Good Night Sad Shayari – आज हम आप सभी के लिए दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी ले कर हैं
जब भी हमारा breakup होता हैं या दिल टूट जाता हैं तो हमे बहुत दिनो तक नींद नही आती हैं बस हम पूरी रात यही सोचते रहते हैं की ये सब कैसे होगा
ऐसे ही टूटे दिलो के लिए हम गुड नाईट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी ले कर आए हैं ओर उम्मीद करते हैं आप सभी को बहुत पसंद आयेगा
Good Night Sad Shayari
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से ही हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
आप ख्वाबों में हमारा इंतेजार करना,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिराकर रखना।
इस चाँद में अगर आपका चेहरा ना होता,
मेरा कम्बख्त दिल यू मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाइट कहने जरूर आते,
अगर आपका दिल हमसे यू दूर ना होता।
अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं
तो एक बार माफ़ कर देना,
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर,
हमें एक बार दिल से लगा लेना।
आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा,
प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोलकर सोना,
वरना हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा।
न जाने कैसे उस शख्स को यह हुनर आता है,
जब रात होती है वो मेरे ख़्वाबों में उतर आता है,
उसके हर पल के एहसास से बच के जाऊं कहां,
कुछ भी कहु तो लबो पे उसका ही नाम आता है।
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके हो गए,
आँख खुली तो पता चला यह एक सपना है,
आँख बंद की तो फिर से उसी सपने में खो गए।
मेरे ख़्वाबों में आपके ही नज़ारे रहेंगे,
आपके पलकों पर हमेशा चांद सितारे रहेंगे,
चाहे पलट जाए ये पूरी कायनात सारी,
लेकिन हम तो बस आपके ही दीवाने रहेंगे।
तुम चाँद की तरह यूं ही मुस्कुराते रहो,
इन सितारों की तरह यूही जगमगाते रहो,
गुमसुम रहने से रिश्ते में कम हो जाती है मिठास,
इसलिए ख्वाबों में हमसे मिलने आते रहो।
हर दुआ में हम आपको ही मांगते है,
ऐ काश मेरी दुआ कभी तो कबूल हो जाए,
रात में ख्वाब में देखूं आपको और,
सुबह आप हमारी जिंदगी में शामिल हो जाए।
good night shayari sad
रात पूरी गुजार दूँ तुझसे गुफ्तगू करके,
तू एकबार कह तो दे तेरे बिना नींद नहीं आती.
मौजूद थी उदासी अभी पिछले रात की,
बहला था दिल जरा सा की फिर रात हो गयी.
क्यों मेरी तरह रातों को रहता है परेशान,
ए चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है.
आप हमें याद करो चाहे ना करो पर हमारी
आदत है आपको याद करके सोने की दिल से प्यार से.
पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है…
पता नहीं कितना नाराज़ है वो मुझसे,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती.
रोती रही मै रात भर पर फैसला न कर सकी,
तू याद आ रहा या मैं याद कर रही।
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी,
देखना ये है चरागों का सफर कितना है।
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती |
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती।
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पूरे कायनात को खुश रखने वाले वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे.
अब तो चिराग बुझा दीजिये,
एक हसी ख्वाब देख रहा है राह तुम्हारी
इसलिए भी रात को घर से निकल आता हूँ मैं,
सर्दियों के चाँद को अहसास इ तन्हाई न हो।
कल रात हमने अपने सारे दुःख दीवार पे लिख दिए,
फिर हम सोते रहे और दीवर रोटी रही।
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
की नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
काश उसे चाहने का अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से,
फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता।
good night sad shayari in hindi
इस दिल की किताब में सिर्फ उनका गुलाब था,
मेरी रात की नींद में सिर्फ उनका ही ख्वाब था,
करते हो कितना प्यार जब हमने ये पूछा उनसे,
हम मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये उनका जवाब था।
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये,
अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताये की कितना दिल टूटा है हमारा,
अब तो हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये।
दर्द को अब दर्द होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद रोने लगा है।
हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी होगी,
ना जाने की कौन सी मुलाकात आखिरी होगी,
जब तब ज़िंदगी है सबको याद कर लेता हूं,
फिर क्या पता ज़िंदगी में कौन सी रात आखिरी होगी।
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
की हर रात में सताने लगे उसकी याद।
ये जो रात चांदनी बनकर आगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाए,
जिस तरह आपकी याद हमे सता रही है,
काश हमारी यादे भी आपको सताए।
जब दिल में किसी के लिए प्यार होता है,
उनसे बात करने को दिल बेताब होता है,
उनके ही ख्यालो में बस खोए रहते है,
पता नही चलता कब दिन और कब रात होती है।
देखो रात फिर आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात फिर आ गयी।
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी।
रात आपकी प्यारी कुछ इस तरह हो जाए,
आपको हर रात एक खूबसूरत ख्वाब आ जाए,
ओर हम आए हर रात ख्वाब में आपके ओर
ख्वाब में आ कर बस अपके ही हो जाए।
good night sad shayari 2 line
नींद उड़ा कर मेरी कहते हैं वो कि सो जाओ कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे..।।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे हैं वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये।
मैं उस रात के बाद कभी उठा ही नही
जिस रात तुमने कहा था सुबह होते ही मुझे भूल जाना।
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन हैं ये सोचने में रात गुज़र जाती हैं..।।।।
रात भर चलती रही उँगलियाँ मोबाईल पर,
किताब सीने पर रखकर सोये हुए एक जमाना हो गया।
अगर इन आँसुओ की कुछ कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों में बिकता।
धडकनो अब शोर ना करो गम की ऱात हैं,
चले जायेंगे इस दुनिया से बस कुछ दिन की बात हैं।
तुमने भी हमें बस एक दिए की तरह समझा था,
रात गहरी हुई तो जला दिया सुबह हुई तो बुझा दिया।
हमने तो सोचा था की अश्कों की किश्तें चुक गयी,
मगर कल रात एक तस्वीर ने फिर से तकाज़ा कर दिया।
ये रात उसका इंतज़ार और नींद का बोझ,
अगर मैं मोहब्बत ना करता तो कब का सो चुका होता।
कभी खुल कर हुआ करती थी वो दिन रात बातें,
अब हुआ क्या जो मेरी हर चीज खराब तुझे लगने लगी।
दम घुटता हैं अक्सर, वहाँ मोहब्बत का,
रिश्ते जहाँ रोज़, करवट बदल कर सोते हैं।
रोज़ ढलता हुआ सूरज यह कहता हैं मुझे,
आज उसको बेवफा हुए एक और दिन हो गया।
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया,
हम बरसो से जल रहे हैं कोई ख़िताब तो दे दे।
इसी क़र्ज़ को अदा करने के वास्ते हम सारी रात नहीं सोते
की शायद कोई जाग रहा हो इस दुनिया में मेरे लिए..।।
sad shayari good night
तेरी याद में डूबे रहे हम,
सारी रात खुद से रूठे रहे हम,
देखा सब ने हमें मुस्कुराते हुए,
पर अंदर अंदर ही से टूटते रहे हम.
रात को मेरा नाम ले के सोया करो,
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो,
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो.
ऐसा लगता हैं कुछ होने जा रहा हैं,
कोई मीठे सपनो में सोने जा रहा हैं
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं
रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आपको याद किये बिना सोते नहीं हम।
सितारे चाहते हैं की रात आये,
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं मुझ में,
हम क्या करें की आपको हमारी याद आये।
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज भी उनकी याद मुझे बहुत सताती है।
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
बिना मैसेज किए मेरा दिल बोर हो रहा है,
इस दिल में कुछ हल्का सा शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा कोई खास,
मुझे गुड नाइट किए बिना ही सो रहा है।
रात एक ख़्वाब को, हक़ीकत होते देखा,
तुम्हें सोचा, तुम्हें देखा, तुम्हें चाहा, तुम्हें पाया।
उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ
उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे हटाते रहे..।।
sad good night shayari in hindi
यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती
देखा फिर रात आ गई
गुड नाईट कहने की बात आ गई
हम बैठे थे सितारों के पनाह में
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई
रात की तन्हाई में अकेले थे हम
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम
यूँ खली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है
सोते है वो लोग भी नहीं जिन के लिए कोई जाग रहा हो
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी
की हर रात में भी याद आये उसकी याद
रात को जब चाँद सि तारेचमकतेहैं,
हम हरदम आपकी याद मेंतड़पतेहैं,
आप तो चलेजातेहो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसेमि लनेको तरसतेहैं।
चाँद की चाँदनी सेएक पालकी बनायी है,
येपालकी हम नेतारों सेसजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरेही चलना,
मेरेदोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
रातों को नींद आना आसान बात नहीं है
उसके लि ए परूा दि न ईमानदार रहना पड़ता है
जसै चाँद का काम हैरात मेंरौशनी देना
तारों का काम हैसारी रात चमकतेरहना
दि ल का काम हैअपनों की याद मेंधड़कतेरहना
हमारा काम हैआपकी सलामती की दआु करते रहना
हर सपना कुछ पानेसेपरूा नहीं होता
कोई कि सी के बि न अधरूा नहीं होता
जो चाँद रौशन करता हैरात भर सब को
कि सी रात वो भी तो परूा नहीं होता
जब दसु रो को बदलना मश्किुश्कि ल होता है
तब खदु मेंबदलाव करना ही अच्छा है
जिन लोगो के पास उम्मीद रखती है
ऐसेलोग लाख बार हारनेके बाद भी कभी नही हारते
good night shayari sad sms
ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
आपके बिना एक जीवन की कल्पना करना असंभव है,
आप मुझे पूरा कर देते है और में चाहती हु
कि आप जान ले कि आप मेरे लिए सब कुछ मतलब है !!
चाँद है और चांदनी रात है होती सितारों से तेरी बात है
होती है हमारी बात प्यारी इस लिए क्यूंकि
तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है
रात किया हुई रौशनी को भूल गए
चन्द किया निकला सूरज को भोल गए
मन कुछ देर हमने sms नहीं किया आपको
तो किया आपको हम याद करना भोल गए
हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की
पता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो
अपना हम सफ़र बनालो मुझे तेरा ही साया हूँ अपना लो मुझे
ये रात का सफ़र और भी हसीं हो जायेगा
तो आ जा मेरे सपनो में या बुला लो मुझे
LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Good Night Sad Shayari | 350+ गुड नाइट सद शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके