Gussa shayari

Gussa shayari | 450+ गुस्सा शायरी आप के लिए

gussa Shayari – आज आप सभी के लिए gussa shayari ले कर आए हैं

जैसा के आप सभी जानते ही हैं की, आप को भी कभी न कभी गुस्सा आता होगा ओर बहुत लोग आप से भी गुस्सा हुये भी होंगे |इसीलिए आज हम आप सभी के लिए gussa shayari ले आए हैं

ये gussa shayari उन gf ओर bf के लिए जो हर छोटी छोटों बातों पे गुस्सा हो जाते हैं ओर उनको बार बार मानना पड़ता हैं

good morning sad Shayari | 500+ गुड मॉर्निंग सद शायरीsad shayari for boys |latest 600+ सद शायरी
sad shayari for boys |latest 600+ सद शायरी2 line sad shayari | 450+ 2 लाइन sad शायरी

gussa shayari

गुस्सा भी समय-समय पर
करना ठीक होता है ,
पर कहां और कब करना है
ये समझना मुश्किल होता है ।

ना जाने क्यूं नजर लगी जमाने की ,
अब वजह मिलती नही मुस्कुराने की ,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था ,
हमारी आदत छूट गई मनाने की

कभी-कभी खुद पर ही गुस्सा आ जाता है ,
कि मुझे इतना गुस्सा क्यो आता है ।

गुस्से और आंधी से होने का नुकसान ,
इनके थम जाने के बाद नजर आता है।

गुस्से में लोग सब भूल जाते है ,
कर्मो के मोल सब वसूल जाते है ,
कभी सोचते नही है क्या होगा आगे ,
क्योकि जिन्दगी छोड़कर ही वो झूल जाते है ।

जब कोई गुस्से में आपके सामने बात करे ,
तो उसे खामोशी के साथ गौर से सुने ,
क्योकि इंसान अक्सर गुस्से मेे बहुत कड़वा बोल देता है ।

ना तो तेरी शान कम होती
ना रूतबा ही घटा होता ,
जो गुस्से में कहा तुमने
वही हंस के कहा होता ।

कोरे कागज पर तेरी ,
इक तस्वीर बनाई है ,
मैने गुस्से में आकर उसमें ,
आग लगाई है ।

ये जो मासूम लोग होते है न ,
वो गुस्से में भी रोने लगते है ।

हंसी के पीछे का दर्द और गुस्से के पीछे का प्यार
हर किसी को नजर नही आता है ।

दिमाग से पैदल है वो…
मगर दिल की साफ ,
प्यार से तू बोलती है…
और गुस्से में आप ।

कौन कहता है
कलम में आग नही होती ,
जरा , गुस्से को कलम से उखार
के तो देखो आग लगा देगी ।

itna gussa shayari

तुम जब गुस्सा हो जाते हो तो ऐसा लगता है,
मनाते मनाते ज़िन्दगी गुजार दूँ।

गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी न करू,
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज्यादा है।

मेरा गुस्सा वहां पर ख़त्म हो जाता है,
जहां प्यार से वो पगली बोलती है “अच्छा बाबा सॉरी”।

तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे।

मुझे तेरे गुस्से से डर नहीं लगता,
तेरा गुस्सा में झेल लेती हूँ,
हाँ, दिल तो दुखता है तेरे गुस्से से,
लेकिन तुझे खोने के डर से चुप रहती हूँ।

प्यार लफ़्ज़ों में नहीं होता दिल में होता है,
और गुस्सा लफ़्ज़ों में होता है दिल मे नहीं।

मुझे गुस्सा उन पर नहीं खुद पर आता है,
के मैंने इतनी ज्यादा उन्हें मोहब्बत क्यों दी थी।

गुस्सा बहुत चतुर होता है,
अक्सर कमजोर पर भी निकलता है।

बहुत परेशान मेरा दिल आज है,
बता मेरे गुस्से का क्या इलाज है।

कोई बतायेगा, लोग इतना गुस्सा कहाँ से लाते है,
हम भी दो किलो गुस्सा वहाँ से मंगवाते है।

मैंने उसे एक नहीं दो ताजमहल दिए,
और उसने गुस्से में दोनों तोड़ दिए।

तुम्हे गुस्सा करने का हक़ है मुझ पर नाराजगी में,
ये मत भूल जाना कि हम बहुत प्यार करते है तुमसे।

तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा,
मुझ को ग़ुस्से पे तो प्यार आता है।

गुस्सा आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नही चाहिए,
परन्तु गुस्से में शांत रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए।

गुस्से में जो छोड़ जाये वो वापस आ सकता है,
मुस्कुराकर छोड़कर जाने वाला कभी वापस नही आता।

मोहब्बत में गुस्सा वही करता है,
जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है।

gussa shayari in hindi

हमारा रूठना-मनाना तो लगा रहता है ,
हमारी आंखों में प्यार,
उनके चेहरे पर गुस्सा तो सदा रहता है।

साथ छोड़ना बहुत मुश्किल है,
तेरे से नाता तोड़ना बहुत मुश्किल है…
तू जान इस दिल की,
तुझसे रूठ जाना बहुत मुश्किल है…

आपके प्यार की कद्र कोई पराया भी करेगा ,
लेकिन आपके गुस्से की कद्र केवल अपने ही करेंगे ।

गुस्से में भी उसका प्यार दिखता है,
तकलीफ़ भले मुझको दे, दर्द उसको होता है।

ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो…

क्यो गुस्से में समझ लेती हूं ,
मै तुझे इतना गलत पर तू है नही इतना भी बुरा
सुनकर तेरी आवाज बदल जाता है
मेरा गुस्सा भी प्यार में ।

इतनी सारी शिकायतें थी उनके आने से पहले,
उन्होंने आकर हाल क्या पूछा,
अपनी शिकायतों पे गुस्सा आ गया।

तेरा रूठ जाना क्या…
उस चाँद का शर्मना क्या,
बदल दूँ या बदल जाऊं,
फिर मैं क्या…
जमाना क्या

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है ,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है।

क्यों अब मेरी जिंदगी का हर
सपना सच्चा नहीं लगता,
रूठ जाती है सांसें मेरी..
यूँ तुम्हारा नाराज होना
हमें अच्छा नहीं लगता

उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है ,
क्यूंकि ना ही उनका गुस्सा कम होता है ,
ना ही मेरा प्यार ।

गुस्सा क्यों करते हो बात-बात पर तुम,
शक ज्यादा करते हो या प्यार ?

तेरा ये रूठ जाना क्यों..
फिर मुझे तडपना क्यों..
तुम तो चले गए थे
मुझे छोड़कर
फिर तुम्हारा लौट आना क्यों

gussa wali shayari

देखों इस अजीब तरह से
भी इश्क़ हमसें निभाती है वो,
हमी पे गुस्सा कर फ़िर कंधे
पर सर रख सो जाती है वो।

मुझे तुम इस कदर भा चुके हो,
की मेरे दिल के बहुत करीब आ चुके हो,
तुमने मुझे नही छोड़ा,
बल्कि, मेरी रूह से दूर जा चुके हो…

इतना गुस्सा करोगे जो
हमसे तो और दिल में बस जाऊंगा ,
तुम्हारा ही हूँ मै जब चाहोगे तुम्हारे पास आ जाऊंगा ।

बेवजह किसी पर गुस्सा ना करना ऐ दोस्त,
सुना है अक्सर रिश्ते बिखर जाया करते हैं।

हम खुल के जिंदगी जिया करो…
हसी के घूंट पिया करो,
दिल रोने सा लगता है,
तुम यूँ ग़ुस्सा न किया करो

मोहब्बत में गुस्सा वही करता है ,
जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है ।

मुझे तुम्हारा किस्सा पसंद है,
इस किससे में मेरा हिस्सा पसंद है,
ये जो तुम चेहरा लाल कर देखती हो मुझे,
खुदा कसम ! मुझे ये तुम्हारा गुस्सा पसंद है।

मै मुस्कुरा कर अपनी किस्मत
पर सारा गुस्सा उतार देता हूँ ।

किस बात पर गुस्सा है,
ये पूछने वाला हो तो,
मुस्कान क़भी नहीं जाती।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो
तुम मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम ।

गुस्से का कोई इलाज नहीं,
चाहे दोस्ती हो या हो प्यार
सब उजाड़ ही देती है।

तुम जब गुस्सा हो जाते हो
तो ऐसा लगता है मनाते
मनाते जिन्दगी गुजारा हूं ।

कैसे कह दें कि उनके कुछ नहीं लगते हम,
उनके गुस्से पर आज भी हमारा ही हक है।

gussa wala shayari

तुम्हारा गुस्सा भी इतना प्यारा है कि
दिल करता है तुम्हे दिन भर तंग करते रहे ।

जिन्हें गुस्सा आता हैं वो लोग सच्चे होते है,
मैंने झूठो को अक्सर मुस्कराते हुए देखा है।

मेरा गुस्सा वही पर खत्म हो जाता है जहाँ ,
प्यार से वो पगली बोलती है “ Sorry बाबा Sorry ”.

रूबरू था कोई शख्स आइने में मुझसे,
गुस्से में मुझे देखकर वो रोने लग गया।

प्यार इतना कि मुझे पाने को हर
वक्त खुदा से इबादत किया करती थी,
और गुस्सा इतना कि मुझसे
लिपटकर मेरी शिकायत किया करती थी।

गुस्सा तो बहुत है
मुझे यूँ छोड़ के जाने का,
उम्मीद भी उतनी है
फ़िर से लौट कर आने की।

गुस्सा कर लो चाहे जितना पर
नफरत मुझसे मत करना ,
क्योंकि गुस्सा करोगे तो मनाऊंगा ,
नफरत किया तो बिगड़ जाऊंगा ।

गुस्से से गया शख्स वापिस आ जायेगा,
खामोशी से गया शख्स वापिस नहीं आएगा।

न तेरी शान कम होती न रूतबा ही घटा होता ,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता ।

नाराजगी उतनी ही जाहिर करो
जितना कसूर है मेरा,
ज्यादा प्यार और गुस्से से रिश्ते
टुटते है।

गुस्सा बहुत चतुर होता है ,
अक्सर कमजोर पर ही निकलता है ।

गुस्से में कभी इतना रायता ना फैलाओ ,
की चाहकर भी उसे सिमेट ना पाओगे ।

खुद की कमियों पर गुस्सा करना सिखिए ,
आपका व्यक्तित्व निखरता चला जायेगा ।

कुछ लोग इतने कमाल होते है ,
कि बिन वजह गुस्से से लाल होते है ।

gf gussa shayari

गुस्से और आंधी से
होने वाला नुकसान
इनके थम जाने के बाद
दिखाई पड़ता है !

वैसे तो बहुत अच्छा हूँ मैं
पर सिर्फ गुस्सा न आने तक

बहुत परेशान मेरा दिल आज है
बता मेरे गुस्से का क्या इलाज है !

गलती किसी से हो जाएँ
तो माफ़ किया करो
गुस्सा हद से ज्यादा आएँ
तो डांट लिया करो !

जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है !

मेरे गुस्से पर गुस्सा करने वाले ही मिले मुझे
मनाने वाला तो कोई है ही नही !

गुस्से में जो छोड़ जाये
वो वापस आ सकता है
मुस्कुराकर छोड़कर जाने
वाला कभी वापस नही आता !

अक्सर कामयाबी की बात
वही करता है जो इंसान क्रोध
का लगाम अपने हाथ में रखता है

बेहद गुस्सा करते हो आजकल
नफरत करने लगे हो
या मोहब्बत ज्यादा हो गयी

आपका गुस्सा आपके चरित्र
को परिभाषित करता है ,
देखना ये है की आपको किन
चीजो पर गुस्सा आता है ।

तेरे गुस्से पर मुझे आज
बहुत प्यार आया,
कोई तो है जिसने मुझें
इतने हक़ से धमकाया।

यदि आप सही है तो आपको
गुस्सा करने की जरूरत नही है ,
यदि आप गलत है
तो आपको गुस्सा करने का हक नही है ।

एक पल में खिलखिला कर हँसती है,
एक पल में गुस्से से तिलमिलाती है,
कुछ ज़िन्दगी सी है माशूका मेरी।

गुस्सा आने पर चिल्लाने के
लिए ताकत नही चाहिए ,
परन्तु गुस्से में शांत रहने के
लिए बहुत ताकत चाहिए ।

gussa love shayari

नफ़रत भी नहीं है,
गुस्सा भी नहीं हूं,
पर तेरी ज़िन्दगी का अब
हिस्सा भी नहीं हूं।

जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है ,
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है ।

कहने को तो अनेक शिकायतें थी उनसे,
वो ज़रा सा पास क्या आए,
सारा गुस्सा मोम सा पिघल गया।

गुस्सा मे कभी गलत मत बोलो ,
मूड तो ठीक हो जाता है ,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती ।

लड़ते बहुत है,
गुस्सा भी बहुत है,
मगर गुस्सा बाहर से है,
मोहब्बत अंदर से है।

गुस्सा ज्यादा आता है
तो कोई बात नही ,
बस उस गुस्से को सही दिशा दो ।

ज़िन्दगी को कुछ ऐसे जीना है,
धोखा खाना और गुस्सा पीना है।

गुस्से में किया हुआ सीधा
बात भी कई बार लोगो को
उल्टी बात ही लगती है ।

मासूम-सी आँखों में मासूम-सा
अब कुछ न रहा,
रहने को गुस्सा और दर्द तो रहा,
बस भरोसा ही न रहा।

गुस्से में अक्सर लोग
कड़वा सच बोल ही देते है ।

तुम्हारे चेहरे पर गुस्सा देख कर ना जाने क्यूँ,
तुम पर और भी प्यार आता हैं।

मै बदला नही ,
आजकल बस अंदाज सही है ,
खामोश रहता हूँ पर गुस्से का मिजाज वही है ।

वैसे तो बहुत अच्छा हूं मै ,
सिर्फ गुस्सा ना आने तक ।

किस बात पर गुस्सा है ये पूछने वाला हो तो,
मुस्कान कभी नही जाती।

दूसरो पर गुस्सा करना चोट के समान है,
खुद पर गुस्सा करना खुद को तराशने के समान है।

gussa shayari hindi

आपके प्यार की कद्र कोई पराया भी करेगा,
लेकिन आपके गुस्से की कद्र केवल अपने ही करेंगे।

मेरे गुस्से का तेवर झेल नही पाओगे,
प्यार का खेल, तुम खेल नही पाओगे।

कभी-कभी खुद पर ही गुस्सा आ जाता है,
कि मुझे इतना गुस्सा क्यो आता है।

ना जाने क्यूं नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नही मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,
हमारी आदत छूट गई मनाने की।

जब-जब इंसान को गुस्सा आता है,
तब-तब आपकी कमजोरी का एहसास दिलाता है।

ना तो तेरी शान कम होती ना रूतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता।

गुस्से और आंधी से होने का नुकसान,
इनके थम जाने के बाद नजर आता है।

वैसे तो बहुत अच्छा हूं मै,
सिर्फ गुस्सा ना आने तक।

गुस्सा कर लो चाहे जितना,
पर नफरत मुझसे मत करना,
क्योंकि गुस्सा करोगे तो मनाऊंगा,
नफरत किया तो बिगड़ जाऊंगा।

दिमाग से पैदल है वो, मगर दिल की साफ,
प्यार से तू बोलती है, और गुस्से में आप।

अक्सर कामयाबी की बात वही करता है,
जो इंसान क्रोध का लगाम अपने हाथ में रखता है।

गुस्से में कभी इतना रायता ना फैलाओ,
की चाहकर भी उसे सिमेट ना पाओगे।

इतना गुस्सा करोगे जो हमसे,
तो और दिल में बस जाऊंगा,
तुम्हारा ही हूँ मै जब चाहोगे,
तुम्हारे पास आ जाऊंगा।

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है।

love gussa shayari

ऐसा नही की मुझे गुस्सा नही आता,
बल्कि उस गुस्से से भी कही ज्यादा,
प्यार करते है तुमसे।

कोरे कागज पर तेरी, इक तस्वीर बनाई है,
मैने गुस्से में आकर उसमें, आग लगाई है।

मुझमे यही खराबी है,
मेरे गुस्से की लत नवाबी है।

खुद की कमियों पर गुस्सा करना सिखिए,
आपका व्यक्तित्व निखरता चला जायेगा।

जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है,
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है।

उनका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्यूंकि ना ही उनका गुस्सा कम होता है,
ना ही मेरा प्यार।

गुस्सा ज्यादा आता है तो कोई बात नही,
बस उस गुस्से को सही दिशा दो।

हंसी के पीछे का दर्द और गुस्से के पीछे का प्यार,
हर किसी को नजर नही आता है।

कुछ लोग इतने कमाल होते है,
कि बिन वजह गुस्से से लाल होते है।

मै बदला नही, आजकल बस अंदाज सही है,
खामोश रहता हूँ पर गुस्से का मिजाज वही है।

ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नजरे चुराते हो दिल बेकरार करते हो,
लाख छुपाओ दुनिया से मुझे खबर है,
तुम मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।

उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है,
वो मुझसे नाराज़ हो तो गुस्सा सबको दिखाती है

जब कोई गुस्से में आपके सामने बात करे,
तो उसे खामोशी के साथ गौर से सुने,
क्योकि इंसान अक्सर गुस्से में,
बहुत कड़वा बोल देता है।

ना जाने क्यूँ नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,
हमारी आदत छूट गई मनाने की।

bewajah gussa shayari

गुस्से के कुछ अलग
स्वभाव है मिनटो मे यह
सबके भाव बदल देता है !

अपनो के लिए चिंता हृदय
मे होती है शब्दो मे नही
और अपनी के लिए गुस्सा
शब्दो मे होता है हृदय में नही !

नफ़रत भी नही है और गुस्सा
भी नही है पर हा सुन अब मे
तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा भी नही हू !

बेवजह इंसान गुस्सा तब होता है
जब समस्या का उसके पास
हल नहीं होता है !

एक दुसरे से गुस्सा होने पर भी
एक दुसरे का ख्याल रखना
यही तो प्यार है !

मोहब्बत मे शक और गुस्सा वही करता है
जो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है !

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम !

जिसके अंदर क्रोध की
दीमक पलती है उस
इन्सान का विनाश निश्चित है !

कितने मजबूर हैं हम प्यार के
हाथो ना तुझे पाने की औकात
ना तुझे खोने का हौसला !

कौन कहता है कलम में आग नही होती,
जरा गुस्से को कलम से उतार के तो देखो,
आग लगा देगी।

यदि गुस्से के समय आप धैर्य रखते है,
तो आप वीरो जितना शौर्य रखते है।

जो समस्या का हल ढूंढते है,
वो गुस्सा नही करते,
और जो गुस्सा करते है,
वो समस्या का हल नही ढूंढते।

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम।

shayari on gussa

गुस्से में जो छोड़ जाये वो
वापस आ सकता है ,
मुस्कुराकर छोड़कर जाने
वाला कभी वापस नही आता ।

गुस्सा उन बादलों की तरह है,
जो बरसने से पहले बहुत गर्मी करते है,
और आंसू उस बारिश की तरह है,
जो बरसने के बाद बहुत ठंडक देते है।

मोहब्बत में शक और गुस्सा वो ही करता है ,
जो कभी भी तुम्हे खोना नही चाहता ।

हम जानते है मायने रिश्तों के,
इसलिए गुस्सा हम नही हो पाते,
समझ सकते है हम उनकी तकलीफ को,
हमे जो अपना हक्क समजते है।

ऐसा नही की मुझे गुस्सा नही आता ,
बल्कि उस गुस्से से भी कही ज्यादा ,
प्यार करते है तुमसे ।

रिश्तों में मिठास लाने के लिए
कई ज़हर पिये है मैंने भी,
इसलिए लोग पूछते है
अब गुस्सा क्यों नही आता मुझे।

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम ,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम ।

ये जो मेरे गुस्से को भी मुस्कुराहट में बदल देते हो,
बस यही वजह कि तुम दिल को इतना भाते हो।

कभी कभी इंसान गुस्से में ही सही,
कुछ कुछ सच बयान कर ही देता हैं,
वो सच जो वो खुद से भी छिपाता फिरता है

जो आंसू मेरी आंखों में
हो उसकी वजह तू बने
इससे बड़ी सजा क्या होगी
इश्क में एक आशिक के लिए.!!

बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है !

तुमसे शुरू और
तुम पर ही ख़तम
मेरा गुस्सा भी
और प्यार भी !

मीठे का शौक इसलिए भी रखते है
क्योकी ज़िन्दगी की हकीकत
बहुत कड़वी है !

इस दुनिया मे ऐसा कोई भी
व्यक्ति नही जो आपको गुस्सा
दिला सके सब खेल आपके मन का है !

Attitude gussa shayari

जो समस्या का हल ढूंढते है वो क्रोध नही करते है,
और जो क्रोध करते है वो समस्या का हल नहीं ढूंढते है.

जब भी आपको क्रोध या गुस्सा आये,
तो अपने मुंह, हाथ और पैर का प्रयोग न करें.

जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है,
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है.

गलती किसी से हो जाएँ तो माफ़ किया करो,
गुस्सा हद से ज्यादा आएँ तो डांट लिया करो.

बहुत परेशान मेरा दिल आज है,
बता मेरे गुस्से का क्या इलाज है.

वैसे तो बहुत अच्छा हूँ मैं,
पर सिर्फ गुस्सा न आने तक.

गुस्से और आंधी से होने वाला नुकसान,
इनके थम जाने के बाद दिखाई पड़ता है.

अपनों पर उतना ही गुस्सा होना चाहिए,
जितना किसी के सम्मान को ठेस न पहुचायें.

जब कोई गुस्से में आपके सामने बात करें,
तो उसे खामोशी के साथ गौर से सुने
क्योंकि अक्सर गुस्से में इन्सान सच बोल देता है.

जिसके अंदर क्रोध का दीमक पलता है,
उस इन्सान का विनाश निश्चित है.

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम.

मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है,
जो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है.

हम लड़ते बहुत है
लेकिन प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज न हो जाना
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते है.

एक दुसरे से गुस्सा होने पर भी,
एक दुसरे का ख्याल रखना यही तो प्यार है.

गुस्सा शायरी फॉर बॉयफ्रेंड

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है.

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है.

ना तेरी शान कम होती ना रूतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता.

जब इंसान का विनाश नजदीक आता है,
पहले विवेक मर जाता है फिर गुस्सा आता है.

मैं बदला नहीं, आजकल बस अंदाज सही है
ख़ामोश रहता हूँ पर गुस्से का मिजाज वही है.

जब-जब इंसान को गुस्सा आता है,
तब-तब उसकी कमजोरी का एहसास दिलाता है.

कुछ लोग इतने कमाल होते है,
कि बिना वजह गुस्से से लाल होते है.

अक्सर कामयाबी की बात वही करता है,
जो इंसान क्रोध का लगाम अपने हाथ में रखता है

गुस्सा बहुत चतुर होता है,
अक्सर कमजोर पर भी निकलता है.

अगर कोई गुस्सा करता है तो
ये मत समझो कि वो आपसे
नफरत करता है, क्योंकि गुस्सा
सिर्फ वही करता है जो आपकी फिकर करता है

साथ छोड़ना बहुत मुश्किल है,
तेरे से नाता तोड़ना बहुत मुश्किल है…
तू जान इस दिल की,
तुझसे रूठ जाना बहुत मुश्किल है…

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको आप के लिए ये Gussa shayari | 450+ गुस्सा शायरी आप के लिए, पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *