good morning sad Shayari

ये good morning sad Shayari | 500+ गुड मॉर्निंग सद शायरी

good morning sad Shayari – दोस्तो आप सभी के लिए latest good morning sad shayari ले कर आए हैं

जब दिल टूट जाता हैं तो, ना morning good होती हैं ओर ना तो night good होती हैं ओर बस sad सी feeling रहती हैं दिल मे

तो इसलिए आज हम टूटे दिल वालों के लिए good morning sad shayari लेकर आए है

Good Night Sad Shayari | 350+ गुड नाइट सद शायरीsad shayari for boys |latest 600+ सद शायरी लड़को के लिए
sad shayari for girls | 500+ सद शायरी गर्ल्स के लिएआप के लिए barish sad shayari | 350+ बारिश सद शायरी

good morning sad Shayari

इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।

अच्छी सूरत से ज़्यादा मायने रखता
है आपका अच्छा स्वभाव, सूरत तो
उम्र के हिसाब से बदल जाएगी लेकिन
अच्छा स्वभाव जीवन भर आपका साथ देगा।

ख़ुद को इतना कमज़ोर मत होने दो की
तुम्हें किसी के एहसान की ज़रूरत हो।

आप जैसे हो वैसे ही रहो क्योंकि
original की क़ीमत duplicate
से हमेशा ज्यादा रहती हैं..!

लक्ष्य निर्धारित करने से पहले
अच्छे से सोचो और लक्ष्य निर्धारण
होने के बाद बार-बार मत सोचो उसके
बाद या तो हद कर दो या रद्द कर दो..।

किसी व्यक्ति की
कोई बात बुरी लगे,
तो दो तरह से सोचों,

यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है
तो बात को भूल जाओ,

और अगर बात महत्वपूर्ण है,
तो व्यक्ति को भूल जाओ ।।

तब तक लड़ना मत छोड़ो
जब तक अपनी तय की हुई जगह
पर पहुंच ना जाओ ।

हर कामियाब व्यक्ति की शुरुवात,
हमेशा ZERO से ही होती हैं !

अपनी छोटी छोटी बाधाओ को पार
करना चाहिए क्योंकि इंसान पहाड़ से
नहीं छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है।

संभल के रहो ऐसे लोगो से
जिनके दिल में भी दिमाग होता है।

जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए
खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।

अगर बाज़ की तरह उड़ना है..
तो कबूतरों का साथ छोड़ना पड़ेगा.!!

जब आप खुद को तराश्ते है
तब दुनिया आपको तलाशती है।

सही दिशा और सही समय का ज्ञान
ना हो तो उगता सूरज भी
डूबता हुआ दिखता है ।

फोकस ऐसा रखो की आपके
और आपके काम के बीच
कोई ना आ सके।

आज की दुनिया में सफल वही है
और जिंदा वही है जो लगातार कुछ
न कुछ सीख रहा है!

आज भी हमें हारी हुई बाजी
खेलना पसंद हैं
क्योंकि हम तकदीर से ज्यादा
खुद पर भरोसा करते हैं !

sad good morning shayari

सुबह शाम बसा रखी है आँखों में सूरत इसकी
मैं इसके दिल मैं बस जाओ ये हुनर क्यू नहीं आता

हो गई हो भूल तो दिल से माफ़ कर देना
सुना है सुने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती

दोस्ती मोहब्बत का फूल है संभल कर रखना
टूटे ना दिल किसी का बस इतना ख्याल रखना

परिवर्तन और संघर्ष से
डरने वाला व्यक्ति कभी भी बड़ी
उपलब्धि हासिल नहीं कर पाता।

हालात गरीब हो तो चलेगा लेकिन
सोच भिखारी नहीं होनी चाहिए।

सोच बड़ी रखो कामयाबी के रास्ते
अपने आप खुल जाएंगे।

सुंदरता सस्ती है लेकिन चरित्र महंगा है
घडी सस्ती है लेकिन वक्त महंगा है।

सफलता पाने के लिए जेब में
गांधी हो या ना हो लेकिन दिल में
आंधी जरूर होनी चाहिए ।

Life में कुछ बड़ा करना है तो
अपने अंदर के Talent को पहचानो
और खुद पर पूरा Confidence रखो…!

कभी अकेला चलना पड़े
तो डरना मत क्योंकि
शमशान, शिखर और सिहसन
पर आदमी अकेला ही होता है।

यदि आप हारने से डरते नहीं हैं,
तो कोई भी आपको हरा नहीं सकता है!

आपको तब तक जीतने से
कोई नहीं रोक सकता जब तक
आप रुकने को तैयार न हो…।

देखा हुआ सपना तब तक सपना ही
रह जाता है, जब तक उसे पूरा करने के
लिये मेहनत ना की जाये ।

कोशिश हमेशा जारी रखो
क्योकि तकदीर बदले या न बदले
पर वक्त जरूर बदलता है।

रुतबा युही बरकरार रहेगा भले ही
उजाड़ने वाले दिन रात एक कर दे ।

शुरुआत करने से कभी पीछे
मत हटो क्योंकि छोटा दिखने की
शर्म लोगों को कभी बड़ा नहीं बनने देती,
जो भी आज बड़ा है वो किसी दिन छोटा था।

महानता वह नहीं होती
कि आप गिर गए और उठे ही ना
महानता उसे कहते हैं
जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं।

sad shayari good morning

चांदनी रात की जैसी हो बात,
सुबह की किरणों में हो खुशबुओं की बरसात
दुआ है दिल से खुशियां से भरी हो रात
सुबह की किरणों से हो तुम्हारी शुरुआत

जब सुबह की रौशनी निकलती है,
तब इस दिल में एक बेचैनी बढ़ती है,
हर दिन वो गुजरे हुए पल याद आता है,
बीत गया था जो उसकी पहली मुलाकात,

रोशनी से भरी हो सुगंधित हो तुम्हारी
सुगधित फूलों को महक हो
सुबह की किरणे खुशियां दें आपको
नया दिन के नया उमंग दे आपको

चांदनी रात के चांदनी से
सुबह सूरज की किरणों से
हो जाए जिंदगी रोशन तुम्हारी
ज़माने की सारी खुशियां रहनुमा तुम्हारी

दिल से निकला दुआ है आज की सूरज
आपकी हर ख्वाहिश पूरा हो जाए
खुशियों से भरी रहे ये जिंदगी तुम्हारी
और सारी दुनियां रहे दीवानगी तुम्हारी

सूरज की पहली किरणों से
मेरे दोस्त की आवाज आई
क्या खयाल आपका
क्या कोई नया खुशियां ढूंढ लाई

नई सुबह की नई किरण
दिल को छू जाती है
देखा जो आज रंगते बाहर की
कुछ दोस्त की सूरत याद अगायी

सुबह की किरणे भी
क्या नई बहार लाई है
खरे हुए बालकनी में तो
मेरे यार की सूरत चमक गए

सूरज की किरणों की बाहर
भी क्या रंग लाया है
देखा उसे तो लगा जैसे
मेरे यार सूरत नज़र आ गई हो

सबेरा जब हुआ है तो
दिल में एक नई सकूं मिल गई,
कभी ये पूछा है के क्यूं जलता हूं मैं
किस के प्यार ने हमें जला के गई,

मेरी मोहब्बत भी अजीब था
खुद की खुशी के लिए हमें जलता छोड़ गया

सुकून तुम्हे मिला है
दिल मेरा जलता है
सुबह की किरणे भी
वफाओं का सताया हुआ है

आए चांद क्यूं हमसे दूर रहती है
क्या मेरी वफाओं का तुम्हे आज भी
यकीन नही है

good morning sad shayari in hindi

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।

सुबह-सुबह सूरज का हो साथ,
चहचहाते पक्षियों की हो आवाज,
हाथों में चाय का कप और यादों में हो कोई ख़ास,
रब से दुआ है यही मेरी की
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद बस हो आप।

भरोसा रख हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते।

फूलों की शुरुआत काली से होती है
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और
अपनों की शुरुआत आप को याद करने से होती है

तेरे गम को मैं अपनी रोह मैं उतार लूँ
ज़िन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह
तमाम उमर बस एक मुलाकात मैं जुगार लूँ

एक हसीं पल की ज़रूरत है हमें बीतें हुवे फूल की ज़रूरत है हमें
सारा जमाना रूठ गया हमसे
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमें

ये सुबह नरमी हवा भी मेरे यार जैसे है
सुबह निकलते है तो नरमी दिखाता है
और दुपहर होते ही हम पे टूट पार्टी है

मोहब्बत में डूबता सूरज भी
आज सुबह गुड मॉर्निंग कहते जा रहा है

सुबह की किरणे बोली हमसे,
उठकर देखो कितना हसीन नजारा है,
मैने कहा रुक पहले मेरी जान को देख लूं,
फिर देखना किनारा कहां है

सुबह का उजाला हमेशा तेरा साथ हो
हर पल हर दिन तुम्हारे लिए खास हो
दुआ है रब से सारी खुशियां तेरे साथ हो
तुम हस्ते मुसखुराते हुए हमेशा मेरे पास रहो

सूरज की किरणों के साथ
अपनो के पयारी सी बात के साथ
हस्ते मुस्कुराते हो जाए जो तुम्हारा सवेरा
ज़िंदगी में फिर गम न आए दुबारा,

good morning shayari sad

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस से भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए है,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाए है।

अरे जनाब ज़रा मुस्कुरावो क्या ग़म है,
टेंशन किसकी ज़िंदगी में कम है,
अच्छा बुरा तो बस हमारा एक भ्रम है,
जिंदगी का दूसरा नाम ही
कभी खुशी कभी गम है।

ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितना सुंदर आज आपका पल हैं
उससे भी ज्यादा आने वाला कल हो।

दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

अरे जनाब ज़रा मुस्कुरावो क्या ग़म है,
टेंशन किसकी ज़िंदगी में कम है,
अच्छा बुरा तो बस हमारा एक भ्रम है,
जिंदगी का दूसरा नाम ही
कभी खुशी कभी गम है।

सुबह-सुबह सूरज का हो साथ,
चहचहाते पक्षियों की हो आवाज,
हाथों में चाय का कप और यादों में हो कोई ख़ास,
रब से दुआ है यही मेरी की
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद बस हो आप।

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।

दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

good morning love sad shayari in hindi

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।

गुस्सा बहुत ही चतुर होता है,
अक्सर अपने से कमज़ोर व्यक्ति पर ही निकलता है।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

मुशीबत सबपे आती है,
कोई बिखर जाता है कोई निखर जाता है।

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।

खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है।

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है।

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता है,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

हम अगर किसी चीज़ की कल्पना कर सकते है,
तो उसे साकार भी कर सकते है।

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं।

दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी

चमकाते सितारों को अलविदा कहने
और सुबह के सूरज को नमस्कार करने
का समय आ गया है। सिर्फ झूठ मुस्कुराओ
और अपने दिन का आनंद लो।

आपके मीठे-मीठे वादों की गोलियां
खाकर सोए थे कल रात
कब सुबह से फिर रात हो गई, पता नहीं

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको आप के लिए ये good morning sad Shayari | 500+ गुड मॉर्निंग सद शायरी, पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *