Dard zindagi sad shayari

आप के लिए Dard zindagi sad shayari | 200+ जिंदगी दर्द भरी शायरी

Zindagi dard sad shayari – आप सभी के लिए 200+ से भी ज्यादा dard zindagi sad shayari लेकर आए हैं।

दोस्तो जैसा की आप जानते हैं की जिंदगी बहुत दर्द देती है| यहा हर कोई न कोई अपनी जिंदगी से परेशान है।

ऐसी ही दर्द भरी जिंदगी के लिए dard zindagi sad shayari आप के लिए।

life depression sad shayari | 350+ डिप्रेशन शायरीzindagi sad shayari | 350+ ज़िंदगी की sad शायरी
Sad Radha Krishna Shayari [latest 2023]birthday sad Shayari | 250+ बर्थड़े sad शायरी

dard zindagi sad shayari

उस रब की मेहर से
मुस्कान हमेशा रहने लगी है
तुम्हे कोई गम नहीं
ये दुनिया मुझसे कहने लगी है

इस दुनिया में रहकर
अगर दुनिया को ही सहारा बनाओगे,
ज़िन्दगी निकल जाएगी तुम्हारी
मगर कभी खुद से खड़े ना हो पाओगे।

समझाने से समझते नहीं है
ये लोग बस उसे ही सच मानते
जो बस इनके लिए सही है

खुद पर बस इतनी मेहरबानी करना
चाहे सब हार जाओ
मगर कभी हिम्मत मत हारना।

जबसे अपने में मस्त रहता हूँ ,
तक़लीफो से मिल ही नहीं पाता हूँ।

जब-जब मंज़िले मुझे पुकारती है ,
मैं रास्तों की तरफ और तेजी से दौड़ने लगता हूँ

अब और इस ज़िंदगी में कुछ ना चाहना है ,
तमन्ना ये है बस कि उस रब को पाना है।

जितनी उमीदें आपकी लोगों से कम रहेंगी ,
उतनी ही सलामत आपकी खुशिया रहेंगी।

जीते जी हंसकर जीने नही देते लोग
ये फरेबी जमाना तो
मरने के बाद ही हमदर्दी दिखाता है.!!

इस जमाने में खुद की
मर्जी से जीने के लिए भी
ना जाने कितने लोगो
को अर्जी देनी पड़ती है.!!

देती तो बहुत कुछ है जनाब जिंदगी पर
ख्वाहिश हमेशा उसकी रहती है
जो हमें मिलता नही है.!!

जिसने चुनौतियों को
अपना दोस्त बना लिया
उसने ही लाइफ को
आसान बना लिया.

जिंदगी रोज इंसान को
जीने का नया चैलेंज देती है
इसी से इंसान की
तरक्की निश्चित होती है..!

जिंदगी जीनी है तो हर
हाल में चलना सीख लो
खुशी हो या गम हर माहौल
में रहना सीख लो.

हंसते हुए जिंदगी को जीना
हमने वक्त से सीखा है
गमो में अपनो को साथ देते देखा है..!

जिंदगी बड़ी ही हसीन है दोस्तो
बस जीने के सिद्धांत को बदलो.

खुश रहने से ही जिंदगी साकार है
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है..!

dard zindagi sad shayari

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है
जिसमें न तो आज और न ही कल है
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है

जिंदगी रोज़ कोई ताज़ा सफ़र मागती है,
और बेचारी थकान शाम को घर मागती है…

कोई ताल्लुख़ ही ना रहे ,जबकि सबब बाकी हो
क्या मै अब भी जिन्दा हु ,क्या तुम अब भी बाकी हो..

क्या सितम है के अब तेरी सूरत,गौर करने पे याद आती है
कौन इस घर की देखभाल करे,रोज़ एक चीज़ टूट जाती है। …

के तुझसे मै कैसे मिलु ,कैसे निभाऊं रिश्ता
दुश्मनी भी तो बहरहाल हुनर मागती है..

शोहरत की भूख हमको कहा ले के आ गयी
हम मोहतरम भी हुये तो किरदार बेच कर। …
वो शख़्स सूरमा है मगर बाप भी तो है
रोटी खरीद लाया है तलवार बेच कर। ..

शाम सूरज को ढलना सिखाती है
शमा परवाने को जलना सिखाती है
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ
मगर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है। ..

कोई जलाता नहीं चिराग़ सलीक़े से
मगर सभी को शिक़ायत हवा से होती है। .

कुछ लोगो को लगता है ,उनकी चालाकियाँ मुझे समज नहीं आती
मै बड़ी ख़ामोशी से देखता हूँ ,उन्हें अपनी नज़रो से गिरते हुए। ..

करनी है ख़ुदा से ये दुआ , की तेरी मोहब्बत के सिवा बन्दगी ना मिले
जिन्दगी में सिर्फ तू मिले ,या फिर ये ज़िन्दगी ना मिले। ..

कुछ इस तरह मैंने जिंदगी को आसान कर लिया
किसी से माफ़ी मांग ली ,किसी को माफ़ कर दिया।

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबो को
जो था वो मै रहा नहीं ,जो हूँ वो किसी को पता नहीं। ..

dard zindagi sad shayari in hindi

जब तुम्हारी याद आए और तुम पास ना हो तो में
बता नही सकता मेरे दिल पर क्या गुजरती है

उस रब से दुआ करना दम भी उस दिन निकले
जिस दिन हम तेरे दिल से निकले

समय होते हुए भी समय नही मिला उसे क्या हम
किसी के लिए इतने फालतू हो सकते है

किसी को हमारी वजह से तकलीफ हो रही हो तो
उसकी जिंदगी से दूर चले जाना ही अच्छा है

मोहब्बत पूरी नही हुई तो क्या हुआ
मोहब्बत ने बर्बाद तो पूरी तरह कर दिया

मैंने भी एक सपना देखा था कि मेरी जिंदगी में
भी एक ऐसा व्यक्ति हो जो मुझे मेरी तरह चाहे
लेकिन बाद में पता चला सपने कभी सच नहीं
नही हुआ करते

देखकर यू हमे मुह मोड़ लिया चलो एक तसली
सी तो हुई कि पहचानते तो है हमे

जिंदगी में आना जाना तो लगा रहता है लेकिन
ये जरूरी नही है, जिंदगी भर साथ कोन देता है यह जरूरी है

ये रात भी बीत गयी तुम्हारा इंतेजार करते-करते
मुझे पता है तुम नही आओगी ये तन्हाई जीत
ही जाएगी

कभी-कभी दिल करता है बैठ कर रोता रहू
इतना रोउ की रोता तोता ही मर जाऊ

कभी इंसान नही बदलता
वक़्त बदलता है, रिश्ते बदलते है
नीयते बदलती है, रंग बदलते है
हालात बदलते है, मौसम बदलता है
इंसान थोड़ी बदलता है

छोटी सी गलती पर मत छोड़ो किसी अपने को
क्योकि सालो लग जाते है किसी को अपना बनाने में

किसी और की हो गई ना अब तुम, कभी मेरी
जिंदगी थी तुम, मेरी पहली मोहब्बत थी तुम, मेरी
तो सारी खुशियाँ थी तुम

जब में मर जाउ तो रोना मत बस मेरी कब्र पे
आके मुस्कुरा देना मुझे अच्छा लगेगा ।।

dard zindagi sad shayari in english

Udaas Hoon Par Tujhse Naraz Nahi
Tere Dil Mein Hoon Par Tere Pass Nahi
Waise To Sab Kuch Hain Mere Pass
. Par Tere Jaisa Koi Khas

Jab chalna nahi aata tha
Tab girne nahi dete the log
Jab se sabhala hai kud ko
Kadam kadam par girane ki Sochte hai log

Dil ke dard ko dil torne wale kya jana,
Pyar ki rasmo ke yeh zamane wale kya jane,
Hoti hai kitni taklif kabar ke niche,
Yeh upar se phool charane wale kya jane

Dard ko na dekhiye dard se
Dard ko bhi dard hota hai
Dard ko bhi zaroorat hai pyar ki
Aakhir pyar mein dard hee toh hamdard hota hai

Uski Mohabbat Ka Silsila Bhi Kya Ajeeb Silsila
Tha,
Apna Bhi Nahi Banaya, Aur Kisi Ka Hone Bhi
Nahi Diya

Dil ki khwahish ko naam kya dun
pyar ka use paigam kya dun
Is dil me dard nahi yaaden hai uski
ab yaaden hi mujhe dard de to use ilzam kya dun

Mohabbat ke andaz juda juda se hote hai
Kisi ne toot kr chaha or koi chah kr toot gya

Na Kar Zidd Apni Aukat Mein Reh Ai Nadaan Dil
Wo Bade Log Hain Apne Shaunk Se Yaad Karte Hain

Khushi takdiro me honi chaheia
Tasviro me to har koi Kush nazar aata hai

Aye Yaar Sun Yaari Ter
Mujhe Zindagi Se Bhi Pyari Hai
Jawab Hi Nahi Hamara Kahi Badi Khub
Jodi Hamari Hai

Kitne Dardnak The Wo Manjar
Jab Hum Bichade TheUsne Kahaa
Tha Jeena Bhi NahOr Rona Bhi Nahi.

Tu Khush Rahe To Main Muskuraunga
Kahin Bhi Ho Tu Tujhe Na Bhula Paunga
Mere Gham Ka Tu Dard Na Lena
Ki Iss Dard Mein Bhi Main Sukun Paunga

zindagi dard sad shayari 2023

लौट जाती है दुनिया गम हमारा देख कर
जैसे लौट जाती हैं लहरें किनारा देखकर
तुम कंधा ना देना मेरे जनाज़े को
कहीं फिर से ज़िंदा ना हो जाऊँ तेरा सहारा देखकर।

ना ये महफिल अजीब है, ना ये मंजर अजीब है
जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है
ना डूबने देता है, ना उबरने देता है
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है।

​दर्द से अब हम खेलना सीख गए;​
​हम बेवफाई के साथ जीना सीख गए;​
​ क्या बताएं किस कदर दिल टूटा है मेरा​;​
​मौत से पहले, कफ़न ​ओढ़ कर सोना सीख गए।

ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था
हमारी आदत छूट गयी मनाने की।

​क्या गिला करें उन बातों से​
​क्या शिक़वा करें उन रातों से​​​
​​कहें भला किसकी खता इसे हम​
​​कोई खेल गया फिर से जज़बातों से​

​हो चुके अब तुम किसी के
कभी मेरी ज़िंदगी थे तुम
भूलता है कौन मोहब्बत पहली
मेरी तो सारी ख़ुशी थे तुम।

जिंदगी भर दर्द से जीते रहे
दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे
कई बार सोचा कह दू हाल-ए-दिल उससे
पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे।

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है

दर्द कितना है बता नहीं सकते
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते
आँखों से समझ सको तो समझ लो
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते

वो देता है दर्द बस हमी को
क्या समझेगा वो इन आँखों की नमी को
​चाहने वालों की भीड़ से घिरा है जो हर वक़्त
वो महसूस ​क्या ​करेगा ​बस ​एक हमारी कमी को। ​

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत है
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं
वो हर बार दिल तोड़ता है यह कह कर
मेरी उम्मीदों के दुनियाँ में अभी मुकाम बहुत हैं।

देख कर मेरा नसीब मेरी तक़दीर रोने लगी
लहू के अल्फाज़ देख कर तहरीर रोने लगी
हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई
सूरत को देख कर खुद तस्वीर रोने लगी

वो तो अपने दर्द रो-रो कर सुनाते रहे;
हमारी तन्हाईयों से आँखें चुराते रहे
और हमें बेवफ़ा का नाम मिला
क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे

कौन कहता है नफ़रतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है।

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line

आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया
दिल में था दर्द चेहरा हँसता हुआ पकड़ा गया

जब्त कहता है कि खामोशी से बसर हो जाये
दर्द की जिद है कि दुनिया को खबर हो जाये

अपनी ताकत पर इतना क्या गुरुर करना साहब
चोरी उनके यहाँ भी होती हैं जो ताले बनाते हैं..

Latest sad shayari और images पाने के लिए हमारे Facebook page को LIKE करे. अगर आपको dard zindagi sad shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *