Alone sad shayari in hindi | 240+ feeling alone shayari

Alone sad shayari in hindi – दोस्तो आप भी अकेला feel करते हैं तो ये Alone sad shayari in hindi आप के बहुत काम आने वाली हैं

जैसा की आप सब जानते हैं, की ज़िंदगी मे हम जिससे बहुत प्यार करते है ओर जब वो हमको छोड़ के चला जाता है

तो हम लोग बहुत अकेला महसूस करते है न जाने क्या क्या खयाल आते रहते है

ऐसे मे हम लोग कैसा feel करते हैं आप इन शायरी Alone sad shayari in hindi की मदद से समझ सकते हैं

life depression sad shayaribirthday sad Shayari
Sad Radha Krishna Shayari Dard zindagi sad shayari

Alone sad shayari in hindi

तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं।

इस तन्हाई में भी न जाने क्यों तेरी याद आती है,
जिसे भी देखो सिर्फ तू ही तू नजर आती है..!

तुम क्या जानो हम अपने आप
में कितने अकेले है,पूछो इन
रातो से जो रोज़ कहती है के
खुदा के लिए आज तो सो जाओ.

क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू,
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू..!

मुझे अकेला रोते देख मेरी आँखों के गिरते आँसू ने भी कह दिया,
आज भी बेमिसाल प्यार करते हो तुम उनसे..!

खुश तो बहुत होंगे आप हमे तनहा छोड़ के,
लेकिन जब भी तनहा रहोगे दिल में सिर्फ मुझे पाओगे..!

कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।

अकेले छोड़ चले हो तुम जरा सोच लिया करो
दिल है पीछे बैठा ज़रा मूड के देख लिया करो..!

मुझको मेरे अकेलेपन से अब
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे
खुद से भी मुहब्बत नहीं है.

ज़िंदगी जीते जीते अपनों से मिला मैं,
अपने छोड़ गए मुझे तनहा तो उस दिन खुद से भी मिला मैं..

अकेले रहना भी जरूरी होता है ज़िंदगी में
कुछ लोगो की अच्छाई और बुराई दोनों आंखों से दिखती है..!

लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते जब हम अकेले हो बल्कि,उस
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं.

ज़िंदगी में अकेले हो तो कभी हार मत मानो
, ज़िंदगी में अकेला आदमी कुछ भी कर सकता है..!

सच्ची मोहब्बत कर के आज हम यहाँ अकेले तन्हा बैठे
वो तो चले गए हमें छोड़ के फिर भी उनका इंतज़ार में तनहा बैठे..!

महफिले तो हजारों मिल जाएगी,
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं..

sad alone girl shayari in hindi

गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है,
सही दिशा में अकेले चलें।

देखना अकेले में होगी उनको हमारी कदर,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल लगाने के लिए।

अकेले जीना सीख लिया है मैने अब,
क्या पता कब कौन साथ छोड़ दे इरफान का अब।

बात करो रूठे यारों से सन्नाटे से डर जाते हैं,
इश्क़ अकेला जी सकता है, दोस्त अकेले मर जाते हैं।

हमने तमाम उम्र अकेले सफ़र किया,
हम पर किसी ख़ुदा की इनायत नहीं रही।

मत करना इश्क बहुत झमेले हैं,
हंसते तो साथ है मगर रोते अकेले हैं।

दोस्ती करने वालो की कमी नहीं है दुनिया में,
अकाल तो निभाने वालो का पड़ा है साहब।

अकेला छोड़ दे मुझको,
वरना प्यार हो जाएगा तुझको।

अकेले महसूस करो ख़ुद को तो मुझसे बात करना,
फ़िर भी मन ना लगे तो मुझसे मुलाक़ात करना।

अक्ल आयी थी मशवरा देने,
इश्क़ ने मुस्करा के टाल दिया।

बात करो रूठे यारों से सन्नाटे से डर जाते हैं,
इश्क़ अकेला जी सकता है दोस्त अकेले मर जाते हैं।

किसी की मोहब्बत का अकेले वारिस होना,
बड़े नसीब की बात है।

ए इश्क़ मुझे माफ़ कर,
मैं अपने घर का एक अकेला ज़िम्मेदार हूं।

तूफान तक सह सकते हैं लोग,
अकेले सन्नाटा झेल नहीं पाते।

वो जो सबसे अकेला शख्स है ना,
कभी हर एक को दोस्त बनाने की आदत थी उसे।

सहारे ढूढ़ने की आदत नही हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर।

मैं मुसीबत में अकेला हूँ तो यार हैरत कैसी,
हर कोई डूबती हुई क़श्ती से उतर ही जाता है।

ए वक्त में तुझसे उम्र में बहुत ही छोटा हूँ,
मैं एक जोकर हुआ तो क्या हूआ मैं भी अकेले में रोता हूँ।

अल्फाज मेरे पंसद आने लगे हैं कुछ लोगों को,
मतलब हम अकेले ही बरबाद नहीं हुए हैं मोहब्बत में ।

वफ़ा इख़्तियार है तो अक़्ल का काम न लें,
अग़र इश्क़ है जुनूँ तो शक़्ल का काम न लें।

आईना बता कैसै उनका दिल चुराना है,
आज फिर अकेले मे उनसे मिलने जाना है।

अकेलेपन से इस कदर डर लगता है,
सफ़र ही अब तो हमसफ़र लगता है।

तकलीफ अकेलेपन की नही,
अंदर उपज रहे शोर से होती है।

मुस्कुराने की आदत भी कितनी महंगी पड़ी मुझको,
भुला दिया सबने ये कहकर कि तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो।

ये दिल भी जर्रा जर्रा जल रहा है तेरी यादों की लगाई चिंगारी में,
इतना कुछ होने पर भी अकेली ही गुजार देती हूं रात सारी में।

i am alone sad shayari in hindi

नसीब नसीब की बात है कोई अकेला छोड़ कर भी प्यार पाता है,
और कोई बेपनाह मुहब्बत करके भी अकेला रह जाता है।

तुझसे बिछड़ कर अकेलेपन की हद कर दी,
तेरे बाद जितनी भी मोहब्बतें आई रद कर दी।

अकेलापन कहता है कोई महबूब बनाया जाए,
जिम्मेदारियां कहती हैं वक़्त बर्बाद बहुत होगा।

अकेलापन कहता है कोई महबूब बनाया जाए,
जिम्मेदारियां कहती हैं वक़्त बर्बाद बहुत होगा।

मैंने अकेलापन चुना नहीं,
केवल स्वीकार किया है।

कभी ज़रूरत पड़े तो याद कर लेना,
अकेलेपन से बेहतर है बात कर लेना।

जब थक जाओ दुनियाँ की महफिलों से तुम,
आवाज देना हम अक्सर अकेले ही रहते हैं।

जो अकेला रहना चाहता उसे अकेला छोड़ दो,
जो आपको जानते ही नहीं उन्हें क्यों जानना चाहते हो।

हर शख्स नज़र आता है अपने हमसफर के साथ,
बस हम ही अकेले खड़े है अपने गुजरे कल के साथ।

महफ़िल में आँख मिलाने से कतराते हैं,
मगर अकेले में हमारी तस्वीर निहारते हैं।

एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है मरना अकेले ही है।

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला,
कि हर वो शख्स अकेला है जो दूसरों पर भरोसा करता है।

अब हमें छोड़कर ये ना पूछो हमारा हाल क्या है,
हम अकेले कल भी कमाल थे आज भी बेमिसाल हैं।

alone boy sad shayari in hindi

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं
हमारी हम अकेले पूरी महफिल
के बराबर है।

तुम क्या जानो हम अपने आप
में कितने अकेले है,पूछो इन
रातो से जो रोज़ कहती है के
खुदा के लिए आज तो सो जाओ.

कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।

मुझको मेरे अकेलेपन से अब
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे
खुद से भी मुहब्बत नहीं है.

लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते जब हम अकेले हो बल्कि,उस
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं.

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना
सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची
हो साथ छोड़ ही जाती है

वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत
रखता है,जो इंसान अकेले चलने की
हिम्मत रखता है।

उनकी कमी खलती है हर पल
सांसे मेरी छूटती है हर पल उनकी
यादें तड़पाती है मुझे हर पल.

तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के
बीच,आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं
सितारों के बीच।

हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन
वक़्त हमसे बेवफाई कर गया कुछ
हमारे नसीब बुरे थे कुछ लोगों हमसे
जी भर गया.

जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है
वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं

अकेले रहने की आदत हमें भी नहीं है
साथ हम भी किसी का चाहते है
मन लिए बताने को ये बात कोई है
नहीं हमारे पास पर हम खुद की
बात खुद से बताते है।

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

feeling alone sad shayari in english

Jaagne Ka Azaab Seh-Seh Kar,
Apne Andar Hi So Gaya Hoon Main

Shayari Akele To Hum Pehle Bhi The
Latest Akelapan Shayari in Hindi

Akele To Hum Pehle Bhi Jee Rahe The,
Kyun Tanha Se Ho Gaye Hain Tere Jane Ke Baad.

Aaj Ek Aur Baras Beet Gaya Uske Bagair,
Jis Ke Hote Huye Hote The Zamane Mere.

Kisi Haalat Mein Bi Tanha Nahi Hone Deti,
Hai Yahi Ek Kharabi Meri Tanhai Ki.

Iss Se Pehle Ki Mujh Ko Sabr Aa Jaye,
Kitna Achha Ho Ki Laut Aao Tum.

Tanhai Shayari, Shahar Ki Tanhai
Hindi Alone Shayari in Two Lines

Kitni Ajeeb Hai Iss Shahar Ki Tanhai Bhi,
Hajaro Log Hain Magar Koi Uss Jaisa Nahi Hai.

Ek Tere Na Hone Se Badal Jata Hai Sab Kuchh,
Kal Dhoop bhi Deewar Par Poori Nahi Utri.

JagMagaate Shahar Ki Ranaaiyon Mein Kya Na Tha,
Dhoondne Nikla Tha Jisko Bas Wohi Chehra Na Tha,
Hum Wahi, Tum Bhi Wahi, Mausam Wahi, Manzar Wahi,
Faasle Barh Jaayenge Itne Maine Kabhi Socha Na Tha.

Ye Bhi Shayad Zindagi Ki Ek Adaa Hai Dosto,
Jisko Koi Mil Gaya Woh Aur Tanha Ho Gaya.

Sahara Lena Hi Padta MujhKo Dariya Ka,
Main Ek Katra Hoon Tanha Toh Bah Nahi Sakta.

Kehnde Ne Hanjuaan Di Jubaan Ni Hundi,
Lafzaan Ch Mohobbat Byan Ni Hundi,
Pyar Mile Tan Usdi Kadar Karo,
Kismat Har Kise Te Meherbaan Ne Hundi.

Woh Humsey Apni Marzi Se Baat Krtey Hai,
Aur Hum Bhi Kitney Pagal Hai Ke Unki Marji Ka Intezar Kartey Hai.

Sau Baar Chaman Mehka Sau Baar Bahaar Aayi,
Duniya Ki Wohi Raunak Dil Ki Wohi Tanhai.

sad alone shayari in English

Waqt Ke Badal Jaane Se Itni Takleef Nahi Hoti Hai,
Jitni Kisi Apne Ke Badal Jaane Se Takleef Hoti Hai.

Kabhi Ghabra Gaya Hoga Dil Tanhayi Mein Unka,
Meri Tasveer Ko Sine Se Laga Kar So Gaye Honge.

Na Shauk Dedaar Ka…. Na Fiqr Judai Ki,
Bade Khush Naseeb Hai Wo Log Jo…. Mohabbat Nahi Karte.

Kya Kahen Bin Tere Ye Zindagi Hai Kaisi,
Dil Ko Jalti Hai Ye Bebasi Kaisi,
Na Keh Paate Hai Na Sahe Paate Hai,
Na Jane Takdeer Mein Likhi Ye Aashiqi Hai Kaisi.

Jhoot Kahun To Bahot Kuch Hai Mere Paas,
Sach Kahu To Kuch NAhi Siwa Tere Mere Paas.

Kaash Tu Samajh Sakti Mohabbat Ke Usoolo Ko,
Kisi Ki Saanson Mein Samakar Usey Tanha Nahi Karte.

Kya Karenge Mehfilo Mein Hum Bata,
Mera Dil Rehta Hai Kaafilo Mein Akela.

Ghar Bana Kar Mere Dil Mein Wo Chodh Gaya Hai,
Na Khud Rehta Hai Na Kisi Or Ko Basne Deta Hai.

Tumhare Bagair Ye Waqt Ye Din Aur Ye Raat,
Gujar To Jaate Hain Magar Gujaare Nahi Jaate.

Mat Poochho Kaise Gujarta Hai Har Pal Tumahre Bina,
Kabhi Milne Ki Hasrat Kabhi Dekhne Ki Tamanna.

Ajeeb Si Betaabi Rehti Hai Tere Bina,
Reh Bhi Lete Hain Aur Raha Bhi Nahi Jata.

Aankho Ne Zarre Zarre Par Sajade Lutaye Hain,
Na Jaane Ja Chhupa Hai Mera Parda-nashin Kahan.

Jab Yaad Tumhari Aati Hai Dil Khun Ke Aansu Rota Hai,
Yeh Dard Denewala Kya Jaane Dil Ka Dard Kaisa Hota Hai.

Meri Tanhai Maar Dalegi De De Kar Taane MujhKo,
Ek Baar Aa Jaao Ise Tum Khamosh Kar Do.

Main Ek Khilona Hu Aur Wo Uss Bachhe Ki Tarah Hai,
Jisse Mujhse Pyaar To Hai Lekin Sirf Khelne Ki Hadd Tak.

alone girl sad shayari in hindi

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था …
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही ,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था …

वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ …

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है … ।।

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही ,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही …
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है ,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही … ।।

मेरी लिखी किताब मेरे हाथो में देकर,
कहने लगे इसे पढा करो ,
मोहब्बत करना सिख जाओगे …

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है ,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है …
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता ,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है …

उसकी आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत सी हो गयी है …
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
बस एक मोहब्बत है,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है …

कैसे गुजरती है मेरी ,
हर एक शाम तुम्हारे बगैर …
अगर तुम देख लेते तो ,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे …

एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल खुवाब बनकर उड़ जाते हो तुम …
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम …

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा …
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया ,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा

sad alone boy shayari 2 line

कल तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।

तन्हाइयो में जो लोग जीते है
वो कभी किसी को अकेला नहीं छोड़ते।

अब वही होगा जो दिल चाहेगा
आगे जो होगा देखा जायेगा

खामोशिया जिसे अच्छी लग जाये ,
वो फिर बोला नहीं करते।

मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा होता।

ढूंढ लिया है खुद मैं ही सुकून
ये ख्वएशे तो खत्म होने से रही।

ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।

आँखें फूटें जो झपकती भी हों,
शब-ए-तन्हाई में कैसा सोना।

मेरी तन्हाइयां करती हैं ​जिन्हें याद सदा,
उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं।

शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमें यूँ ही ठुकराया है।

शायद इसी को कहते हैं मजबूरी-ए-हयात,
रुक सी गयी है उम्र-ए-गुरेजां तेरे बगैर।

कुछ लोग जमाने में ऐसे भी तो होते हैं,
महफिल में तो हंसते हैं तन्हाई में रोते हैं

घर बना कर मेरे दिल में वो छोड़ गया
न खुद रहता है न किसी और को बसने देता है।

ना जाने क्यूँ खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गँवाया है।

अभी ज़िंदा हूँ, लेकिन सोचती रहती हूँ अकेले में,
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लि मैं।

हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे,
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला।

कभी घबरा गया होगा दिल तन्हाई में उनका,
मेरी तस्वीर को सीने से लगा कर सो गए होंगे।

मेरी तन्हाई मार डालेगी दे-दे कर ताने मुझको,
एक बार आ जाओ इसे तुम खामोश कर दो।

आज बहुत रोये हमपुरानी तस्वीर में,
खुद को खुश देख कर।

काश तुझे मेरी जरुरत पड़े मेरी तरह,
और में तुझे नजर अंदाज करू तेरी तरह।

alone sad shayari in 2 line

कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफिलों से
हमें आवाज दे देना, हम अकसर अकेले होते हें

हम अंजुमन में सबकी तरफ देखते रहे,
अपनी तरह से कोई हमें अकेला नहीं मिला.

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए.

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते पर वो तारा नहीं टूटता
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ.

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा
की ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी.

क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो
. कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.

देख कर चेहरा पलट देते हैं अब वो आइना,
मौसम-ए-फुरकत उन्हें सूरत कोई भाती नहीं.

कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी-कभी.

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें.

कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं.

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया.

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता.

नासमज ही रहते तो अच्छा था
उलझने बढ़ गयी हैं, जब से समजदार हुए हैं

प्यार जितना ज्यादा होता है,
उतना ज्यादा प्यार रुलाता भी हैं.

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता रोता है दिल जब वो पास नहीं होता
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता.

अगर कुछ सीखना है तो खामोशी को पढ़ना सीख लो
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है

LATEST IMAGES और SHAYARI पाने के लिए हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE करे. अगर आपको Alone sad shayari in hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें COMMENT BOX में COMMENT करके

Leave a Comment