुछ बीते हुए पल हम वापस ला नहीं सकते,
ये सूखे हुए फूल वापस खिला नहीं सकते,
कभी ऐसा लगता है की आप हमें भूल गए है,
पर हमारा दिल कहता है की आप हमें भूला नहीं सकते।
हम दिल से रोये मगर होठो से मुस्कुरा दिए,
यू ही हम उससे वफ़ा निभा दिए,
वो हमें अपने प्यार का एक लम्हा न दे पाए,
एक हम है जो उनके लिए जिंदगी लुटा दिए,
मैं तो मुसाफिर कल भी था,
और मुसाफिर आज भी हु,
कल तक अपनों के तलाश में था,
लेकिन आज सिर्फ अपनी तलाश में हु।
ये वक़्त ने हमें सबकुछ बता दिया,
सफर की ठोकरों ने सबकुछ सिखा दिया,
यहां लोगों के कई चेहरे होते है साहब,
और वक़्त ने बदलते हुए चेहरो का आइना दिखा दिया।
इस मोहब्बत की कश्ती का सफर,
तुमने ही तो हमें कराया था,
और हमारी हालातो को डूबता देखकर,
हमसे नज़रे तुमने चुराया था।
धीरे-धीरे तुझसे अब हम दूर जाने लगे,
क्योकि तेरे झूठे वादों को हम पहचानने लगे।
अपने हर एक दर्द को दिल में ही बसाया हमने,
उसकी हर बेवफाई की सजा खुदको दिलाया हमने,
अगर उसने हमें छोड़ दिया तो उसे बदनाम क्यों करें,
इसलिए अपनों के सामने उसकी कमियों को छुपाया हमने।
अगर आप हमें दिल से चाहते,
तो हमारे प्यार को जरूर पाते,
इस तरह हमें हर रोज परखकर,
हमारे प्यार को यू न गवाते।
टूट गया जो दिल तो अब सवाल क्या करना,
खुद ही किया था हमने प्यार तो अब बवाल क्या करना।
very sad heart touching shayari
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा
बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार
मिला और न ही यार
तेरे इश्क की जुदाई में
हम इस कदर टूटने लगे है
जैसे पतझड़ में पेड़ो
से पत्ते गिरने लगे है
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित
करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर
मेरी मोहब्बत नहीं
मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई
के सिवा कुछ और नही दिया
बातों में आकर किसी की
मुझे छोड़ तो रहे हो तुम,
लेकिन याद रखना
मैं याद आऊंगा बहुत
फासले दिलों के कर लिए उन्होंने
वो जो कहते थे कि
शहरों के फासले मायने नहीं रखते
तुम कहो तो तुमसे अनजान हो जाऊं
मगर याद रखना जाने वाले लौटा नहीं करते
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए
तुझे पाने की चाहत में
बेनाम हो गए
इश्क़ करते हैं इश्क़ में धोखा नहीं करते
जुदा होने वाले इतना सोचा नहीं करते
ना कोई किसी से दूर होता है,
ना कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है,
जो जिसका नसीब होता है
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं
अपने अंदर दर्द को बस
कुछ यू छुपा रहे हैं
आंसू आंखों में रोककर
जबरन मुस्कुरा रहे हैं
मैं तो वो टूटता तारा था
जो खुद टूट कर भी तुम्हारे
हर ख्वाब को पूरा करना जानता था
मुकम्मल नहीं हो सका प्यार हमारा
मगर ताउम्र उसके ही रहेंगे
heart touching sad shayari 2 line
हजारों गम थे, एक उसे ही अपनी खुशियां समझता था…
और वो तो कभी पास ही नहीं आया, जिसके लिए मैं तड़पता था…
मेरा दिल हमेशा उसी के पास था, कहीं और नहीं था…
मेरी नजरों में वो ठीक था, शायद उसकी नजरों में मैं सही नहीं था…
जहां दोस्ती मोहब्बत लगती थी, तुम वहां हमें टोक देते…
हम तुम्हारे इतना करीब नहीं आते, तुम अगर एक बार हमें रोक देते…
जिनसे कभी गले मिलते थे, अब उनसे सिर्फ हाथ मिल रहे हैं…
जहां से हमें चाँद दिखता था, वहां से अब उसके दाग दिख रहे हैं…
मैं कितनी भी कोशिश कर लूं, तुम मेरे नहीं हो सकते…
और अगर तुम मेरे हो, तो फिर किसी और के नहीं हो सकते…
हम अपने इस दिल को हर बार, तुम्हारे लिए बेकरार करते थे…
गलती तुम्हारी नहीं है, खुद से ज्यादा तो हम तुमसे प्यार करते थे…
तुम्हारी गलियों से अब मैं कहीं दूर जाना चाहता हूं…
जिन लम्हों में तुम हो, उन लम्हों को मैं भूल जाना चाहता हूं…
दिल तोड़ने वाले को, कभी दर्द की गहराई समझ नहीं आई…
मोहब्बत में बस हम भीगते रहे, वो तो कभी पास भी नहीं आई…
उसके सिवा किसी और से मोहब्बत मैं कर ना सका
ना वो मेरे जैसी बनी, और ना ही मैं उसके जैसा बन सका
तुझे उस दिन एहसास होगा, जब तुझे भी तेरा कोई अपना छोड़ जाएगा
मैंने तो तुझे देखकर अपना दिल बहला लिया, तू किसे देख के अपना दिल बहलाएगा
किसी और की खुशियों के लिए, अपनी आंखे भर लेते हैं
सब जानते हुए भी अनजान बनते हैं और मोहब्बत कर लेते हैं
उनके हर एक गम को, मैं अपना गम समझता था
एक दिन वो बोले,प्यार हम किसी और से करते हैं, तुझे भी किसी और से करना था
heart touching sad shayari boyfriend
शराब तो यूँ ही बदनाम है।
हमने तो मोहब्बत के नशे में,
लोगों को मरते हुए देखा है।
हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की।
तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे,
चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे,
तोड़ना-टूटना, ये दिल की अदा है
,तुझे तो हम अपनी रूह मे समाएंगे..!
नकाब से ढका था उसका पूरा बदन।
मगर आँखें बता रही थी, कि
वो मोहब्बत के शौकीन है।
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।
मोहब्बत की कसम
तुम पर बहुत मरते हैं हम
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे
हमने खाई हैं ये कसम
कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर,
अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा.
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती..!
आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है,
आज फिर से फ़िज़ाओं में रंग ढला है,
मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास,
शायद किसी से इकरार होने वाला है..!!
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया।
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी,
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।
मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया,
जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने।
heart touching sad shayari in hindi for girlfriend
मेरी वफ़ा की कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता
मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था;
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था;
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी;
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
छु ले आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर!
मोहब्बत से इनायत से वफ़ा से चोट लगती है,
बिखरता फूल हूँ मुझको हवा से चोट लगती है,
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ,
तकल्लुफ़ से बनावट से अदा से चोट लगती है।
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हूँ,
कर सके जो दर्द कम, वोह नशा ढूंढता हूँ,
वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हूँ मैं,
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता
क्यूँ वो रूठे इस कदर कि मनाया ना गया,
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया,
दिल तो दिल था कोई समंदर का साहिल नहीं,
लिख दिया जो नाम वो फिर मिटाया ना गया।
ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।
LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Heart touching emotional shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके